OLA Cabs Booking news: क्या आप भी एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिये OLA Cab’s की Booking कर यात्रा करते हैं, तो अब आप विदेशों में इस service का use नहीं कर पायेंगे.
Multinational round sharing company Ola cab’s ने अप्रैल के अंत तक मौजूदा सभी विदेशी बाजारों में अपनी service बंद करने का एलान कर दिया हैं।
बता दें कि company 12 अप्रैल से Australia में अपनी service बंद करने का फैसला ले लिया हैं। और user’s को उसकी जानकारी Email से प्राप्त Notification द्वारा दी जा रही हैं।
★ बता दें कि Ola Cab’s ने वर्ष 2018 में ही Australia और New Zealand से जल्द अपनी service Roll out करने का एलान कर दिया था।
Australia media ने कुछ समय पूर्व ही ola की service बंद होने की पुष्टि एक Australian ola cab driver को प्राप्त mail द्वारा की थी, जिसमें 12 April से Ola से संबंधित सभी level हटाने और इसके परमिट के तहत Booking बंद करने की बात कहीं गयी थी। कुछ इसी तरह का mail ola ग्राहकों को भी प्राप्त हुआ था।
Table of Contents
इस वजह से लिया गया Roll out का फैसला
OLA Cabs Booking news: कंपनी के इस फैसले पर फर्म के प्रवक्ता ने कहा कि personal और professional level पर mobility का भविष्य electric हैं। ride hailing business के लिये Ola भारत में अपने विकास व विस्तार के व्यापक अवसर को देखता हैं, और इस बात पर ध्यान केन्द्रित करते हुए अपनी प्राथमिकताओं का पुनः मूल्यांकन करते हुए हमने विदेशी बाजार में ride haling के मौजूदा स्वरूप को बंद करने का निर्णय लिया हैं।
OLA cabs Booking Service Company Story
- भारत की सबसे बड़ी Cab service provider कंपनी OLA cab’s की स्थापना 3दिसंबर 2010 को भाविश अग्रवाल ने cofounder अंकित भाटी के साथ मिलकर की।
- OLA की स्थापना का idea भाविश को texi driver को किराये ज्यादा लेने के और नहीं देने पर रास्ते पर उतार देने पर आया,इसके बाद इन्होंने Ola mobile application के द्वारा Ola .Com की नींव रखी।
- OLA Cab’s का मुख्यालय बैगलुरु में स्थित हैं।
- 2011में OLA को पहली funding snapdeal के founder कुनाल बहल ,रेहम यार खान,अनुपम मित्तल से मिली।
- 2015में Unicorn बना और Texi for sure को अधिकृत किया।
- 2016 में बैगलुरु में OLA Bike service की शुरुआत हुयी।
- 2017 में OLA padling ,OLA सायकल चर्चा में आया था।
- 2018में आस्ट्रेलिया में अपनी cab service start की।
- 2020 में Ola electric के funding के साथ ही लंदन में OLA cab’s service की शुरुआत हुई।
- OLA cab’s service के साथ साथ delivery,और food delivery भी करती हैं।OLA electric,Food panda इसकी सहायक कंपनियां हैं।
- भाविश अग्रवाल का network लगभग 11,700करोड़ रु.दर्ज किया गया हैं।
क्या हैं कंपनी का plan?
OLA cabs Booking Service: खबरों के मुताबिक ola अपने वाहनों के electrification में
ध्यान केन्द्रित करेंगी, बता दें कि जनवरी में Ola cab’s के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत बख्शी ने कहा था कि कंपनी अपने future development के लिये अपने बेड़े में मौजूद Bike और Taxi के electrification & premiumisation focus करेंगी। बता दें कि कंपनी के पास पहले से ही ola electrical के 8,000 electric scooter मौजूद हैं। बख्शी ने आगे कहा कि कंपनी अपने सभी 3,4 wheeler का विघुती करण (Electrification) करेंगी ,हालांकि इसके
समय सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी।
OLA ने पेश किया subscription based plan
OLA cabs Booking Service: मंगलवार को ET ने बताया कि OLA और uber अपने Competitor Namma,यात्री की तरह ही एक subscription Based model की पेशकश की हैं, जिसे लेने के बाद driver’s को इस Platform पर booking Fees, या commission नहीं देना होगा।
वित्तीय वर्ष 2023 का हाल
OLA cabs Booking Service: हेमंत बख्शी ने कहा cab business की मूल कंपनी ANI Technology ने FY 2023 में ब्याज, कर और मूल्य हास
(Ebitda) से पहले की कमाई के आधार पर 250 करोड़ के फायदे में थी ,लेकिन Ebitda के बाद कंपनी को 66 करोड़ रु. का नुकसान सहना पड़ा।
What is the EBITDA Margin?
OLA cabs Booking Service: EBITDA का full form Earning Before Interest ,Tax, Depreciation & Amortization होता हैं।
आसान भाषा में EBITDA margin एक performance मिट्रिक है, जो किसी कंपनी के Operation से उसकी लाभ को मापता है। EBITDA Margin EBITDA को Revenue से भाग देकर निकाला जाता है।
EBITDA margin = (earnings before interest and tax + depreciation + amortization) / total revenue
EBITDA मार्जिन एक ही इंडस्ट्रीज़ में अलग-अलग साइज की दो या दो से अधिक कंपनियों की सापेक्ष लाभप्रद की तुलना करना आसान बनाता है।
अगर कंपनी का EBITDA Margin High होता है, तो कुल Revenue के मामले में उसके Operation खर्च कम होते हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗