Mahindra – mahindra Drone didi yojana: भारत की लोकप्रिय automobile Company mahindra &Mahindra ने Woman empowerment को बढ़ावा देते हुए Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (MSDE) के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा Launch “Drone Didi yojana” के लिये partnership की हैं।
Table of Contents
Mahindra – mahindra Drone didi yojana: 2 Auto pilot program का आयोजन
- इस partnership के तहत Mahindra & Mahindra और MSDE के बीच 1 समझौता ज्ञापन (MOU) में हस्ताक्षर किया गया।
- MOU पर शुक्रवार (9 मई) को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में हस्ताक्षर किए गए, जिसमें MSDE सचिव अतुल कुमार तिवारी, महिंद्रा समूह के CEO और MD अनीश शाह और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
- जिसके अनुसार, हैदराबाद और नोएडा में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (NSTI) में दो पायलट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- इसका उद्देश्य विशेष रूप से कृषि उद्देश्यों के लिए ड्रोन के संचालन में 500 महिलाओं को कुशल बनाना है।
- इसमें प्रत्येक बैंच में 20 महिलायें शामिल होगीं।
- इस कार्यक्रम के तहत, 15,000 महिलाओं को फसल निगरानी, उर्वरक छिड़काव और बीज बोने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में सहायता के लिए कृषि ड्रोन प्राप्त होगा।
Mahindra – mahindra Drone didi yojana: What is drone didi yojana?
मार्च 2024 में आधिकारिक रुप से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिला सशक्तिकरण आधारित Drone दीदी योजना के अन्तर्गत सरकार महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण, ड्रोन के रखरखाव से जुड़ा प्रशिक्षण देगी। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी करना चाहती है। इस योजना का उद्देश्य कृषि लागत में कमी करके उपज में बढ़ोतरी करना है।
Mahindra – Mahindra CEO & MD said
केंद्र सरकार की इस अभिनव पहल का हिस्सा बनने पर Mahindra &Mahindra के CEO &MD डॉ. अनीश शाह ने कहा, जैसा कि महिन्द्रा का आदर्श रहा हैं, नारी को वित्तीय रुप से स्वतंत्रता के लिये आवश्यक कौशल प्रदान कर उसे कंपनी के साथ जोड़ना और, उसे सक्षम बनाना। यह योजना उसी के अनुरूप हैं। Drone दीदी योजना के तहत पायलट महिलाओं, खेती और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्षम और आत्मनिर्भर बनाया जाता हैं।
Mahindra – mahindra Drone didi yojana: इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ केवल निम्न आर्थिक वर्ग से जुड़ी महिलाएं ही उठा सकती हैं। इस योजना का लाभ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा जो कृषि गतिविधियों में शामिल हैं। योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पास बुक, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है।
MSDE के सचिव ने कहा
Mahindra के साथ हुये partnership को लेकर उत्साहित MSDE के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने इस बारें में चर्चा करते हुये बताया कि हम व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। यह सहयोग राष्ट्र-निर्माण के लिए महिलाओं को कुशल बनाने के हमारे मिशन को आगे बढ़ाता है,Dron Didi योजना के सफल क्रिन्यावयन से विशेष रूप से उभरते व्यवसायों में महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगा।
नागरिक उड्डयन महा निदेशालय (DGCA) द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम 15 दिनों का है और इसे NSTI केंद्रों पर रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन (RPTO) प्रशिक्षकों द्वारा वितरित किया जाएगा। ड्रोन का उपयोग करके उर्वरक बुआई, फसल निगरानी और बीज बुआई जैसे आवश्यक पहलुओं को शामिल किया जाएगा।महिंद्रा समूह प्रशिक्षण के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा और उपकरण प्रदान करेगा, जिसमें सिमुलेशन मशीनरी, ड्रोन, सिम्युलेटर सॉफ्टवेयर और प्रशिक्षक शामिल हैं। और Operation cost भी देगा।
MSDE स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क का लाभ उठाएगा, जिससे जमीनी स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित होगी।
बाद में इस योजना का विस्तार और जगहों में किया जायेगा, जिसके बारे में सूचना प्रदान किया जायेगा। इस परियोजना के नतीजे देश भर में Drone दीदी योजना को आगे बढाने और MSDE की रणनीति को आगे बढाने में सहायता करेंगे।
बता दें कि Mahindra &Mahindra ने इस उद्देश्य का समर्थन करते हुये भविष्य में इसका विस्तार नागपुर, तेलंगाना ,महाराष्ट्र के कौशल केन्द्रों मे करने करने की बात कही हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗