Microsoft land deal: दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनियों में सुमार Microsoft की भारत में land deal की बात कही जा रही हैं। Microsoft ने हैदराबाद के नजदीक लगभग 48 एकड़ जमीन 267 करोड़ रु. में खरीद ली हैं। यह जमीन रंगारेड्डी जिले के पास स्थित हैं, जो हैदराबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर हैं।
Table of Contents
Microsoft land deal: एशिया का सबसे बड़ा Data center बनाने की तैयारी
Data analytics ferm प्रॉपस्टैक के Report के अनुसार, सुंदर पिचई के नेतृत्व वाली माइक्रोसॉफ्ट अपने डेटा सेंटर बिजनेस (Microsoft Data Centre) को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। और इसी क्रम मे microsoft एशिया का सबसे बड़ा Data center भारत में बनाना चाहती हैं। बता दें कि हैदराबाद में बनने वाला यह Data center एशिया के सबसे बड़े डेटा सेंटर में गिना जाएगा।
Microsoft land deal: IDC ने भारत में पकड़ बनाने में दिया महत्वपूर्ण योगदान
Microsoft फिलहाल बेंगलुरु और नोएडा में India development center (IDC) चलाती है। यह दोनों सेंटर लगभग 54 एकड़ में फैले हुए हैं। IDC ने Microsoft को अपना business भारत में फैलाने में बहुत मदद की है. कंपनी के अजूर (Azure), विंडो (Windows), ऑफिस (Office) और बिंग (Bing) को इन्हीं सेंटर की मदद से चलाया जाता है। इसके अलावा पिछले 2 साल में कंपनी ने देश भर में कई जगह ऑफिस स्पेस भी लिया है।
- बता दें,इससे पहले भी वर्ष 2022 में , Microsoft ने Data center स्थापित करने के लिए हैदराबाद में लगभग 275 करोड़ रुपये में 3 भूमि पार्सल खरीदा था।
• Microsoft का हैदराबाद Data center sector भारत में तीन जगहों – पुणे, मुंबई और चेन्नई – के अपने स्थापित नेटवर्क में एक नया जुड़ाव दर्शाता है, जो पिछले पांच वर्षों से चल रहा है। - वर्ष 2022 में ही Microsoft Corporation of india ने पुणे में फिनोलेक्स industries से कुल 328.84 करोड़ रुपये में 10.89 लाख वर्ग फुट का एक commercial plant खरीदा था।
• पुणे के पिंपरी वाघेरे में स्थित यह प्लॉट फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के साथ लीज ट्रांसफर समझौते के माध्यम से प्राप्त किया गया था।
• Microsoft ने इस लेनदेन के लिए 16.44 करोड़ रुपये की stamp duty भी चुकाई है। - वर्ष 2021 में भी ने नोएडा में sector-145 में Microsoft India (RND) के तहत 103.66 करोड़ रु. के premium पर 60,000 वर्ग मीटर से अधिक का plat 5साल के लिये दिया गया था।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗