2024 August GST Collection Report: GST collection से लगातार सरकारी खजाना भर रहा है, बीते अगस्त महीने में सालाना आधार पर इसमें 10 % का उछाल आया है और ये 1.75 लाख करोड़ रहा है। गौरतलब हैं कि,सरकार ने अगस्त 2024 में Good’s & services Tax, यानी GST से 1,74,962 (करीब 1.75 लाख) करोड़ रुपए जुटाये हैं। सालाना आधार पर इसमें 10% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अगस्त में 1,59,069 (1.59 लाख) करोड़ रुपए GST collect किया था।
Table of Contents
2024 August GST Collection Report
सरकार ने इस दौरान घरेलू मतलब देश के अंदर होने वाले कारोबार से 1.25 लाख करोड़ टैक्स वसूला है। सालाना आधार पर इसमें 9.2% का ग्रोथ हुआ है। वहीं, import के द्वारा 49,976 करोड़ Revenue के तौर पर सरकार ने collect किया है। एक साल में इसमें 12.1% की बढ़ोत्तरी हुई है।
- अगस्त का कलेक्शन अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया चौथा सबसे बड़ा है।
- वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे बड़ा GST Collection है।
- अगस्त में सरकार ने टोटल 24,460 करोड़ रुपए की राशि refund की।
- रिफंड के बाद, अगस्त के लिए नेट GST Revenue 1,50,501 करोड़ रहा।
- अगस्त 2023 की तुलना में net GST 6.48% ज्यादा है।
2024 August GST Collection Report: 24,460 करोड़ के refund जारी
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 % बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं वस्तुओं के आयात (Goods Import) से GST Revenue 12.1 % बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये हो गया।इस महीने के दौरान 24,460 करोड़ रुपये के Refundजारी किये गये, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 38 % ज्यादा हैं। Refund को adjust करने के बाद अगस्त में net GST Revenue में 6.5 % की बढ़ोत्तरी के साथ 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा है।
2024 August GST Collection Report: Economic की health दिखाता है GST collection
GST collection economy की overall health का एक संकेतक है। अप्रैल महीने के GST collection के आंकड़ों पर KPMG के national head अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का highest GST collection मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।
2024 August GST Collection Report: इस साल खूब भरा सरकारी खजाना
वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक के GST collection के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अप्रैल से अब तक ये तीसरा बड़ा आंकड़ा है. वित्त वष की शुरुआत में अब तक ता सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ था. FY25 में जीएसटी कलेक्शन के महीनेवार आंकड़ों को देखें तो…
अप्रैल 2024 2.10 लाख करोड़ रुपये
मई 2024 1.73 लाख करोड़ रुपये
जून 2024 1.74 लाख करोड़ रुपये
जुलाई 2024 1.82 लाख करोड़ रुपये
The GST collections in August 2024 is at Rs 1,74,962 crore.
— Ashish Kumar (@BaapofOption) September 2, 2024
Once again, Maharashtra is the top contributor. pic.twitter.com/pGoeP5GR5q
2024 August GST Collection Report: अप्रैल में था record high पर
अप्रैल में कुल GST संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के record उच्च स्तर पर पहुंच गया था। जीएसटी परिषद की बैठक 9 सितंबर या बाद में होने की संभावना है, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाला पैनल टैक्स रेट्स के Rationalization पर चर्चा करेगा, लेकिन करों और स्लैब में छेड़छाड़ पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।
आगामी बैठक में लग्जरी और सिन गुड्स पर मुआवजा उपकर पर भी चर्चा की जाएगी। जीएसटी 1 जुलाई, 2017 को पेश किया गया था और राज्यों को जून 2022 तक जीएसटी रोलआउट के कारण होने वाले राजस्व हानि के लिए मुआवजा दिया गया था।
2024 August GST Collection Report: 2017 में लागू हुआ था GST
सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया था। GST के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले 7 वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर पोस्ट किया।
- GST एक indirect Tax है। इसे variety of previous indirect Tax (VAT), service Tax, perches Tax, Excise duty और कई indirect Tax को replace करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5, 12, 18 और 28% के 4 slab हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗