इस बार Zomato ने एक बड़ा कारनामा करते हुये अपना नाम Guinness book record में दर्ज करा लिया हैं।

इस बात की जानकारी खुद CEO दीपेंदर गोयल ने X पर post करके दी हैं

Zomato ने दिसंबर 2023 में देश भर के zomato के delivery partner के लिये एक first aid-responder training program की घोषणा की थी।

उन्होंने post में लिखा हैं कि Zomato ने ही स्थान पर सबसे बड़े प्राथमिक चिकित्सा पाठ का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कंपनी ने यह उपलब्धि 12 जून को मुंबई में 4300 delivery partner के साथ हासिल की हैं।

उन्होंने आगे लिखा - वर्तमान में 30,000 से अधिक Zomato delivery partner अब गंभीर सड़क हादसों या सड़क किनारे आपात स्थितियों के दौरान चिकित्सा सहायता और मदद प्रदान करने के लिए पेशेवर रूप से प्रशिक्षित हैं। 

दिसंबर 2023 में Zomato ने first aid service की शुरुआत की थी।

पिछले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Zomato के संस्थापक दीपेंदर गोयल की प्रशंसा की थी और उनके सफ़र को "प्रेरणादायक" बताया था।

प्रधानमंत्री ने कहा , "आज के भारत में किसी का surname मायने नहीं रखता। जो मायने रखता है वह है कड़ी मेहनत। आपकी यात्रा वास्तव में प्रेरणादायक है, @deepigoyal ! यह अनगिनत युवाओं को अपने startup के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।"