कुछ दिन पहले की Media Report के अनुसार, कहा गया कि भारत में प्रमुख मोबाइल Retail Chain 1 मई से One Plus Smart Phone, Tablet & Wearables की बिक्री बंद कर सकती हैं

इस पूरे मामले के बीच कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं, कि कंपनी इस मुद्दे को सुलझाने के लिए Retail’s के साथ बातचीत कर समाधान पर काम कर रहा है

यदि ऐसा होता हैं तो एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में 23 Retails Chain के 4,500 Stores प्रभावित हो सकते हैं

 उधर, दक्षिण भारतीय संगठित Retailers Association (ORA) जो देश के लगभग 4300 Offline Retailer’s का प्रतिनिधित्व करता हैं 1 मई से बिक्री बंद करने की घोषणा की है

इस पूरे मामले में ORA के अध्यक्ष श्रीधर T.S.ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान, हमें One Plus Product को बेचने से जुड़ी महत्वपूर्ण बाधाओं का सामना करना पड़ा है, जो अनसुलझी हैं

बता दें कि इससे पहले One Plus ने भारत में अपनी Smart T.V और Monitor की बिक्री को बंद करने का ऐलान किया था