Mahindra Mahindra Q2 result: अपने Mahindra Thar से अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी Mahindra & Mahindra ने financial year 2024-25 का तिमाही नतीजे (Q2 result) आज 7 November को घोषित कर दिया हैं। जिसके अनुसार इस automobile Company ने शानदार प्रदर्शन करते हुये तिमाही आधार पर Standalone net profit 3,393 करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रहा और Revenue सालाना आधार पर 25,762 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,919 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Table of Contents
Mahindra Mahindra Q2 result: PAT & EBITDA margin
सालाना आधार पर (YoY) पर कंपनी का profit offer Tax (PAT) की बात करें तो PAT बढ़कर 3,840 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,393 करोड़ रुपये था।
- सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 4360 करोड़ रुपये से बढ़कर 5270 करोड़ रुपये रहा। वहीं सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA margin 16.9% से बढ़कर 18.2% रहा।
Mahindra Mahindra Q2 result: 2.31 लाख units बिकी
Mahindra & Mahindra के अनुसार, मोटर वाहन segment ने सर्वाधिक 2.31 लाख Units का तिमाही कारोबार किया। यह पिछले साल की समान तिमाही से 9% अधिक है। जबकि Utility वाहनों की बिक्री भी इस दौरान सर्वाधिक 1.36 लाख units रही। Automobile industry में किसी तिमाही में कंपनी ने 42.5 % के साथ अब तक की सर्वाधिक दूसरी तिमाही की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। जबकि बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 4% बढ़कर 92,000 Units रही।
Mahindra Mahindra Q2 result: कंपनी के exchange filing से मिली जानकारी के मुताबिक
- कंपनी का SUV segment में market share 190 Basic point बढ़कर 21.9% रहा। इसके अलावा Q2 में SUV का volume बढ़कर 18% रहा। वहीं सितंबर तक YTD आधार पर ये 21% रहा।
- कंपनी का ट्रैक्टर market share Q2 में 90 basis points बढ़कर 42.5% रहा।
- कंपनी का 3 wheeler market share 43.6% रहा।
- Services segment में मजबूत growth
Services segment में Consolidate Revenue 2% बढ़कर 9,010 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मुनाफा लगभग दोगुना होकर 947 करोड़ रुपये हो गया। इसमें महिंद्रा की मजबूत Asset growth और tech Mahindra के Margin में सुधार का प्रमुख योगदान रहा.
- Mahindra finance के asset under Management (AUM) में 20% का इजाफा हुआ और band lone की quality में भी सुधार हुआ, जिसमें stage 3 assent घटकर 3.8% रह गईं।
- Tech Mahindra ने EBIT margin में 490 basis points का सुधार दर्ज किया है।
- Standalone net profit: 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये
- Consolidated net profit : 35% बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये
- Standalone Revenue : 27,553 करोड़ रुपये, 13% growth
- Consolidated Revenue: 37,689 करोड़ रुपये
Mahindra Mahindra Q2 result: Company MD & CEO said
Mahindra & Mahindra के MD & CEO अनीश शाह ने Q2 result जारी होने पर कहा,कि ‘हमारे business ने इस तिमाही में मजबूत Revenue Operation का प्रदर्शन किया है. मोटर वाहन और कृषि ने बाजार हिस्सेदारी हासिल की और मुनाफे का विस्तार करते हुए बाजार नेतृत्व को मजबूत करना जारी रखा।
Mahindra Mahindra Q2 result: Share में गिरावट
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर गुरुवार दोपहर BSE पर गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। यह 1.24 % या 36.30 रुपये की गिरावट के साथ 2898.40 रुपये पर ट्रेड कर आज शाम1.18 की गिरावट के साथ2900पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 week high price 3221.10 रुपये है। वहीं, 52 week low price 1474.80 रुपये है।
कंपनी का market cap BSE पर 3,60,523.88 करोड़ रुपये बना हुआ था। BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 5 % से अधिक चढ़ा है तो वहीं पिछले 1 महीने में शेयर 5 % टूटा भी है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर 31 % से अधिक चढ़ा है। सालाना आधार पर देखें तो स्टॉक पिछले 1 साल में 94 % से अधिक चढ़ा है।
M&M Q2 RESULTS | Conso Profit Up 35% At Rs 3171 Crore YoY
— Business Today (@business_today) November 8, 2024
Watch: https://t.co/cAKZkZ50xQ | #MahindraAndMahindra #MahindraQ2 #MAndMResults #MahindraSUV #FarmEquipment @shail_bhatnagar @rajesh664 pic.twitter.com/n13QlwZSlb
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा के profit में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई. इस खबर के आने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर focus में रहेंगे और शेयरों में तेजी आने की उम्मीद जतायी जा रही हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗