india post payment bank account online: यदि आप भी बैंक के कतारों और server problem से परेशान हो चुके हैं, और small amount के लिये एक saving account open करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की हैं।क्योंकि आज हम आपको भारतीय डाकघर के ऐसे ही 0 balance saving account के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर बैठें मोबाइल से खोल भी सकते हैं, और digital wallet की तरह use भी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं, इसके बारें में विस्तार से…
Table of Contents
india post payment bank account: What is IPPB?
IPPB (India Post Payment Bank) एक सरकारी संगठन है जो भारतीय डाकघर (India Post) के अंतर्गत चलाया जाता है। यह एक public Sector bank है जो विभिन्न financial service प्रदान करता है।
- Indian post Payment Bank का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
- यह बैंक 2018 में शुरू किया गया था ।
- इसका मुख्य उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाना है।
- भारत पोस्ट पेमेंट बैंक अपनी विभिन्न शाखाओं और सेवा केंद्रों के माध्यम से एक व्यापक Banking network प्रदान करता है।
- इसकी service में शामिल हैं स्थानीय जमा खाता, बचत खाता, lone, money transfer, payment service, Bill payment, investment service और other financial services
Also Read: Airtel Payment Bank
india post payment bank account: online opening process
IPPB account 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति जिसके पास pan card हो खोल सकता हैं, इसके step निम्नलिखित हैं-
- IPPB account खोलने के लिये सर्वप्रथम play store से India post Payment Bank के mobile app को mobile में install करना होगा।
- अब उसे open करने के बाद Open Your Account Now के option पर click करना होगा ।
- अब दिये गये application में अपनी personal और financial information भरनी होगी।
- Application के साथ मांगे गये आवश्यक document
- जैसे पहचान प्रमाण पत्र, photo, pancard , और अन्य आवश्यक document, को upload करना होगा।
- अब आपके द्वारा दर्ज information के verification के लिये आपके registered mobile no.में एक OTP आयेगा।जिसे भरकर आपको verification process Complete करना होगा।
- अब सभी आवश्यक जानकारी और document को जमा करने के बाद, आपको application submit करना होगा।
- आपके account open करने के request के successfully submit हो जाने के बाद, आपको account accept होने तक का wait करना होगा।
- आपके account के approval के बाद आपको account details , जैसे account no. और loggin details, प्राप्त होंगे।
- Account details प्राप्त करने के बाद, आप IPPB
- की website पर login कर सकते हैं और अपना account का उपयोग कर सकते हैं।इससे आप Banking,Bill payment, money transferव अन्य कार्य कर सकते हैं।
india post payment bank account: ध्यान देने योग्य बातें
- Account holder की आयु 18वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- Online Account खोलने के 1साल के अंदर नजदीकी डाकघर में जाकर kyc process पूरा कर लेना चाहिये।kyc ना कराने पर आपका account बंद किया जा सकता हैं।
- Kyc complete होने के बाद आपके IPPB account को saving account में Upgrade कर दिया जाता हैं।
- Kyc complete होने के बाद इस account को डाकघर बचत खाता व अन्य सरकारी योजना से जोड़ा जा सकता हैं।
- वैसे तो यह एक 0 balance account हैं, पर इसके maximum annual balance की सीमा 1,20,000 तय किया गया हैं।
IPPB किस प्रकार से अलग हैं? - बहुभाषी उपलब्धता
- नाममात्र शुल्क
- 0 balance account
- Digital banking facilities
india post payment bank account: Benefits of IPPB
- सरल पहुंच: भारत पोस्ट पेमेंट बैंक की व्यापक शाखा और सेवा केंद्रों के कारण यह आसानी से पहुंचने योग्य होता है।
- वित्तीय समावेश: भारत पोस्ट पेमेंट बैंक का मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना है। इसे खोलकर आपको पहले से सीमित बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच नहीं होने वाले व्यक्ति आम जनता को वित्तीय सुविधाएं और सेवाएं प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
- खाता खोलने की प्रक्रिया सरलता से तथा तेजी से पूर्ण हो जाती हैं।
- सुरक्षा और विश्वास: IPPB 1 सरकारी संगठन है, जो ग्राहकों में विश्वास और आत्मविश्वास भरता है। यह बैंक के सख्त सुरक्षा protocol का पालन करता है और ग्राहक के धन और personal information की सुरक्षा सुनिश्चित करता हैं।
- इसमें minimum 50 रु.भी जमा किया जा सकता हैं।
- इसमें जमा Balance पर lone भी मिल सकता हैं।
- मदद व जानकारी के लिये IPPB के 24×7 tollfree no. 155299/033-2202900 पर संपर्क किया जा सकता हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗