Starbucks New CEO Private Jet: हाल में ही चर्चा में रहे मशहूर अमेरिकी coffee chain Starbucks से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं,जो थोड़ी चौकानें वाली मगर सच हैं,दरअसल कंपनी अपने नये CEO के आवागमन के लिये free में private jet की सुविधा प्रदान कर रही हैं। जिसका सारा खर्च कंपनी खुद उठायेगी, आइये जानते हैं, पूरी खबर…
Table of Contents
Starbucks New CEO Private Jet
Starbucks के नये CEO ब्रायन निकोल अपने नये ऑफिस में रोजाना आने-जाने के लिए 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। Employment agreement (offer letter) के अनुसार कैलिफोर्निया में रहने वाले निकोल सिएटल स्थित Starbucks के headquarter आने -जाने हेतु corporate Jet का उपयोग किये थे।
उन्होंने नौकरी के लिए कैलिफोर्निया से शिफ्ट होने से इनकार कर दिया था। अब उन्हें हफ्ते में 3 दिन ऑफिस जाना होगा। निकोल को 1.6 मिलियन डॉलर की annual बेस सैलरी मिलेगी। offer letter के अनुसार, वह performance के आधार पर 3.6 million doller से 7.2 million dollar तक के cash bonus के लिए पात्र होंगे। उनके पास 23 million dollar तक Annual equity award earn करने का भी मौका है।
Starbucks New CEO Private Jet: अमेरिका और चीन की सेल्स कम हुई, इसलिए CEO बदला
निकोल के लिए इस तरह की व्यवस्था के पीछे के कारण स्टारबक्स के हालिया प्रदर्शन से जुड़े हैं। वे मौजूदा CEO लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह लेंगे। लक्ष्मण के नेतृत्व में अमेरिका और चीन में कंपनी को नुकसान हुआ। इस साल भी गिरावट आई है। लक्ष्मण ने 2022 में स्टारबक्स जॉइन किया था।
ब्रायन जब चिपोटले के CEO थे तब कंपनी के स्टॉक में करीब 773% की तेजी आई थी। 2018 में भी ब्रायन निकोल को मिली थी इसी तरह की deal निकोल के लिए आने-जाने की यह व्यवस्था नई नहीं है। जब वह 2018 में चिपोटले के CEO थे, तब उन्होंने इसी तरह की deal की थी। चिपोटले का मुख्यालय कोलोराडो में था। निकोल के कार्यभार संभालने के तीन महीने बाद ही मुख्यालय कैलिफोर्निया शिफ्ट कर दिया गया था।
निकोल मार्च 2018 से चिपोटले मैक्सिकन ग्रिल को लीड कर रहे थे। निकोल पहले कंपनी के CEO और डायरेक्टर थे। वे मार्च 2020 में बोर्ड के अध्यक्ष बने। चिपोटले में शामिल होने से पहले निकोल टैको बेल के CEO थे। यहां वे कंपनी के प्रेसिडेंट के साथ-साथ चीफ मार्केटिंग और इनोवेशन ऑफिसर के तौर पर भी काम कर रहे थे।
Starbucks New CEO Private Jet: Starbucks New CEO Salary
50 साल के निकोल को 1.6 मिलियन डॉलर का वार्षिक आधार वेतन मिलेगा. इसके अलावा, वह अपने प्रदर्शन के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक के नकद बोनस के लिए पात्र हैं. उन्हें वार्षिक equity gift में 23 मिलियन डॉलर तक कमाने का अवसर भी मिलेगा. निकोल की Salary का खुलासा उनके offer letter के जरिये हुआ है।
Starbucks New CEO Private Jet: Starbucks said :-9 सिंतबर को करेंगे Join
Starbucks के प्रवक्ता ने इस बारें में कहा कि ब्रायन का मुख्य कार्यालय और उनका अधिकांश समय हमारे सिएटल help center में या हमारे store, रोस्टरी, रोस्टिंग सर्विस और दुनिया भर के कार्यालयों में पार्टीसिपेंट्स और कस्टमर्स से मिलने में बितेगा. उनका शेड्यूल हाइब्रिड वर्क गाइडलाइन और उम्मीद से कहीं अधिक होगा।
Starbucks से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकोल मुख्य रूप से कंपनी के सिएटल मुख्यालय में ही काम करेंगे।कंपनी की ओर से उनके लिये 3माह तक रहने की व्यवस्था की जायेगी, जब तक वे अपने स्थायी आवास की व्यवस्था नहीं कर लेते। यदि वह सिएटल एरिया में transfer होने का फैसला लेते हैं, तो कंपनी उनके relocate होने का खर्च भी वहन करेंगी। वह 9 सितंबर से कंपनी में CEO का पद सम्हालेंगे।
New #Starbucks CEO Brian Niccol will be commuting 1,600 km from California to Seattle headquarters three times a week. His offer letter includes access to Starbucks's corporate jet for these trips.
— Honcho Metrics (@honchometrics) August 22, 2024
Imagine when your biggest commute problem is deciding which corporate jet to… pic.twitter.com/8PyBpecrrV
Starbucks New CEO Private Jet: सभी CEO को नहीं मिलती ऐसी छूट
सभी CEO के पास ऐसी छूट नहीं है ,अमेजन के एंडी जेसी और जेपी मॉर्गन चेस के जेमी डिमन दफ़्तर में काम की वापसी की वकालत कर रहे हैं। निकोल की इस अनूठी व्यवस्था के पीछे की वजह कंपनी के हालिया प्रदर्शन से जुड़ी है। मौजूदा सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन के leadership में इस कंपनी के सबसे बड़े मार्केट्स, अमेरिका और चीन में बिक्री में गिरावट आई है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗