EV Hybrid Cars In India: भारत के auto mobile sector में अप्रैल से जून के बीच एक बड़ा बदलाव देखा गया, अब देश में लोग electric vehicle (EV) से दोगुनी कीमत होने के बावजूद Hybrid कारों पर भरोसा जताते नजर आ रहे हैं। Vehicle dashboard के data के अनुसार, देश में अप्रैल से 11 जून के बीच 7500 प्रति माह के अनुसार, 15,000 EV बिकीं, जबकि Hybrid Car’s की बिक्री 59,814 रही। pure electric car की starting price8 लाख रुपए से हैं।
वहीं, Hybrids कारों की कीमत की बात करे तो 17 लाख से शुरू होती है। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, फरवरी में अमेरिका में भी EV बिक्री की तुलना में Hybrid की बिक्री 5 गुना तेजी से बढ़ी है।
Table of Contents
EV Hybrid Cars In India: Hybrid cars sales बढ़ने की वजह
बेहतर माइलेज: हाइब्रिड कारें बेहतर माइलेज देती हैं। इनसे long route पर 25-30 किमी प्रति लीटर माइलेज मिलता है।
Low running cost: ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाइब्रिड कारों की running cost लंबी अवधि में EV से कम होती है।
चार्जिंग इन्फ्रा की चिंता नहीं: EV के लिए charging infrastructure की कमी भारत में एक बड़ी समस्या है। जबकि Hybrid कारें fuel और battery दोनों से चल सकती है।
No Range Anxiety: EV में range anxiety यानी कम charging में लंबी दूरी तय करने को लेकर चिंता भी बरकरार है। वहीं Hybrid कार इस चिंता से निजात दिलाती हैं। बैटरी चार्ज नहीं होने की स्थिति में पेट्रोल से चला सकते हैं।
कार्बन उत्सर्जन में कमी: auto mobile expert के अनुसार Hybrid कार कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मददगार हैं। देश को महंगे कच्चे तेल के आयात में कटौती करने में मदद मिलती है। और साथ ही ये eco friendly भी हैं।
EV Hybrid Cars In India: Hybrid car fuel और battery दोनों से चलती है
Hybrid vehicle में पेट्रोल या डीजल जैसे internal combustion Eigen (ice) के साथ ही electric battery भी होती है, जो कार की range और fuel efficiency बढ़ाने में मददगार है। दुनिया में petrol-Desal चलित वाहनों के अलावा strong hybrid, mild hybrid, Plug in hybrid और pure electric वाहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है।
EV Hybrid Cars In India: Auto mobile companiesभी hybrid पर कर रहीं focus
Auto mobile कंपनियों के संगठन society of indian auto mobile manufacturer के आंकड़ों के अनुसार, भारत में hybrid कारों की बिक्री पिछले साल 30% से ज्यादा बढ़ी है।
यही वजह है कि मारुति सुजुकी, टोयोटा जैसे जापानी वाहन निर्माता EV के बजाय hybrid पर जोर दे रहे हैं। हुंडई भी 2026 तक भारत में अपनी पहली हाइब्रिड कार लॉन्च करने की योजना बना रही है।
EV Hybrid Cars In India: What is hybrid vehicle?
Hybrid vehicle में1 से अधिक ईंधन के विकल्प प्राप्त हो जाते हैं। इसमें दो तरीके के इंजन मौजूद होते हैं। पहला कार में पेट्रोल या डीजल इंजन और दूसरा इलेक्ट्रिक इंजन। यानी कार को दोनों इंजन पावर सप्लाई देते हैं।
खास बात यह है कि इसमें internal system के जरिए ही बैटरी चार्ज हो जाती है। बैटरी को अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा जब गाड़ी को बैटरी Operate करती है तो उस समय fuel की भी बचत होती है।
EV Hybrid Cars In India Story
- 1999 में Honda ने अमेरिका में पहली Hybrid Car का production किया था।
- वर्तमान में ग्राहकों के पास SUV ,pickup जैसे hybrid कारों में बहुत सारे option उपलब्ध हैं।
- Hybrid कारें electric motor पर निर्भर रहती हैं,इससे कार की fuel की बचत होती हैं, इसका माइलेज ज्यादा होता हैं।
- Hybrid कारों की battery को CNG व अन्य कारों की तुलना में कम रखरखाव की जरूरत होती हैं, क्योंकि ये लंबे समय तक चलने के लिये ही design किये जाते हैं।
- Hybrid कार हल्का होता हैं,और इसका इंजन भी छोटा और हल्का होता हैं, जिससे चलाने के लिये कम energy की जरुरत पड़़ती हैं।
- Hybrid कार की resell price भी माइलेज ज्यादा होने के कारण अच्छी होती हैं।
- बस यह मंहगी व आम कार की तुलना में ज्यादा maintenance मांगती हैं, और इसे special Hybrid car मैकेनिक ही ठीक कर सकता हैं, बिना जानकारी के इसे खुद repair करना जोखिम भरा हो सकता हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗