IndusInd Bank Q4 Results जारी, Bank का Net profit 15% बढ़ा, निवेशकों को मिला Dividend का तोहफ़ा

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

IndusInd Bank Q4 Results: Q4 Result के मौसम में आज 25 अप्रैल को IndusInd Bank ने भी Q4 Results जारी कर दिया। exchange file से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने 2024 मार्च तिमाही में Net profit में 15% की वृद्धि के साथ 2349 करोड़ रु. का लाभ प्राप्त किया। जो कि पिछले साल समान अवधि में 2043 करोड़ रु. दर्ज किया गया था।
कंपनी ने अपने पहले तिमाही update में संबंधित अवधि में net loan में 18% की वृद्धि व deposit growth 14% होने की बात कही थी।

IndusInd Bank Q4 Results

IndusInd Bank Q4 Results: Bank के NII में इजाफा

Bank की चौथी तिमाही में net Interest income (NII) 5,376  करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 4,669  करोड़ रुपये के मुकाबले 15 % और पिछली तिमाही (Q3FY24) के मुकाबले 2 % ज्यादा है।

  • Net interest income interest में होने वाली कमायी और भुगतान किये गये interest का अंतर होता हैं।

वहीं बैंक का net Interest Margin (NIM) Q4FY23 के 4.28 % और Q3FY24 के 4.29 % के मुकाबले Q4FY24 में 4.26 पर आ गया है। Total income बढ़ी बैंक की Q4FY24 में Total income YoY करीब 20 % बढ़कर 14,707 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले साल यह 12,174 करोड़ रुपये था।

IndusInd Bank Q4 Results: घटा NPA

IndusInd Bank Q4 Results
IndusInd Bank

bank के Assets में मार्च तिमाही में सुधार देखने को मिला। इसका GNPA (gross non-performing assets ) Q4FY23 के 1.98 % के मुकाबले घटकर 1.92 % हो गया। Net NPA की बात की जाए तो यह भी जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 0.57 % पर आ गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 0.59 % था।

निवेशकों को मिला Dividend का तोहफ़ा

बैंक ने मुनाफा होने पर अपने निवेशकों के लिये 165 % Dividend का ऐलान किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी Board ने 10 Rs. per equity share पर 16.50 रुपये के devided को मंजूरी दे दी है। सालाना आम बैठक (AGM) में शेयर होल्डर की मंजूरी मिलने के बाद यह डिविडेंड निवेशकों के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

घटा आपात कालीन फंड

कंपनी के पास आपात कालीन फंड (contingency fund) को लेकर खर्च घटकर 950 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,030 करोड़ रुपये था। वहीं provision fund 969 करोड़ से घटकर 950.2 करोड़ दर्ज किया गया हैं।

मार्च 2024 के अंत में पूंजी पर्याप्त अनुपात (Capital Adequacy Ratio ) घटकर 17.23 % हो गया, जबकि एक साल पहले यह 17.86 % था।

IndusInd Bank Q4 Results: IndusInd Bank CEO said

IndusInd Bank Q4 Results

Q4 result जारी होने पर प्राप्त मुनाफे पर खुशी जताते हुए Bank के MD &CEO सुमन्त कथपालिया ने कहा
मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा हैं कि FY 2024 में बैंक ने 2 उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। पहला Bank ने अपने 30 साल के कार्यकाल को पूरा कर लिया हैं। और दूसरा Bank के Balance sheet के आकड़े 5,00,000 करोड़ को पार (cross) कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया हैं।


Bank का asset quality NNPAs 0.57% के साथ healthy & stable रहा। वहीं Bank ने बैंक ने सालाना 89.77 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साल दर साल 21% बढ़ रहा है। ब्याज के माध्यम होने वाली आय में वृद्धि देखने को मिला, जो 2,349 करोड़ रुपये का net profit हासिल करने हेतु मददगार साबित हुई।

Financial year 2024 में बैंक का प्रदर्शन

बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2024 तक कंपनी ने 8,977 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष (fY23) के मुकाबले 21 % ज्यादा है। FY23 में कंपनी ने 7,443 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बैंक का NII FY24 में 17 % बढ़कर 20,616 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 17,592 करोड़ रुपये था। टोटल इनकम FY23 के 44,541 करोड़ रुपये के मुकाबले FY24 में बढ़कर 55,144 करोड़ रुपये हो गई है।

शेयरों का प्रदर्शन

BSE पर IndusInd Bank के शेयर 1.44 % की तेजी के साथ आज 1495.95 रुपये पर बंद हुए। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान इसके शेयर 1499 के high और 1483.45 के low लेवल तक पहुंच गए थे।

Leave a Comment