New telecommunication act 2023: अब गलत document से sim लेने पर हो सकता हैं, 50 लाख जुर्माना…

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

New telecommunication act 2023 pass updates: भारत में 26 जून से New telecommunication act 2023. Act लागू कर दिया गया हैं, जिसके अनुसार, अब कोई भी भारतीय नागरिक अपने पूरे जीवनकाल में यदि पूरे 9 से ज्यादा sim card खरीदता हैं, तो उसे जुर्माना लगेगा। यही नहीं, गलत तरीकों यानी फर्जी document से sim लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक का जुर्माना लगेगा। sim card के संख्या निर्धारित होने से देश में हो रहे online fraud में कमी आयेगी।

लेकिन अगर ऐसे में आपकी ID से कोई और व्यक्ति बिना आपकी जानकारी केsim चला रहा है और दूसरे व्यक्ति द्वारा उस sim के गलत उपयोग करने पर आप परेशानी में पड़ सकते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं,
अब नीचे आपको एक तरीका बताने जा रहें हैं, जिससे आपकी ID पर कितनी sim वर्तमान में active हैं, आप 2 मिनट में जान पायेंगे।

New telecommunication act 2023

New telecommunication act 2023: अब online पता करें, आपकी ID पर कितने sim card active हैं

इस नये act के आने के बाद अब ये और जरूरी हो गया हैं, कि आपकी ID पर कितनी sim वर्तमान में active हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। और कहीं जाना भी नहीं होगा,जानिये पूरी process…

New telecommunication act 2023
New telecommunication act 2023

Step by step process

  • सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in web portel पर जाये।
  • यहां दिये गये Box में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से login करें।
  • अब आपके सामने उन सभी No. की details आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
  • यदि इस दिखाये गये List में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी report कर सकते हैं।
  • इसके लिये No.& ‘This is not my number’ को select करें।
  • अब ऊपर की तरफ दिये Box में ID में लिखा नाम डालें।
  • अब नीचे की तरफ Report के Box पर Click कर दें।
  • शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID reference नंबर भी दिया जाता है।

New telecommunication act 2023: यह जानना क्यों जरूरी ?

यदि आपकी ID पर कोई ऐसा Sim activate है जिसका आप तो उपयोग नहीं कर रहे, फिर भी यदि आपकी ID से Registered sim से गलत या गैर कानूनी गतिविधियां चल रही हैं तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। इसलिए आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी ID पर कितने सिम registered हैं।

New telecommunication act 2023: नये Telecom Act के तहत ये हैं, जुर्माना

नया act सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी telecom service या network और management को Take over करने या उसे suspend करने की अनुमति देता है। युद्ध जैसी स्थिति में जरूरत पड़ने पर सरकार telecom network पर massage को Intercept कर सकेगी।

New telecommunication act 2023
New telecommunication act 2023

इस नये नियम के अतंर्गत भारत का कोई भी व्यक्ति पूरी जिंदगी में 9 से अधिक sim card नहीं ले पाएगा। वहीं, जम्मू कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के लोग अधिकतम 6 sim card ही ले सकेंगे। इससे ज्यादा सिम लेने पर पहली बार 50,000 रुपए और इसके बाद हर बार 2 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।

New telecommunication act 2023: New act main point

  • 9 से अधिक sim लेने पर 50,000 से 2 लाख तक का जुर्माना
  • फर्जी document /तरीकें से sim लेने पर 50 लाख जुर्माना, या 3वर्ष की जेल
  • Emergency या युद्ध के समय सरकार Network या Telecom services को suspend कर सकती हैं।साथ ही साथ message पर भी interrupt कर सकती हैं ।
  • Pramotional message के लिये ग्राहक की अनुमति अनिवार्य
  • पुराने सभी telecom act अमान्य हो गये हैं, इन्हें समाप्त कर दिया गया हैं।

Promotional Massage भेजने से पहले ग्राहक की अनुमति अनिवार्य नए कानून के अंतर्गत ग्राहकों को अब ,Goods service and जैसे विज्ञापन और Promotional Massage भेजने से पहले उनकी अनुमति लेनी होगी। इसमें यह भी बताया गया है कि telecom service देने वाली कंपनी को एक online mechanism बनाना होगा, जिससे User’s अपनी शिकायत online दर्ज करा सकें।

New telecommunication act 2023: नये act में 62 section में वर्तमान में केवल 39 लागू

गौरतलब हैं कि Telecommunication act 2023 पिछले साल 20 दिसंबर को लोकसभा और 21 दिसंबर को राज्यसभा में पास हुआ था। उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद यह कानून में बदल गया था। इस कानून में टोटल 62 सेक्शन हैं जिसमें से वर्तमान में केवल 39 section ही लागू हो रहे हैं।

New telecommunication act 2023: पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलेगा यह कानून

इस नये act के आ जाने से 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलेगा जो telecom sector को control करता है। इसके अलावा The indian wireless Telegram act 1933 की जगह भी यह बिल लेगा। ये TRAI act 1997 को भी संशोधित करेगा।

Elon musk की कंपनियों को फायदा होगा

ये act में बिल के Spectrum के administrative allocation का भी प्रावधान है, जिससे services की शुरुआत में तेजी आएगी। नए बिल से musk की Star link जैसी विदेशी कंपनियों को फायदा होगा। वहीं, jio को इससे नुकसान होने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top