Paytm के शेयर बने Rocket, जाने तेजी आने की वजह report 2024 ?

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Paytm Ke Share Bane Rocket: Paytm लगातार खुद को बेहतर बनाते हुते अपने ग्राहकों को अपनी बेहतर service देने के प्रयास में जुटा हुआ है। और इसका सीधा असर paytm के शेयरों में पड़ा हैं।

Paytm Ke Share Bane Rocket
Paytm Ke Share Bane Rocket

Paytm Ke Share Bane Rocket: Today Paytm share price

Paytm Ke Share Bane Rocket

आज शुक्रवार 8नवम्बर को भी Paytm के शेयरों में तेजी बनी हुई है। आपको बता दें कि, Digital UPI service provider PAYTM की मूल कंपनी one 97communication के शेयर आज 7%से ज्यादा बढ़कर दिसंबर 2023 के बाद पहली बार 800 के पार पहुंच गये।

इस शेयर को 800 रुपये के level को पार करने में लगभग 11 महीने लगे। One 97 Communication (PAYTM) के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान 6.58% बढ़कर 848.15 रुपये पर पहुंच गए, कंपनी का Market Camp.54,000 करोड़ रुपये के करीब है। गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में यह stock 795.80 रुपये पर बंद हुआ था।

इस साल 9 मई 24 को अपने 52 – week lower price 310 रुपये के level से Paytm के शेयरों में लगभग 175 % की बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि, Stock 23 नवंबर, 2023 को अपने 52-week high price 926.70 रुपये से लगभग 8.3 % दूर रह गया है।पिछले 3 महीनों में paytm के शेयरों में लगभग 67 % की वृद्धि हुई है, जबकि stock लगभग 25 % ऊपर है।

Paytm Ke Share Bane Rocket: क्या हैं, वजह?

PAYTM की शेयरों में आयी अचानक तेजी की एक वजह Paytm द्वारा अपने ग्राहकों के लिये शुरू की गयी statement download service की शुरुआत को भी माना जा रहा हैं।

Paytm Ke Share Bane Rocket: Paytm की नई सर्विस 

Paytm Ke Share Bane Rocket

हाल में ही Paytm ने एक नई service शुरू की है जिससे User’s अपनी UPI statement यानी कि transaction history को आसानी से Download कर सकते हैं। जिससे User’s को अपने खर्चों को Manage करने और Tax Management में भी मदद मिलेगी।

इस नई service के साथ Paytm User’s किसी भी तारीख या Financial Year के लिए अपनी UPI statement को PDF format में भी download कर सकते हैं। जल्द ही User’s इसे excel format में भी download कर पाएंगे।

ऐसे कर सकते हैं, अपना Statement download

Payment Statement को save करना काफी आसान है।

  • UPI statement download करने के लिए User’s को “Balance & History” section में जाना होगा।
  • जहां User’s अपनी आवश्यकतानुसार Date चुनकर कुछ ही Clicks में statement download कर सकते हैं।
  • इस statement को Tax filing में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही User’s को इससे अपने खर्चों में नजर रखने व हिसाब रखने में भी आसानी होगी,और statement हेतु तुरंत Bank भी नहीं जाना पड़ेगा।

इस खबर के आते ही Paytm के शेयरों में गुरुवार को 4 % की तेजी आयी थी,जो आज शुक्रवार को भी जारी हैं।

क्या कहते हैं, experts

विकास/OPAM ने अनुमानों को काफी हद तक अपरिवर्तित रखा है।” और Paytm stock पर 960 रुपये के target price के साथ ‘खरीदें’ (Buy) rating दी गई है।

Leave a Comment