Wipro ने की 4757 करोड़ में की block deal, जानिये पूरी खबर…

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Wipro Block Deal Update: Private equity Firm premji invest ने शेयर बाजार के अंतिम साप्ताहिक कारोबारी दिन open market में लेनदेन के माध्यम से दिग्गज IT Company Wipro में 1.6 % हिस्सेदारी 4,757 करोड़ रुपये में खरीदी । जो कि एक block deal थी, ये deal महत्वपूर्ण इसलिये भी कहीं जा रही हैं, क्योंकि ये deal ऐसे समय में हुई हैं।जब Wipro Bonus share बांट रही हैं।

गौरतलब हैं कि, अरबपति अजीम प्रेमजी की private equity फर्म ने अपने एक branch prazim trending & investment Company private limited के माध्यम से NSE पर block deal के द्वारा Wipro के शेयरों को खरीदा गया।

आंकड़ों के अनुसार, prazim Trending & investment कंपनी ने बेंगलुरु स्थित विप्रो में 1.62 % हिस्सेदारी के बराबर 8,49,54,128 शेयर खरीदे। शेयरों को 560 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,757.43 करोड़ रुपये हो गया।

Wipro Block Deal Update
Wipro Block Deal Update

Wipro Block Deal Update: Prazim Traders ने बेचे शेयर

Wipro Block Deal Update

अजीम प्रेमजी की prazim Traders ने Wipro के 4.49 करोड़ से अधिक शेयर बेचे, जबकि जैश ट्रेडर्स ने समान कीमत पर कंपनी के 4 करोड़ शेयर बेचे। Prazim और zash .Wipro की 2 Promoter Unit हैं। इसके अलावा तारिक अजीम प्रेमजी ,रिषद अजीम प्रेमजी, अजीम H प्रेमजी, यास्मीन ए प्रेमजी, हशम investment & Trending, अजीम प्रेमजी investने भी इसके शेयरों को खरीदा हैं। बता दें कि NSE पर Wipro rose का शेयर 0.92 % की तेजी के साथ 568.60 रुपये पर बंद हुआ।

Wipro Block Deal Update: कैसे रहे तिमाही नतीजे

Wipro Block Deal Update

Financial year 2024-25 की दूसरी तिमाही में IT Company Wipro का profit 21.2 % बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का प्रॉफिट 2,646.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। इस तिमाही में कंपनी की Operational income 0.95 % घटकर 22,301.6 करोड़ रुपये रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 22,515.9 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा gross revenue 223 करोड़ रु. दर्ज किया गया जो कि तिमाही आधार पर 1.5 % की बढ़त है। लेकिन सालाना आधार पर बात करें तो कंपनी के gross revenue में 1% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा कंपनी का EBIT, 3636 करोड़ रुपए से बढ़कर 3673 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। हालांकि कंपनी का Margin 16.47 % से घटकर 16.5 % दर्ज किया गया । 

Wipro Block Deal Update: Bonus share बांट रही कंपनी

हाल ही में Wipro Board of directors ने 1:1 में bonus share देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। और अब तक कंपनी के पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक equity शेयर पर 2 रुपये अंकित मूल्य वाला एक शेयर दिया जाएगा। बता दें कि BSE में शुक्रवार 8नवम्बर को Wipro के शेयर 1%की तेजी के साथ 578.80 रुपये तक पहुंच गए थे।जो कि शाम कारोबार के अंत में शेयर 568.85 रुपये पर बंद हुआ।

Wipro Block Deal Update: शेयरों के एक साल का हाल

Wipro के शेयरों ने विगत 1 साल में अपने निवेशकों की जेब नोटों से भरी है। पिछले साल 10 नवम्बर 2023 को Wipro का शेयर अपने lowest price 376.90 रु. पर था। और इसके लगभग 9माह बाद यह शेयर 19 जुलाई 2024 को 54% तेजी के साथ 580 रु. के 52 week high price को छू लिया। हालांकि ये गति यही थम गयी ।और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 8 नवम्बर को Wipro का शेयर अपने all time high price से 2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

Wipro

  • Wipro देश की तीसरी सबसे बड़ी IT Company हैं।
  • Wipro की स्थापना 1966 में अज़ीम प्रेमजी ने की थी।
  • जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में हैं।
  • कंपनी Cloud computing, Computer Safety, Digital changes, AI, Robotics, data analytics जैसे I T service अपने ग्राहकों को provide कराती हैं।
  • कंपनी का कारोबार लगभग 167देशों में फैला हुआ हैं।
  • कंपनी का market camp वर्तमान में 2.97 trillion रु. हैं।

Leave a Comment