Share Market Trading शेयर बाजार में Trading करने वालों के लिये एक बड़ा बदलाव होने जा रहा हैं। BSE, NSE शेयरों के खरीदने बेचने व उनके भुगतान की व्यवस्था में गुरुवार 28 मार्च को बदलाव कर रहा हैं, stock exchange T+0 settlement system के trial के लिये एक Beta framework पेश करेगा ,जिसमें शुरुआत में इसमें 25 कंपनियों को शामिल किया गया हैं।
Table of Contents
Share Market Trading: What is a T+0 settlement?
T+0 settlement का लक्ष्य उसी दिन ट्रेडों का निपटारा करना है, जिसका अर्थ है कि स्टॉक बेचने वाले को बिक्री के दिन पैसा प्राप्त होगा। वर्तमान में, निपटान T+1 cycle पर होता है, जिसका अर्थ है कि फंड का निपटान व्यापार के अगले दिन तक किया जाता है, इसे चरणबद्ध तरीके से 2021 में पेश किया गया और फिर जनवरी 2023 में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया।
- 3 माह पहले market regulator ने T+0 के लिये consultant paper जारी किया था।
- 12 जनवरी को इस system के लिये लोगों की राय मांगी गयी थी।
- 6 दिन पहले 6 step की Guideline जारी की थी।
Share Market Trading: What is trade settlement?
Trade system शेयर बाजार में किसी लेनदेन के पूरा होने का प्रोसेस है. इसमें खरीदार और सेलर के बीच शेयरों और पैसों का लेन-देन होता है. Trade settlement जितना जल्दी हो, उतनी ही जल्दी निवेशकों को उनके खरीदे गए शेयर और बेचे गए शेयरों से पैसे मिल जाते हैं।
बाजार में शेयरों का सेटलमेंट कैसे होता है?
अभी देश के शेयर बाजार में सभी शेयरों के लिए T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है. यानी आप आज जो शेयर खरीदते हैं, उसके पैसे और शेयर आपके डीमैट अकाउंट में T+1 यानी एक दिन बाद जमा हो जाते हैं. इसी तरह आप यदि कोई शेयर बेचते हैं तो भी उसके पैसे आपको बैंक अकाउंट में T+1 के आधार पर ही मिलते हैं. उदाहरण के लिए यदि कोई निवेशक सोमवार को शेयर खरीदता है तो उसे वे शेयर उसके डीमैट अकाउंट में मंगलवार को शो करेंगे. नया आने वाला सिस्टम T+0 के साथ्ज्ञ मौजूदा T+1 सिस्टम भी चलता रहेगा.
Share Market Trading: T+0 में शेयर जमा कराने लिमिट क्या है?
T+0 में जल्दी शेयर जमा कराने की फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं है. आप सिर्फ ‘ब्लॉक मैकेनिज्म’ के जरिये जल्दी से शेयरों को जमा करा सकते हैं. जमा कराने की टाइम लिमिट की बात करें तो आप यूपीआई (UPI) से पेमेंट करें या नहीं करें, सभी के लिए शेयर जमा कराने की आखिरी समय सीमा कारोबार वाले दिन 1:45 बजे तक है.
Share Market Trading: कौन -कौन से शेयर इस दायरे में आएंगे
बीएसई ने T+0 सेटलमेंट वाले शेयर से जुड़ी एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बजाज ऑटो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमआरएफ, वेदांता, अंबुजा सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अशोक लीलैंड, बीपीसीएल, बिरला सॉफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैबोरेटरीज, इंडियन होटल्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का नाम दिया गया है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एनएमडीसी, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, टाटा कम्युनिकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी T+0 सेटलमेंट के बीटा एडिशन का हिस्सा होंगे।
सभी Investors Eligible, 2 Phase में लागू होगा T+0 System
"जिस दिन आप शेयर बेचेंगे, पैसा भी उसी दिन मिलेगा"
— News24 (@news24tvchannel) March 27, 2024
◆ BSE और NSE शेयरों के खरीदने और बेचने पर उनके भुगतान की व्यवस्था में गुरुवार से बदलाव
◆ अभी शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है#ShareMarket #ShareMarket #BSE pic.twitter.com/QaLUBPAuMI
Share Market Trading: SEBI ने बताया कि सभी Investors T+0 Settlement System के लिये सभी Investor eligible होंगे ये 2 phase में लागू होगा।
Phase 1 – अगर investor trading day पर दोपहर 1.30बजे तक शेयरों को बेचेंगे तो शाम 4.30 बजे तक उनका
Settlement हो जायेगा।
Phase 2 – 3.30 बजे तक किये गये सभी कारोबारों का settlement तुरंत होगा। इसके प्रारंभ होते ही phase -1 discontinued हो जायेगा।
Advantage of T+0 Settlement System
- T+0 Settlement system के माध्यम से investor के account में शेयर बिक्री के दिन ही आ जायेगा, जिसका उपयोग investors द्वारा अन्य कार्यों में किया जा सकेगा।
- शेयर खरीदने पर उसी दिन शेयर Dmart account में Credit हो जायेगा ,जिससे चाहे तो उसी दिन शेयर प्लेज भी कर सकेगें।वर्तमान में अगले दिन शेयर D mart account में credit होते हैं।
- इससे market liquidity बढ़ेगी ,जिससे wetting period का इतंज़ार किये बिना investor other shares को खरीद सकेंगे ,साथ ही कम समय तक के लिये पैसा होने पर भी investors market में invest कर सकेंगे।
Share Market Trading: October 2024 तक शुरू होगा Instant Settlement
इससे पहले SEBI cheif माधुरी पुरी बुच ने कहा था कि हम मार्च 2024 को Trade settlement के समय को कम करके 1 घंटा और October 2024 तक Instant settlement लागू करने की तैयारी कर रहें हैं।
Share Market Trading: 2002 से पहले T +5 settlement system
भारतीय शेयर बाजार में 2002 से पहले तक T+5 settlement system था। SEBI ने 2002 में T+3 settlement को लागू किया। जनवरी 2023 में T+1 settlement system लागू किया गया जिसके बाद fund & share का settlement 24 hrs.में होना शुरू हो गया।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗