Neuralink new update : Elon musk ने social media platform X पर जानकारी दी हैं, कि brain chip implant कराने वाला पहला human अब पूरी तरह से ठीक हो गया हैं,और केवल अपने सोच के जरिये computer mouse को control कर पा रहा हैं।
Musk ने आगे बताया कि Neuralink का next step more complex interaction को successfully complete करना होगा,उदाहरणस्वरूप सोचकर computer keyboard को सिर्फ सोच के जरियेcontrol करना।
Table of Contents
- Human trial recruitment से approval मिलने के बाद पिछले माह अपने पहले patient की Brain surgery के द्वारा chip implant किया था।
- यह device (chip) छोटे सिक्के के आकार की हैं।
- जो human brain और computer के बीच सीघे Communicating channel बनाती हैं।
- Company ने इस chip का नाम “Link” रखा हैं।
Neuralink के लिए सिंतबर 2023 में मिली थी मंजूरी
सिंतबर 2023 में musk को अपने पहले clinical human trial के लिये independent institution review board से मंजूरी मिली थी,जिसके बाद company ने Volunteer को भर्ती करके उनमें device के trial की शुरुआत की।
Human study को पूरा होने में लगेगें 6 साल
- Neuralink के अनुसार, trial उन लोगों पर किया जा रहा हैं, जो survical spinal cord injury के कारण अपने अंगों से खुद कार्य नहीं कर पाते हैं।
- इस Trial में participate करने के लिये minimum age 22 year होनी चाहिए।
- Study को complete होने में 6साल लगेंगे इस दौरान
Volunteer (patient) के Lab आने जाने का खर्च(Travel expense) मिलेगा। - Trial के माध्यम से कंपनी यह देखना चाहती हैं कि ये device मरीजों पर कैसे काम करती हैं।
- बता दें कि मई में इस clinical trial को USFSA से मंजूरी मिली थी।
Neuralink Company की शुरुआत
Musk ने साल 2016 में Neuralink की शुरुआत की थी। यह एक न्यूरो टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका मकसद एक सीमलेस ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस तैयार करना है, जिसका नाम The Link है। यह उन लोगों के लिए बड़ा ही उपयोगी साबित होगा, जो अपने हाथों से किसी चीज को छू नहीं सकते हैं और उन्हें उठा नहीं सकते हैं।
How to Work Neuralink Chip?
Neuralink Chip मस्तिष्क की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए सेंसर का उपयोग करती है। ये सेंसर मस्तिष्क की न्यूरॉन्स द्वारा उत्पन्न विद्युत संकेतों को रिकॉर्ड करते हैं। इन संकेतों को फिर कंप्यूटर या अन्य उपकरणों को भेजा जाता है, जहां उन्हें डिकोड किया जाता है और उन्हें कार्यों में बदल दिया जाता है।
Neuralink Chip Benefits
Neuralink Chip के कई संभावित फायदे हैं। यह विकलांग लोगों को फिर से स्वतंत्रता और गतिशीलता प्रदान कर सकती है। यह मस्तिष्क की बीमारियों के इलाज में भी मददगार हो सकती है। इसके अलावा, इसका उपयोग मनोरंजन और शिक्षा के लिए भी किया जा सकता है।
नेऊरलिंक का भविष्य
Neuralink एक क्रांतिकारी तकनीक है जिसमें मानव जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है। यह अभी भी विकास के प्रारंभिक चरण में है, लेकिन इसके भविष्य के लिए कई संभावनाएं हैं।
Human trial सफल रहा ,तो नेत्रहीनों को मिल सकती हैं, रोशनी
Musk ने implant के बाद post में लिखा था कि इस उपकरण के माध्यम से आप सिर्फ सोचकर computer ,mobile या mobile के जरिये किसी भी अन्य device को control, command दे पायेंगे। इस trial का पहला चरण उन लोगों पर होगा,जिनके शरीर के अंग किसी कारण से क्षतिग्रस्त होकर काम करना बंद कर चुके हैं।
The first patient fitted with the Neuralink brain implant has achieved the milestone of navigating a computer mouse with mere thought, Te…
— The National Pulse (@TheNatPulse) February 21, 2024
Read more:https://t.co/6PQ6TVu590
⬆️ ⬆️ ⬆️
Musk ने ये भी कहा – कि यदि स्टीफन हांकिंग्स होते,तो वे
इस device की सहायता से 1 नीलामीकर्ता से कहीं ज्यादा तेजी से Communicate कर पाते।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗