Mother’s day Gifts for mom in india: Mother’s day special /Gift क्या आप भी mother’s day पर अपनी मां को उपहार में क्या दे, इस बात से परेशान हैं, जो उन्हें अच्छा भी लगे और आपके पास ना होने पर उन्हें Financial security देकर उनकी सुरक्षा भी करें, जो उनके बुरे वक्त में उनके काम आ सके। तो आज हम ऐसे ही कुछ ideas आपके लिये लेकर आ गये हैं:
Table of Contents
Mother’s day Gifts for mom in india: Mother’s day gift credit card
यदि आपकी मां भी आपसे दूर दूसरे शहर में अकेले रहती हो, या उनके आय का निश्चित जरिया ना हो तो, आप इस mother’s day पर अपनी मां को एक Credit card gift कर सकते हैं, जिससे वह आवश्यकतानुसार खर्च कर पायेंगी, और अपनी जरूरतें पूरी कर पायेंगी। कई बार देखा गया हैं, कि जीवन भर बच्चों को देने वाली मां एक उम्र के बाद बच्चों से कुछ मांगने में संकोच करने लगती हैं।
Credit card पास में होने से उन्हें वित्तीय सुरक्षा के साथ आत्मसम्मान का भी अनुभव होगा, जिससे वे अपनी देखभाल अच्छे से करते हुए, अपने अधूरे शौक भी पूरे कर पायेंगी। हां मां को Credit card देने से पहले इसके फायदे, नुकसान, उपयोग करने का तरीका, सावधानियां, Price limit आदि बातों की जानकारी अवश्य दे दें। जिससे वे Credit card का उपयोग बेहिचक कर पायें।
Mother’s day Gifts for mom in india: मां के लिये करें Monthly Income का इंतजाम MIS investment से
mother’s day gift investment: इस mother’s day को special बनाते हुए आप अपनी मां के नाम से post office की Monthly Income Scheme (MIS) में भी investment कर सकते हैं। National saving monthly account के अन्तर गत अब 7.4% वार्षिक ब्याज मिल रहा हैं। इस Scheme में investment कर आप मां को हर माह 9,250 रु. के वित्तीय सुरक्षा का उपहार दे सकते हैं।
- इस Sceem के अंतर्गत minimum 1000 की राशि देकर account open हो जाता हैं।
- इसमें single और joint दोनों तरीके के account खोले जा सकते हैं।
- Single account में maximum 9लाख और joint account में लगभग 15 लाख रु. तक का investment किया जा सकता हैं।
- इस account का maturity periods 5 साल का होता हैं। और 5 साल बाद आपको पूरा रकम लौटा दिया जाता हैं, आप चाहे तो इसे monthly reinvestment करके income प्राप्त करते रह सकते हैं।
- यदि maturity period पूरा होने से पहले मां/account holder पैसा निकालना चाहें तो यह सुविधा account के 1 साल पूरा होने पर मिल जाती हैं।
- Maturity period से पहले 1-3 साल पूराने account में जमा रकम का 2% कटकर, और 3 साल से पुराने account में जमा रकम का 1% कटकर शेष राशि वापस मिल जाता हैं।
Mother’s day Gifts for mom in india: Account खोलने के लिये आवश्यक Document
Post office में account खोलने के लिये केन्द्र सरकार ने आधार व pan card को अनिवार्य कर दिया हैं। अब सभी योजनाओं के अंतर्गत account खोलने के लिये आधार no.या आधार enrollment slip को अनिवार्य कर दिया गया हैं।
ऐसे खुलवा सकते हैं
- सर्वप्रथम post office में बचत खाता (Saving account) खोलवाना होगा।
- इसके पश्चात National saving monthly income account का Form भरना होगा।
- Form के साथ account खोलने के लिये तय रकम (mini .1000 ) का check या कैश में जमा करना होगा।
- इसके बाद account open हो जायेगा।
Mother’s day Gifts for mom in india: Health insurance का Gift
मां के Health को ध्यान में रखते हुये आप इस Mother’s day पर छोटी या बड़ी Health care policy Gift कर सकते हैं, इससे वित्तीय सुरक्षा के साथ सही समय में सही इलाज भी हो जायेगा। अगर आपके मां ने पहले से ही कोई Health insurance policy ले रखी हैं, तो आप उसका Top-up कराते हुये higher coverage अपनी मां को दिलवा सकते हैं।बता दें ,कि Health insurance policies लेते समय भी income Tax के sections 80D के अंतर्गत Tax में छूट प्रदान किया जाता हैं।
Mother’s day Gifts for mom in india: मां के नाम पर महिला सम्मान saving certificate (MSSC) में investment
Mother’s day Gift के तौर पर मां के नाम पर महिला सम्मान saving certificate (MSSC) में investment कर सकते हैं। इस योजना में निवेश आपकी मां को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने में मददगार साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत 7.5% वार्षिक ब्याज प्रदान किया जाता हैं। इसमें न्यूनतम 1000 से लेकर अधिकतम 2 लाख का investment किया जा सकता हैं। यह investment 2 साल के लिये किया जाता हैं। इस में प्रत्येक 50 हजार पर 8 हजार रु. जुड़कर ब्याज मिलता हैं।
Mother’s Day Gifts for Mom in India: Mother’s Day gift Annual mobile recharge plan India
आप mother’s Day के Gift के विकल्प के रुप में अपनी मां के मोबाइल पर पूरे साल का recharge एक साथ करके भी दे सकते हैं। इससे आपका budget भी नहीं बिगड़ेगा और आपकी मां को बार -बार recharge कराने के लिये परेशान भी नहीं होना पड़ेगा और आप हर समय आप अपनी मां के साथ संपर्क में भी रह पायेंगे।
आप उनके पसंदीदा OTT Platform या YouTube, का annual subscription plan भी gift के तौर पर दे सकते हैं।
ये थे mother’s day के Gift Ideas, उम्मीद हैं, आप सब को अच्छे लगे होंगे।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗