Vistara And Air India Merger: 11 नवम्बर को होगा Merger, Singapore करेगा Air India में 3195 करोड़ का Best Investment

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Vistara And Air India Merger: भारत की तीसरी बड़ी airline विस्तारा कल 11 नवंबर को आखिरी बार उड़ान भरेगी क्योंकि 12 नवंबर से विस्तारा की सभी flights का operation Air India करेगी। Vistara And Air India Merger के बाद इसके लिए टिकट की Booking भी Air India के website से होगी।

Vistara And Air India Merger
Vistara And Air India Merger

Vistara And Air India Merger Deal

Vistara And Air India Merger

Vistara And Air India Merger Deal नवंबर 2022 में sign हुई थी। Indian regulator Competition Commission of India (CCI) की ओर से इसे सितंबर 2023 में मंजूरी मिली थी।

इस merger के बाद market share के हिसाब से Air India group Indigo के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी domestic airline और सबसे बड़ी international airline बन गई है।

Vistara And Air India Merger: Full service, Low cost वाली पहली एयरलाइन

Vistara And Air India Merger के बाद, Air India full-service और low-cost वाली passenger service दोनों को operate करने वाला एकमात्र भारतीय airline group होगा।

Air India (air India express & air Asia India ) और विस्तारा के पास टोटल 218 widebody और narrowbody aircraft हैं, जो 38 international और 52 domestic destination के लिए service provide करते हैं।

  • विस्तारा की शुरुआत 2013 में हुई थी।
  • यह East-central Asia और यूरोप में international operation के साथ भारत का full leading service carrier है।

Vistara And Air India Merger: 3,194.5 करोड़ अतिरिक्त निवेश करेगी Singapore airline

इस merger के बाद Singapore airline (SIA) के Air India में 3,194.5 करोड़ रुपए का extra investment की बात भी सामने आयी हैं। यह merger Complete होने के बाद November 2024 में Air India के नये शेयरों के subscription के माध्यम से किया जायेगा।

Vistara And Air India Merger: Tata के पास 74.9 % और SIA के पास 25.1% हिस्सेदारी

दोनों airline के merger के बाद air India में सिंगापुर airline की हिस्सेदारी 25.1% रहेगी। इसके लिए कंपनी का 250 मिलियन डॉलर (करीब 2,096 करोड़ रुपए) का direct investment है। वहीं, नए वेंचर में टाटा ग्रुप की 74.9 % हिस्सेदारी रहेगी।

गौरतलब हैं,किइस Deal से पहले विस्तारा में Tata son’s की 51% और Singapore airlines की 49 % हिस्सेदारी थी। नई फर्म का नाम AI-Vistara- AI – Air Asia India private limited (AAIPL) होगा।

Vistara And Air India Merger: Singapore airlines said about this merger

Vistara And Air India Merger

इस merger investment के बारें में बात करते हुये Singapore airline (SIA) समूह ने शुक्रवार को कहा कि विलय के लिए उसके विचार में विस्तारा में 49 % हिस्सेदारी और विस्तारित air India में 25.1 % equity shares के बदले में 2,058 करोड़ रुपये नकद शामिल हैं। साथ ही SIA Air India को किसी भी financial funding के लिए जो योगदान पहले Tata ने किया था, उसे भी पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें करीब 5,020 करोड़ रुपये तक की राशि शामिल है. इस investment merger के बाद Singapore की multi hub strategy मजबूत होगी। जिससे Singapore भी भारत में तेजी से बढ़ती aviation market का हिस्सेदार बन पायेगा।

Murger deal पूरा होने के बाद SIA को लगभग 1.1 अरब सिंगापुर dollar के non -Cash accounting profit को मान्यता देने और air india के financial results में अपने हिस्से के लिए equity accounting शुरू करने की उम्मीद है।

  • इसके अलावा, Singapore Airlines और Air India के बीच Codeshare समझौते को भी बढ़ाया गया है, जिससे 11 नए भारतीय शहरों और 40 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने की योजना बनाई गई है. इससे दोनों airlines के network को और विस्तृत किया जाएगा, जो यात्रियों के लिए नई उड़ान और connectivity के अवसर उत्पन्न करेगा ।

Vistara And Air India Merger के बाद Vistara की flight A12 से शुरू होगी

Air India पहले ही बता चुकी हैं ,कि merger के बाद विस्तारा की aircraft से संचालित flight की No. की शुरुआत A12से होगा ,बाकी सब Vistara aircraft ,cru& service पहले ही तरह संचालित होते रहेगा और अब विस्तारका की air ticket अब air India के website से Book की जा सकेगी।

Vistara के यात्रियों पर पड़ने वाला प्रभाव –
इस merger से यात्रियों के flight experience Credit Card benefits और Club Vistara से जुड़े benefits पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइये जानते हैं –

  • Flight return program
    यदि किसी यात्री के पास Vistara के flight return program का membership हैं,तो आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं। क्योंकि merger के बाद Air India & Vistara के flight return program को आपस में मिला दिया जायेगा जिससे यात्री के CV Points, Tier Status, और Voucher air India के नये flying return account में transfer हो जाएगा।
  • Complimentary Ticket Vouchers की वैधता
    बता दें कि 11 नवंबर 2024 के बाद जो Complimentary Ticket Vouchers valid थे, उनकी वैधता अगले 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं, merger की तारीख से पहले जो On-demand Vouchers जारी होंगे, वे automatic रूप से Air India के flying returns account में transfer हो जाएंगे ।
  • Co – branded Credit cards पर बदलाव

साथ ही Vistara और Air India के merger के बाद, सभी Co – branded credit card holder के flying returns point और Complimentary Ticket Vouchers प्राप्त करेंगे, साथ ही वे अपने मौजूदा card के benefits 31 मार्च 2026 तक ले सकेंगे । हालांकि, Air India द्वारा31 मार्च 2025 के बाद किसी भी Vistara member के वार्षिक सदस्यता का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा।

Leave a Comment