Startup Boom in india: एक बार फिर भारत में नई startup की धूम मची हुई हैं। इस क्षेत्र में भारत ने काफी तेजी से तरक्की हासिल कर ली हैं। देश में पिछले वित्त वर्ष में कंपनी registration की संख्या में वृद्धि हुई हैं, जिससे एक वित्तीय वर्ष में अधिक registration का कीर्तिमान ( Record ) बनाया हैं।
FY 2023,24 में 1.85 लाख startup कंपनियों का हुआ Registration एक report के अनुसार FY 23-24 में 1.85 लाख से अधिक कंपनियों का registration हुआ है, जो पिछले साल के आंकड़ों से ज्यादा है। वहीं, सिर्फ मार्च 2024 में ही करीब 16,600 कंपनियों की स्थापना हुई है।
Table of Contents
startup boom in India: जानिये कितनी कंपनियां वर्तमान में सक्रिय और निष्क्रिय
बता दें कि Fy 2022-2023 में कुल 1,59,524 कंपनियों का registration हुआ था, जिनसे कुल राजस्व पूंजी 18,132.16 करोड़ रुपये थी। वहीं, वर्तमान में मार्च 2024 के अंत तक देश में कुल 26,63,016 कंपनियां registration थीं, जिनमें से 16,91,495 कंपनियां यानी 64 प्रतिशत सक्रिय हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 9,31,644 registration कंपनियां बंद हो चुकी हैं, वहीं 2,470 निष्क्रिय हैं और 10,385 कंपनियां liquidation की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा, 27,022 कंपनियों को रजिस्ट्रार के रिकॉर्ड से हटाने की प्रक्रिया चल रही है।
क्या हैं, इस startup boom का कारण इस startup boom के पीछे आत्मनिर्भर भारत, “made in india ” का हाथ बताया जा रहा हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 16 जनवरी 2016 को देश में Startup को बढाने व प्रोत्साहित करने हेतु startup india Program Launch किया था।
startup boom in India: Highlighted Points
- Startup india योजना के मुख्य 3बिन्दु हैं।
- देश के विभिन्न startup को वित्त पोषण (financial support) सहायता और प्रोत्साहन प्रदान करना।
- उद्योग-शैक्षणिक भागीदारी (industrial education, internship) प्रदान करना।
- पूरे प्रक्रिया को easy and hand holding बनाना
- देश के युवाओं को देश में ही रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना।ताकि देश की प्रतिभा देश में ही रहे, बाहर विदेशों में ना जाये।
- नौकरी करने वाला ना बनाकर नौकरी देने वाला बनाना ।
Startup Boom In India: इन्हीं सब प्रयासों का परिणाम आज हमारे सामने हैं।
क्या कहती हैं, corporate ministry की report Corporate मामलों के मंत्रालय के मार्च 2024 के information bulletin के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 1,85,312 कंपनियों का रजिस्टर हुआ, जिससे कुल राजस्व पूंजी 30,927.40 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इनमें से 71 % कंपनियां service sector की हैं, वहीं 23 % industrial क्षेत्र (sector) से और 6 % कृषि क्षेत्र से जुड़ी हैं।
- Service sector क्षेत्र में व्यापक आर्थिक गतिविधियों के वर्गीकरण के अनुसार, सामुदायिक, व्यक्तिगत और सामाजिक सेवाओं में वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11 प्रतिशत की सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है।
- Bulletin में आगे बताया गया हैं, कि “फरवरी 2024 की तुलना में मार्च 2024 में registered कंपनियों के मुकाबले सक्रिय कंपनियों के कुल अनुपात में 0.10 % की वृद्धि हुई है।”
- मार्च 2024 में 42,041 नए कंपनी निर्देशक पहचान संख्या (DIN) पंजीकृत किए गये हैं।
- मार्च 2024 में 2024 में भारत में registered कुल निर्देशकों में से 67 % पुरुष हैं और 33 % महिलाएं हैं।
- 43 % new registered director 31-45 वर्ष के के हैं। और 7 % 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
Highest new startup company’s महाराष्ट्र की रही
Startup Boom in India: कंपनियां सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में स्थापित हुईं
Startup Boom in India!
— Aryan Trivedi (@AryanTrivedi_7) May 6, 2024
🚨 Record 1.85 lakh companies registered in FY23
-The combined paid up capital for these companies were Rs 30,927.40 crore
– In March alone, nearly 16,600 companies were incorporated
a short 🧵
कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों के लिहाज से देखा जाए, तो 2023-24 में 17.6 % नई कंपनियां महाराष्ट्र में स्थापित की गईं। दूसरे व तीसरे क्रम में क्रमशः दिल्ली व उत्तर प्रदेश रहें। बता दें कि विभिन्न प्रकार की ट्रेडिंग के प्रति भी लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। पिछले वित्त वर्ष में ट्रेडिंग से जुड़ी 29,042 नई कंपनियां registered हुई हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में भारत में Health, renewable energy, IIT, infrastructure, tourism sector में अच्छी Growth देखने को मिलेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तमाम sector में नई कंपनियां आएंगी और बड़ी संख्या में रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगी।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗