Nvidia stock news : Chip maker company
Nvidia के share धमाल मचा रहे हैं। market capitalization के हिसाब से Nvidia दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी हैं। इस साल कंपनी का मार्केट कैप 740.2 अरब डॉलर बढ़ गया है, जो दुनिया भर में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। यह Nvidia को USA की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनाता है।
धरती का सबसे महत्वपूर्ण stock घोषित
NVIDIA की वजह से अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है. इस तूफानी तेजी को देखते हुए अमेरिका की दिग्गज Financial service company गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) के ट्रेडिंग डेस्क ने इसे धरती का सबसे महत्वपूर्ण स्टॉक ही घोषित कर दिया।
Table of Contents
Nvidia capitalization
बता दें कि Chip manufacturer Nvidia हाल ही में market capitalization के मामले में Google जैसी कंपनी से भी आगे निकल गई है। साथ ही Amazon.com Inc और Alphabet Inc को पीछे छोड़ती है और केवल Microsoft Corp और Apple से पीछे है।
विश्व स्तर पर, यह सऊदी अरामको के बाद चौथा सबसे बड़ा स्थान है।
Company का Q4 Result शानदार
कंपनी ने अपने Q4 Results जारी किए हैं, जो कि शानदार रहे हैं. चौथी तिमाही में Nvidia ने 22.1 अरब डॉलर revenue और 5.16 डॉलर EPS दर्ज की है, जो कि इसे लेकर जताए जा रहे पूर्वानुमानों से बेहतर हैं।
Share market का हाल
गुरुवार को कंपनी का market camp.1.96 ट्रिलियन डॉलर था, जबकि जनवरी के अंत में यह 1.52 ट्रिलियन डॉलर था। 2024 में Nvidia शेयरों की 58.5% की छलांग SNDP 500 के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण रही है, जिसने इस साल सूचकांक की वृद्धि में एक चौथाई से अधिक का योगदान दिया हैं।
Nvidia Stock Points
Nvidia Stock Points
★Nvidia ने भारत में एक दिन में किसी company के market camp में आये उछाल का Record भी तोड़ा हैं।
★Company का Share 16% से अधिक उछाल के साथ 785.38 dollar के अपने All time high पर पहुंच गये थे।
★company का market camp 1 दिन में 277 अरब dollar बढ़ गया।
★कंपनी की total value लगभग 2 लाख करोड़
Doller के आसपास पहुंच गयी।
★यह भारत के Sensex index के कुल value से भी ज्यादा हैं।
एलन मस्क की टेस्ला से ज्यादा मार्केट कैप
Nvidia Stock News: कंपनी के share की Performance पर नजर डालें, तो इसकी Growth का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 1 साल में इस कंपनी के शेयर (NVIDIA Share) की कीमत में 225 % से ज्यादा का उछाल आया है.
Blueberg के मुताबिक, इस साल ही अब तक कंपनी का मार्केट कैप 650 अरब डॉलर की तेजी आई है, जो दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी टेस्ला (Tesla) के कुल market camp से ज्यादा है. इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का मार्केट कैप 586.06 अरब डॉलर है।
शानदार नतीजों से US Market में जोश
कंपनी के शानदार Q4 result के बाद USA share market में जोश दिखाई दे रहा हैं, जिसका कारण Q4 result को माना जा रहा हैं।Result के बाद डॉओ जोन्स 0.13 ℅और SNDP 500 index 0.12 % बढ़त लेकर Close हुए थे।
Nvidia Stock News; Video game Chip बनाने से हुई थी Company कीशुरुआत
ताइवान के जेनसन हुआंग (Jensen Huang) ने NVIDIA की स्थापना साल 1993 में की थी और कंपनी की शुरुआत Video game graphics Chips बनाने से हुई थी।इसके बाद जैसे-जैसे Chips का उपयोग बढ़ा, कंपनी की Growth भी रॉकेट की रफ्तार से होने लगी। इसका मार्केट बढ़ने से Company के founder के Network में भी इजाफा हुआ। Blueberg billionaire Index के मुताबिक,Jensen Huang 59.6 अरब डॉलर की network के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 23वें पायदान पर हैं।
Nvidia Stock News; एनविडिया के शेयरों पर सबसे अधिक भरोसा दिखाते हुए रोजन ब्लू सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट $1100 से बढ़ाकर $1400 कर दिया है
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗