Air india express launches Freedom sales In India: Tata group के Air line Air india की सहायक कंपनी
Air india express ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्सव मनाते हुये अपने यात्रियों के लिये Ticket booking पर 1 खास offer की घोषणा 1अगस्त को की हैं, जिसे freedom sale offer के नाम से जाना जा रहा हैं। इस offer के तहत शुरुआती टिकट का मूल्य 1947 रु.रखा गया हैं, अर्थात यात्री 2,000 से कम रु.में उड़ान भरते हुये हवाई यात्रा का आनंद उठा पायेंगे।आइये जानते हैं, पूरी details…
Table of Contents
Air india express launches Freedom sales In India
Air india express launches Freedom sales: यह freedom sales सीमित समय के लिये पेश किया गया हैं।
- Express light का किराया air line की official website airindiaexpress.com के द्वारा book टिकट का price 1947 रु.से प्रारंभ होगा।
- Airline ने बताया कि यह offer Domestic flights के लिये 30 September तक और international flights के लिये 5अगस्त तक के Booking पर लागू होगी।
- Airindiaexpress.com के माध्यम से book टिकट पर यात्रियों को exclusive zero check in begage express light किराये की सुविधा मिल जायेगी। जिसके अंतर्गत बिना किसी extra charge के extra 3 kilogram cabin begage की pre -booking का option भी दिया गया हैं।
- Domestic flights के लिये 15 kilogram के लिये 1000 रु.और international flights के लिये 20 kilogram के लिये 1300रु. का price इसमें शामिल किया गया हैं।
Air india express launches Freedom sales In India: Air india express said
Air india express ने एक बयान में बताया कि Airline दिल्ली -जयपुर, बेंगलुरू -गोवा, दिल्ली -ग्वालियर सहित अन्य Air route के लिये यह offer पेश कर रही हैं। साथ ही साथ 15 international & 32 domestic destination के अपने network पर विशेष टिकट price का पेशकश कर रही हैं।
अपने बयान में airline ने आगे कहा कि – Air india express के loyalty सदस्यों को विशेष छूट प्रदान किया जायेगा।और वे airline की website Visit करके 8% तक new coin प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Business Class Seats पर 47% तक की छूट ,’गारमेयर’ hot meal & पेय पदार्थ,और ad on pack जैसे विशेष सुविधा प्रदान किया जायेगा।
Student & senior citizen, SME, BSF, Doctor ,nurse और उनके परिजन भी विशेष छूट वाले टिकट book कर सकते हैं।
बता दें कि सभी नये air india express boing , 737-8 विमानों पर उपलब्ध express breez किराया, business class के समकक्ष ही काम करता है।
वर्तमान में, Air india express airline अपने बेड़े का तेजी से विस्तार कर रही है,इसमे हर महीने लगभग 4 नये विमान जोड़े जा रहे हैं और अक्टूबर 2023 से पेश किए गए 30 से अधिक नये विमानों में से प्रत्येक में 4-8 बिज़ सीटें हैं।
Freedom Sale Alert! Hello Travel Enthusiasts.
— Travelsukham (@travel_sukha) August 2, 2024
Travelsukham is thrilled to announce an exclusive Freedom Sale on flight ticket bookings In Air India Express, with the starting fares at 1977/-* (Subject to availability, T&C Apply).#flight #aviation #airplane #pilot #avgeek #flying pic.twitter.com/MP60IR3Jvp
Air india express launches Freedom sales In India: Freedom sales offer term & condition
नीचे हम Freedom sales हेतु Airline के तरफ से दिये गये Term & Condition बता रहें हैं –
- “Freedom sales , ” offer 30 सितंबर 2024 तक की यात्रा के लिए 5 अगस्त 2024 (IST) तक की गई booking (“offer period “) के लिए ही मान्य है।
- यह offer non – transferable है, non -changeable for cash है, और इसकी वैधता या किसी अन्य लाभ में बढ़ाया नहीं जा सकता है।
- इस offer की सूची सीमित है और यह पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।
- एक बार इस offer के लिए आवंटित सीटें बिक जाएंगी, तो नियमित किराया और शर्तें लागू होंगी।
- भुगतान के बाद refund की अनुमति नहीं है, और
- Ticket cancelled होने की स्थिति में Airline की official website पर निर्दिष्ट लागू शुल्क के अधीन है।
- Airline के पास बिना पूर्व सूचना और कारण के साथ या बिना प्रस्ताव को रद्द करने, समाप्त करने या निलंबित करने का अधिकार सुरक्षित है। ऐसे मामलों में, यात्री flight cancel, होने पर होने वाले किसी भी नुकसान या क्षति के लिए Airline के खिलाफ किसी भी दावे या मुआवजे के हकदार नहीं हैं।
- यह offer केवल successful booking के लिए लागू है, tikit cancel होने की स्थिति में, जमा की गई छूट वापस ले ली जाएगी और सदस्य offer के लिए पात्र नहीं होंगे।
- Airline के पास बिना किसी पूर्व सूचना के समय-समय पर offer के नियमों और शर्तों हटाने या संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित है, जो हमेशा यात्रियों पर लागू होगा। एयरलाइन का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗