CCI Action Against Zomato And Swiggy: देश की नामी Online food delivery Platform इन दिनों मुश्किल से गुजर रही हैं, दरअसल Competition Commission of India (CCI) ने food delivery platform Zomato & Swiggy को Competition norms का उल्लघंन करते पाया हैं।
Table of Contents
CCI Action Against Zomato And Swiggy
- एक reports के अनुसार, CCI ने जांच में पाया है कि Zomato और Swiggy unfair business practice में शामिल पाए गए हैं।
- CCI ने यह भी कहा है कि दोनों Platform के कुछ restaurant partners को preference देते हुये Special treatment भी दे रहे थे।
- ये व्यवस्थाएं नये platform या नई कंपनियों को बाजार में प्रवेश करने से रोकती हैं और Competition को खत्म करती हैं। इससे ग्राहकों को नुकसान होता है। क्योंकि उन्हें अन्य विकल्प नहीं मिल पाते हैं।।
- Competition Commission ने अप्रैल 2022 में दोनों कंपनियों के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया था और जांच रिपोर्ट इस साल की शुरुआत में CCI को सौंप दी गई थी।
- Report में Zomato के कम commission के बदले में partner रेस्टोरेंटके साथ खास तरह के समझौते में शामिल होने व Swiggy ने कुछ partners को अपने platform पर exclusive तौर पर listed होने पर लिए कारोबार में मदद करने का आश्वासन देने की बात सामने आयी हैं।
नियमों के अनुसार, CCI direct general की report दोनों कंपनियों के साथ साझा की गई है और बाद में Commission द्वारा उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा। सभी के विचार और स्पष्टीकरण के बाद CCI पारित करेगा।
CCI Action Against Zomato And Swiggy: खबर का शेयरों पर असर
इस खबर के बाद Zomato के शेयर 3.22% की गिरावट के साथ 247 रु.पर बंद हुआ। वहीं Swiggy अपने IPO के जरिये 13 नंवबर को शेयर बाजार में listed होने वाली हैं।
CCI Action Against Zomato And Swiggy: दर्ज करायी गयी थी शिकायत
Zomato और Swiggy की जांच का फैसला national restaurant association (NRAI) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर लिया गया था। Media reports के अनुसार जांच में Zomato और Swiggy दोनों कंपनियां anti-Competitive practices में शामिल थीं। दोनों कंपनियां कुछ restaurant partners को preference दे रही थीं।
हालांकि, इस मामले पर Zomato और Swiggy का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। NRAI ने कहा कि उसने मार्च 2024 में भेजी गई संशोधित जांच रिपोर्ट की समीक्षा की है।
CCI Action Against Zomato And Swiggy: Association ने जारी किया Statement
इस संबंध में association ने एक statement जारी करते हुये कहा, कि ‘बाजार के हितों की सुरक्षा के लिए हमने हाल ही में नवंबर 2024 में high court में याचिका दायर कर CCI से अनुरोध किया कि वह हमें पूरी report का assess प्रदान करें।
Swiggy ने IPO के RHP में CCI केस के बारे में बताया था
NRAI के president सागर दरयानी ने उम्मीद जताई है कि CCI 2022 में NRAI द्वारा अपनी याचिका में उठाए गए अन्य मुद्दों पर भी जांच में तेजी लाएगा। पिछले महीने Swiggy ने अपने IPO के लिए red Haring prospect में CCI case के बारे में बताया था।
The Competition Commission of India found that Zomato and Swiggy restricted fair competition by favoring certain restaurants through exclusive agreements.
— M18 Infinity Media (@M18Infinity) November 10, 2024
Read more: https://t.co/j6gDrTPZD3#swiggy #zomato #cci #fooddelivery #businessnews #m18infinity #m18infinitymedia pic.twitter.com/ajFBJxnaJX
Swiggy का IPO 8 November को हुआ Close
Swiggy का IPO 6 नवंबर को open होकर 8 November को Close हुआ, शुरुआती 2दिन तो इस IPO को ठंडा response मिलने के बाद तीसरे दिन 3.59 गुना Subscription मिला। Swiggy ने 16 करोड़ शेयरों का offer पेश किया था,जबकि bedding 57.53 करोड़ शेयरों के लिये किया गया।
इस दौरान retail individual investors का शेयर 1.14 गुना के साथ पूरी तरह Subscribe हो गया। वहीं Qualified institutional buyer (QIB) category में Booking 6.02 गुना रही। इसके अलावा Non institutional investors के हिस्से में 41% subscription मिला, वहीं employee book को 1.65 गुना Subscription प्राप्त हुआ।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के IPO के लिए price band 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का लक्ष्य IPO से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों के New issue और 6,828 करोड़ रुपये की OFS शामिल है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗