3 दिवसीय India expo mart semicon India 2024 का उद्घाटन PM मोदी ने किया, report

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

expo mart semicon India: ग्रेटर नोएडा में स्थित India expo mart में आज 11 सितंबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Semiconductor India 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत की। PM मोदी ने इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी के भारत में चिप कभी डाउन नहीं होंगी। आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है कि जब चिप डाउन होंगी, तब आप भारत पर दाव लगा सकते हैं।

expo mart semicon India
expo mart semicon India

expo mart semicon India

expo mart semicon India

उन्होंने आगे कहा कि Chip designing की दुनिया में 20% talent का योगदान भारत कर रहा है और इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। भारत का फोकस अपने students और professional को semiconductor industry को बनाने पर है।

ये event knowledge park – 2 में 13 सितंबर तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में दुनियाभर की leading semiconductor manufacturing कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। CM योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव उनके साथ मौजूद रहे।

Semicon India 2024 के Schedule के अनुसार, 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिसमें दुनियाभर के semiconductor manufacturer के स्टॉल लगे हुए हैं।

expo mart semicon India: PM मोदी के संबोधन से जुड़ी खास बातें

expo mart semicon India
  • भारत दुनिया का 8वां देश है जहां Global semiconductor से जुड़ा ये भव्य आयोजन हो रहा है और मैं कह सकता हूं कि यह भारत में रहने का सही समय है.. आप सही समय पर सही जगह पर हैं… आज भारत दुनिया को भरोसा देता है।
  • आज भारत आत्म निर्भर होने के लिए manufacturing बढ़ा रहा है। आज भारत बड़े पैमाने पर green transection कर रहा है। भारत में data center की demond लगातार बढ़ रही है। यानी global semiconductor industry को Drive करने में भारत अहम भूमिका निभाने जा रहा है।
  • हम भारत में semiconductor के production को बढ़ाने पर focus कर रहे हैं। semiconductor manufacturing को आगे बढ़ाने के लिए हमने बहुत सारे कदम उठाए हैं। भारत में semiconductor manufacturer facility लगाने के लिए सरकार 50% का support दे रही है।
  • भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 Trillion रुपए से ज्यादा के investment भारत में हो चुके हैं। और कई investment अभी pipe line में हैं। semiconductor power house बनने के लिए जो भी जरूरी होगा, भारत वो सब करने वाला है।
  • पहले हम दुनिया के सबसे बड़े importer’s में से एक थे। आज हम दुनिया के नंबर 2 producer और exporter है।
  • भारत 5G मोबाइल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा market बन चुका है। आज भारत का electronic sector 150 billion doller से ज्यादा का हो गया है।
  • इस दशक के अंत तक हम electronic sector को 50 billion doller तक ले जाना चाहते हैं। इससे भारत के युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां पैदा होंगी। इसका फायदा भारत की semiconductor industry को भी होगा।
  • हमारा लक्ष्य है electronic manufacturing का 100% काम भारत में ही हो। यानी भारत semiconductor chip भी बनाएगा और उनके फिनिश गुड्स भी बनाएगा। भारत का semiconductor eco system सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि global challenges को भी solution देता है।

expo mart semicon India: 3 दिन में होंगा ये सेमिनार

expo mart semicon India
  • पहले दिन smart manufacturing, workshop का आयोजन होगा। भारत में semiconductor ecosystem पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।
  • दूसरे दिन cross reginal partnership, fixablity hybrid electronics, supply chain management, mighty industry ekdamia workshop और sustainability session आयोजित होंगे।
  • अंतिम दिन Micron द्वारा Pancake manufacturing But camp, IESA द्वारा semiconductor की अब तक की Gurney पर प्रस्तुतिकरण होगा। semiconductor fabrication का introduction भी कराया जाएगा।
  • UP में skill development और रोजगार के अवसर पैदा होंगे

expo mart semicon India: Semicon india प्रदर्शनी-2024 इलेक्ट्रॉनिका

इंडिया और प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया के साथ आयोजित किया जा रहा है। ये दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े electronic उद्योग मेले हैं। इसमें कई देशी और विदेशी कंपनियां शामिल हो रही हैं। यहां के स्थानीय नेताओं और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। निवेश के नजरिया को समझेंगे। भारत के बढ़ते semiconductor ecosystem को देखेंगे, ताकि उन्हें अपने business के विस्तार के नये अवसर मिल सकें।

देश में तकनीकी विकास को आगे बढ़ाने और घरेलू मांग को पूरा करने के लिए, भारत semiconductor mission (electronics और IT मंत्रालय की एक पहल) ने AMD, applied material’s और micron technology जैसी बड़ी कंपनियों को अपने चिप क्षेत्र में निवेश करने के लिए आकर्षित किया है। सरकार की भी मंशा है कि प्रदेश में semiconductor उद्योग को बढ़ावा दिया जाए, ताकि प्रदेश को कई अन्य sector की तरह semiconductor Industry का भी hub बनाया जा सके।

expo mart semicon India: Semiconductor policy के तहत निवेश करने से होगा फायदा

Sub diary पर 50% अतिरिक्त capital subsidy दी जाएगी।

  • Policy में compound semi conductor, si, फोटोनिक्स, senser, ATMP, OSAT के लिए 75% की लैंड रिबेट भी दी जाएगी।
  • Dual grid network के साथ ही 10 सालों के लिए electric city duty में 100 % की छूट दी जा रही है।
  • 25 सालों के लिए अंतरराज्यीय बिजली खरीद, ट्रांसमिशन और व्हीलिंग शुल्क 50% की छूट भी मिलेगी।
  • Stamp duty और रजिस्ट्रेशन फीस पर 100% छूट और हर साल 5% ब्याज subsidy (अधिकतम 7 करोड़ रुपए) दिए जाने की भी व्यवस्था की गई है।

expo mart semicon India: दुनिया की 60% semiconductor chip ताइवान में बनता हैं।

साल 2021 में भारतीय semiconductor market की value 27.2 billion dollar थी और सालाना 19% की बढ़ोतरी के साथ इसके 2026 तक 64 billion dollar होने की उम्मीद है। semiconductor industry association (SEMI) के अनुसार, ताइवान global chip fabrication capacity (भौतिक रूप से semiconductor बनाने की क्षमता) में 60% हिस्सेदारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top