Yum restaurant India block deal के माध्यम से Devyani International में अपनी पूरी अपनी पूरी 4.4% हिस्सेदारी बेच सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक Yum restaurant India इस sale के द्वारा 815 करोड़ रु.जुटाना चाहती हैं। इसके लिये floor
Price 153.5 रु.प्रति शेयर तय किया गया हैं। 20 जनवरी को
Devyani International के शेयर 165.85 रु.पर बंद हुये हैं। इसका मतलब floor price Devyani International के closing price से 7.6 % discount पर हैं।
Table of Contents
Yum Restaurant India Devyani International में किसकी कितनी हिस्सेदारी
30 दिसंबर तक Yum restaurant India के पास Devyani International में 5 करोड़ share थे।
Yum restaurant India ने सितंबर 2021 में
Devyani International में 4.41% हिस्सेदारी खरीदी थी।जिसके बाद उसने company में अपनी हिस्सेदारी कायम रखी थी। saver investment consultant के पास कंपनी में 1.01% व PTE Limited ( Morisas ) की Devyani International
में 2.94% हिस्सेदारी हैं।
About Devyani International
Devyani International yum brand की सबसे बड़ी franchise हैं।
- इसके माध्यम से भारत में KFC ,pizza hut, Taco bell का संचालन होता हैं।
- आज यह stock 0.6 % बढकर 166.20 रु. (NSE) में बंद हुआ।
- Company का market camp.19,981 करोड़ रु. हैं।
- कंपनी पिछले 5 सालों में 53.7%CAGR की अच्छी profit growth दर्ज हुई हैं।
- पिछले एक साल में Devyani International के share में 7% से ज्यादा की तेजी देखी गयी हैं। और company का revenue सालाना आधार पर केवल 7% बढ़कर 843 करोड़ रुपये हो गया।
- Company के december quarter के नतीजों में गिरावट दर्ज की गयी समेकित लाभ 87% गिरकर 9.6 करोड़ हो गया।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗