Apple iPhone 17 In India: यह दीपावली Apple lover के लिये good news लेकर आया हैं। क्योंकि Apple ने बैंगलोर में iPhone 17 के Base model पर काम करना शुरू कर दिया हैं । अभी तक दुनियाभर के User’s iPhone 16 की चर्चा खत्म भी नहीं कर पाए हैं कि अब iPhone 17 के manufacturing की ख़बरें सामने आने लगी है।
Table of Contents
Apple iPhone 17 In India: IPhone 17 के Prototype
हाल में ही Apple ने भारत समेत पूरी दुनिया में iPhone 16 सीरिज को launch किया है, जिसके अंतर्गत – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max बाजार में उतारे गये हैं।
खासतौर पर, यह ख़बर भारत के iphone lover’s के लिए काफी खास हो सकती है, क्योंकि report के अनुसार पहली बार भारत की फैक्ट्री iPhone 17 के prototype को बड़े पैमाने पर production model में बदलने के लिए काम करेगी। ऐसा पहली बार होगा जब एक indian iPhone manufacturing unit इस तरह की बड़ी जिम्मेदारी निभाएगी।
Manufacturing के early process को new product introduction (NPI) कहा जाता है। इसमें नये Device के लिए बनाए जाने वाले design के prototype को बड़े स्तर पर produce होने वाले unit के रूप में बदला जाता है।
Apple के iphone 17 के manufacturing के निर्णय से भारत की phone manufacturing unit के शानदार और तेजी से सफल होने का भी पता चलता है।
Apple iPhone 17 In India: 2025 में सामने आ सकता हैं first look
सितंबर 2025 में launched होने वाले iPhone 17 के display और processing power में कुछ खास सुधार होने की संभावना है। आपको बता दें कि यह पहली बार होगा कि जब apple चीन के बाहर एक नए iphone का manufacturing & development करेगा। इससे पहले Apple ने चीन के अलावा किसी अन्य देश में iphone development का काम नहीं किया था, लेकिन इस बार कंपनी ने भारत को चुना है।
Apple के विश्लेषक Ming-Chi Kuo ने MacRumors website के द्वारा की गई report के माध्यम से कहा था कि standard iPhone 17 का ‘Introductory production’ 2025 की दूसरी छमाही में भारत में शुरू होना चाहिए। Kuo ने बताया कि Design में होने वाली संभावित जोखिम को कम करने के लिए standard iPhone को चुना गया है न कि pro model वाले iphone को चुना गया। IPhone के features भी बहुत unique होते है।
भारत में तेजी से बढ़ी IPhone की लोकप्रियता
Kuo ने यह भी अनुमान लगाया है कि चीन के Zhengzhou और Taiyuan में Foxconn का production level 2024 तक 75-85% तक कम हो सकता है, क्योंकि apple भारत में production का विस्तार कर रहा है.
दरअसल, apple भारत में पहली बार development और नये models की manufacturing इसलिए कर रहा है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में भारत में apple की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और apple के product, खासतौर पर iphone ने भारत में काफी सफलता हासिल की है। वहीं, दूसरी ओर चीन में बिल्कुल उल्टा देखने को मिला है. चीन में apple की लोकप्रियता और सफलता दोनों कम हुई है.
Bloomberg News के सोर्सेज़ के अनुसार, अमेरिकी कंपनी apple ने भारत में निर्मित iPhones का लगभग $6 billion मूल्य का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में मूल्य में एक-तिहाई वृद्धि को दर्शाता है. यह वृद्धि संकेत देती है कि वार्षिक निर्यात संभावित रूप से वित्त वर्ष 2024 में दर्ज $10 billion के आंकड़े को पार कर सकता है. iPhones भारत के smartphone निर्यात का एक बड़ा हिस्सा बनाते हैं।
Apple is planning major upgrades for the iPhone 17 lineup including new sizes, 120Hz ProMotion on standard models, A19 chip, and more
— Apple Hub (@theapplehub) July 22, 2024
Would you wait to upgrade next year?
Source: Ice Universe (on Weibo) pic.twitter.com/UXyJKIkUGq
Apple ने भारत में iPhones का उत्पादन करने के लिए Foxconn, Pegatron और Tata के स्वामित्व वाली Wistron के साथ साझेदारी की है। आगे क्या होगा ,ये तो समय के साथ ही पता चलेगा और यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗