Vodafone Idea Today share price : कर्ज व आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी vodafone -Idea (VI) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली ,आज कंपनी के शेयर में 14 % से अधिक का उछाल देखने को मिला। बता दें, शेयरों में ये तेजी कंपनी के FPO के शानदार Response के बाद देखने को मिली।
FPO के शानदार Response से आयी शेयरों में तेजी बता दें कि VI कंपनी ने अभी हाल में ही अपना 18 हजार करोड़ रू. का follow on public offer (FPO) पेश किया था, जो तीन दिन में 6.99 गुना subscribe किया गया था। और 3 दिन में FPO के सभी Category विभिन्न प्रकार के निवेशकों से भर गया। इस शानदार response के चलते VI का शेयर आज BSE पर intra day पर 14.43% की तेजी के साथ 14.75 पर पहुंच गया था। बाद में भाव में कुछ कमी आने पर ये शाम को 11.64%की तेजी के साथ 14.39 पर बंद हुआ।
Table of Contents
Vodafone idea today share price: VI के शेयर FPO के तहत 11 रु. के भाव पर होगे जारी
देश का सबसे बड़ा 18 हजार करोड़ का vodafone Idea FPO में 11 रु. के भाव से कंपनी शेयर जारी करेंगी। और ये शेयर 25 अप्रैल को शेयर बाजार में Listed होगा । बता दे, कि इस FPO में QIB (qualified institutional Buyer’s) का हिस्सा 19.31 गुना ,और NII (Non institutional Investors )का हिस्सा 4.54 गुना और Retailers का हिस्सा 1.01 गुना भरा था।
Vodafone idea today share price: FPO में ये थे Investors
Vodafone idea के 18000 करोड़ रुपए के FPO में प्रमुख तौर पर बड़े institutional Investor जैसे कि GQG , capital group और fidelity investment group ने बड़ी मात्रा में निवेश किया है। बता दें कि, GQG के partner राजीव जैन ने Vodafone idea में करीब 1350 करोड़ रुपए एंकर बुक के तहत निवेश किया है इसके अलावा उन्होंने FPO में भी निवेश किया है।
Vodafone idea today share price: कंपनी ने बेचे इतने शेयर
वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते पहले institutional investors को 5,400 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एंकर बुक distribution के दौरान निवेश फर्म जीक्यूजी और फिडेलिटी ने अधिकांश शेयर खरीदे।
IPO से मिला पैसा VI 5G launching के लिये होगा मददगार
Vodafone Idea के FPO को मिले शानदार response कंपनी द्वारा बैंकों से25हजार करोड़ जुटाने के रास्ते में सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी की बाजार में स्थिति मजबूत बनाने और और अपने subscriber वापस लाने में भी मददगार होगा। साथ ही FPO से जुटाये गये 5720 करोड़ रु. का इस्तेमाल 5G launch में करेगा। हाल में कंपनी के CEO अक्षय मुदड़ा ने एक media report में कहा था कि FPO से प्राप्त राशि अगले 3 साल की campus plan के लिये पर्याप्त हैं।
VI के 5G launching से telecom Industry में बदलाव की संभावना
VI के देर से 5G Telecom market में प्रवेश से कंपनी को फायदा होने का अनुमान market expert लगा रहें हैं।क्योंकि ऐसा करने से VI को अपने competitor Jio व airtel की गलतियों और अनुभवों से सिखने का मौका होने से VI 5G network पूरी तैयारी के साथ पेश करेगा।
VI के 5G Market में प्रवेश के साथ ही बाजार में VI triangle की स्थिति निर्मित हो जायेगी, जिससे कंपनियों में एक दूसरे से बेहतर बनने की दौड़ में market में कुछ नए और अनोखे plan, subscription बाजार में ग्राहकों को मिल सकते हैं। साथ ही telecom sector में competition का लाभ भी ग्राहकों को हो सकता हैं।
Vodafone idea today share price: क्या कहते हैं Brokerage?
Vodafone Idea को cover करने वाले Analysts में ज्यादातर ने इस शेयर को sell या मिलती-जुलती रेंटिंग दी हैं। और Target price 19 रु. बताया गया हैं। और इसे RSI पर 53 की रेंटिंग दी हैं।
Prime security MD N Jai Kumar said
वोडाफोन आइडिया के बारे में अपनी राय देते हुये prime security के MD N जयकुमार ने इसे समय में बदलाव के साथ VI के लिये कमाई का मौसम कहा हैं। साथ ही उन्होंने market Brond direction को UP बताया हैं। उन्होंने कहा कि अब individual stocks में जोरदार तेजी देखी जा सकती हैं।और आने वाले समय में telecom sector में growth देखने की संभावना हैं।उन्होंने VI FPO response को आश्चर्यजनक बताते हुये भविष्य में VI और इससे जुड़े Indus share में तेजी देखने को मिल सकती हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗