swiggy instamart toys 10 min delivery: देश में बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दौर में Quick commerce online delivery Platform हमेशा कुछ नया और अनोखा करके ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करती रहती हैं, ताकि ग्राहकों के बीच उनकी पकड़ और पहचान मजबूत हो सके। इसी क्रम में 2020 में स्थापित Swiggy instamart ने अपने ग्राहकों के लिये एक नयी online delivery सुविधा शुरू की हैं।जिसके अंतर्गत अब आप भी सिर्फ 10 मिनट में घर बैठें
अपने बच्चों के लिये खिलौने मंगा सकेंगे। तो अब इस गर्मी व उमस भरे मौसम में बच्चें भी खुश और आप भी खुश… आइये जानते हैं, क्या हैं, पूरी खबर
Media report के मुताबिक, Swiggy instamart ने बच्चों के खिलौनै की 10 मिनट में Door step delivery हेतु खिलौने बनाने वाली कंपनी Hamleys के साथ partnership की हैं।
Table of Contents
swiggy instamart toys 10 min delivery: ये खिलौने होगें मौजूद
swiggy instamart toys 10 min delivery: इस बारें में बात करते हुये कंपनी ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत “खिलौने के संग्रह में action figure, art & craft, बच्चे और छोटे बच्चों के खिलौने, Board Game, Dolls, puzzle, musical toys, Outdoor game, educational toys, soft toys, Guns जैसे खिलौने शामिल हैं। यहां इन सब के अलावा other options के अंतर्गत हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बच्चे (और वयस्क) अपना सही खिलौना पा सकें और मज़े और सीखने साथ -साथ घंटों खेल का आनंद ले सकें।”
swiggy instamart toys 10 min delivery: ये brand के खिलौने होगें मौजूद
Hamleys के साथ partnership के बाद अब Swiggy mart में डिज्नी, मैटल (बार्बी), kingdom of play, simba, Mattel games, Pav Petrol’s, Hot wheelsऔर प्ले-डोह जैसे Branded खिलौने उपलब्ध होंगें , जो Order Successful होने के 10 मिनट के अंदर आपके सामने होंगें, जिससे ग्राहक अब पहली बार मिनटों में premium गुणवत्ता वाले खिलौनों की delivery की सुविधा का अनुभव करेंगे।
swiggy instamart toys 10 min delivery: Swiggy instamart CEO said
swiggy instamart toys 10 min delivery: इस अवसर पर Swiggi instamart के CEO किशन अडेपल्ली ने कहा, “हम swiggi instamart के माध्यम से hamleys जैसे प्रतिष्ठित Brand के बेहतरीन खिलौने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।” “यह hamleys की असाधारण खिलौने उपलब्ध कराने की विरासत को स्विगी इंस्टामार्ट की बेजोड़ सुविधा के साथ जोड़ता है, जो मिनटों में डिलीवर हो जाती है।”
यह पहल न केवल माता-पिता के लिए सुविधा बढ़ाती है, बल्कि swiggy instamart की product range का विस्तार भी करती है, जिससे सभी घरेलू जरूरतों के लिए one-stop shop के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है।
Swiggy instamart 2024 के शुरुआत में खिलौनों की एक series शुरू की थी। जिससे कंपनी का दावा है कि उसके order में 300 गुना वृद्धि हुई है।
(884) @SwiggyInstamart has launched a new category “Kids toys” by @Hamleys_India. Users can access the selection via homepage banner which also acts as a hook for awareness and GTM of the category!#swiggy #instamart #toys #UNuances pic.twitter.com/jAXEJyHKR5
— Understanding Nuances (@UNuances) June 14, 2024
Swiggy instamart Highlights
- भारत की अग्रणी quick commer’s Grossary service plateform है।
- अगस्त 2020 में इसे launch किया गया, swiggy का मुख्यालय बैंगलुरू में स्थित हैं।
- वर्तमान में यह 25 से ज़्यादा शहरों में मौजूद है।
- Instamart swiggy की बेहतरीन technology और dedicated delivery partner’s के सहयोग से सिर्फ़ 10 मिनट में 10,000 से ज़्यादा उत्पाद भारतीयों के दरवाज़े तक पहुँचाता है।
बता दें कि हाल में ही Swiggy ने बैंगलुरू में “Hand picked service” फिर से Launch की हैं, जिसे may 2023 में बंद कर दिया था।
जिसके बारें X पर एक post के द्वारा कंपनी के CEO ने बताते हुये लिखा कि पर , “Hii Bangaru!
@SwiggyInstamart पर “handpicked” lanchकरने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। Hand-picked के साथ हमारा लक्ष्य सबसे अच्छे product को तैयार करना है जो ताज़ा, local, प् और 100% pure, best qualityवाले हों। इसे ज़रूर try और feedback share करें। - Swiggi जल्द ही मुंबई और दिल्ली में यह सेवा शुरू करने की योजना बना रही है।
- कंपनी ने media से बात करते हुये बताया था कि “Hand picked service” के अंतर्गत Grossry product में आयंगर, स्वीट करम कॉफी, ब्लू टोकाई और द होल ट्रुथ जैसे ब्रांडों के 500 से अधिक उत्पाद शामिल होंगे।
Hamleys Highlights
- Hamley of London limited , Hamleys के नाम से व्यवसाय करने वाली , एक ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय खिलौना की retail shop है।
- जिसका स्वामित्व वाली Reliance retailके पास है ।
- इस shop का नाम गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे पुरानी खिलौनों की दुकान के रूप में शामिल हैं।
- इस दुकान स्थापना विलियम हेमले ने 1760 में लंदन के हाई होलबोर्न में “नोआ आर्क” के रूप में की थी।
- वर्तमान में यह लंदन के रीजेंट street में 7मंजिला इमारत में store के रुप में स्थित हैं।
- जहां हर साल लगभग 5 million से ज्यादा ग्राहक खरीदारी करने आते है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗