Tata Group Neu flash: क्या आप भी online shopping में रुचि रखते हैं, लेकिन किसी विश्वसनीय और नये Quick commerce platform की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिये हैं। noel Tata के chairmanship में Tata group अपने business का विस्तार करते हुते quick commerce industry में entry लेने वाला हैं। इससे Quick Commerce industry में निश्चित रुप से Competition बढ़ने वाला हैं।
Table of Contents
Tata Group Neu flash
भारत के महानगरों में समय की कमी के कारण बढ़ते मांग को देखते हुते Tata group ने यह कदम उठाया हैं।
शुरुआत में यह सीमित ग्राहकों के लिये ही उपलब्ध होगा और कुछ section के item जैसे किराना, Electronic, Fashion & life style products के साथ बाजार में उतारा जायेगा।
खबरों के अनुसार, Tata group Neu flesh को किराना के लिए big basket द्वारा संचालित किया जाएगा। दूसरी ओर, croma electronic और phone का segment सम्हालेगा। वहीं Tata click कुछ stock keeping unit के साथ Fashion और lifestyle के product को संभालेगा।
Tata Group Neu flash: E – pharmacy
इसके अलावा, Tata की E -pharmacy 1mg, जो दिल्ली NCR सहित विशिष्ट क्षेत्रों में कुछ घंटों में डिलीवरी करती है, अभी तक neu flesh पर पूरी तरह से online नहीं हुई है। रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली सिरदर्द की दवाइयाँ और Protein supplement जैसी दवाईयां ही अभी plateform पर 10 मिनट की delivery के लिए उपलब्ध हैं।
Tata इनमें से कुछ delivery को सक्षम करने के लिए croma के मौजूदा retail shop network का उपयोग कर सकता है, यह देखते हुए कि store पहले से ही उसी दिन और अगले दिन delivery के लिए set किए गए है।
Tata Group Neu flash: Blinkit, swiggy instamart और Zepto
वर्तमान में, Blinkit , swiggy instamart और Zepto quick commerce के popular plateform हैं। जिनकी
बाजार में हिस्सेदारी 85% से अधिक है। जबकि Flipkart minuts का मालिक है, reliance jiomart अपनी quick commerce services का फिर से परीक्षण कर रहा है। इससे पहले इसने jiomart express के तहत अपनी 90 मिनट की डिलीवरी को बंद करने का फैसला किया था।
Quick commerce reliance retail, demart और suspensor retail जैसी आधुनिक retail chain की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहा है। इसके कारण, उपभोक्ता plateform 10-20 मिनट में किराने के अलावा कई तरह के सामान की डिलीवरी करने के लिए तैयार plateform के साथ बदलाव के हिसाब से खुद को ढाल रहे हैं।
एक report के अनुसार,इस पर बहुत काम चल रहा है। उम्मीद है कि Click neu Flash और big basket दोनों पर जल्द live होगा। इसके लिये रणनीतिक brand partnership भी बनाई जा रही है । जिससे ग्राहकों के लिये एक नया plateform कुछ ही हफ्तों में उपलब्ध होगा।
Tata Group is set to enter the ever-growing quick commerce sector as customer demand rages in #metros.
— ETtech (@ETtech) October 28, 2024
Tata’s ecommerce venture #Neu will enter the fast-delivery segment branded as Neu Flash.
It will be rolled out to select users offering grocery, electronics and fashion. pic.twitter.com/hMaGrMpKfm
Tata Group Neu flash: Tata group
- Tata group की स्थापना,1868 में की गयी थी।
*यह भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक समूह में से एक हैं।
*Tata group का headquarter मुंबई में स्थित हैं।
*Tata group 160 से अधिक देशों में अपनी services तथा product उपलब्ध कराता हैं।
*शेयर बाजार में Tata group की 29 listed कंपनियां हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗