Nvidia CEO Jensen Huang: यूं तो हर सफल व्यक्ति समय की महत्व को पहचानता हैं और अपने समय का सदुपयोग करता हैं।और अपने समय को निर्धारित करने के लिये घड़ी अवश्य पहनता हैं। घड़ी और पेन अक्सर कामयाब लोगों की निशानी समझा जाता रहा हैं।
दुनिया के सबसे Valuable कंपनी Nvidia के CEO, अपने leather jacket से अलग पहचान बनाने वाले जेनसन हुआंग के बारे में क्या आपने एक बात notice की हैं,कि वो कभी भी अपने हाथ में घड़ी नहीं पहनते, इसके पीछे की वजह दिलचस्प होने के साथ -साथ प्रेरणादायक और Best carrier advice भी हैं। आइये जानते हैं..
Table of Contents
Nvidia CEO Jensen Huang के घड़ी ना पहनने के पीछे की वजह
Nvidia Most Valuable AI Company के CEO Jensen Huang ने हाल ही में एक tech event में बताया कि उनकी समय को लेकर अपनी एक अनोखी विचारधारा है और वो घड़ी क्यों नहीं बांधते हैं ?इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं घड़ी नहीं पहनता हूं, और इसके पीछे कारण है कि मैं मानता हूं कि अभी तत्काल का जो समय है- वो ही सबसे अहम समय है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं बिल्कुल भी महत्वाकांक्षी नहीं हूं और मैं उस समय का इंतजार करता हूं जब दुनिया मेरे पास आए। जो लोग मुझे और Nvidia को जानते हैं उन्हें पता है कि Nvidia की कोई long-term strategy नहीं है और हमारे पास लंबी अवधि के लिए कोई plan नहीं है। हमारी लंबी अवधि की planning की परिभाषा है कि ‘हम आज क्या करने वाले हैं?’
Nvidia CEO Jensen Huang की Best Carrier Advice
Event के दौरान जब Jensen Huang से younger generation और upcoming generation के लिए Best carrier advice के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में जो कहा वो प्रेरणादायक विचार हैं। उन्होंने कहा कि…“मैं यही carrier advice दूंगा कि अभी का (तत्काल) समय ही सबसे best समय है। अपने आप को बस इस समय को समर्पित कर दीजिये। मैं बमुश्किल चीजों के पीछे भागता हूं और मैं अपने अभी के समय पर focus करता हूं। इसके साथ ही अपने काम को enjoy करता हूं।”
Nvidia CEO Jensen Huang ने साल 2023 में मिले एक सबक का भी किया जिक्र
जेनसेन हुआंग ने अपने जीवन की एक खास बात का जिक्र साल 2023 में भी किया था जब उनका jacket Viral हुआ था आज उनका jacket Huang jacket के नाम से एक trend बन चुका है। और उसकी जमकर ब्रिकी भी होती है। 2023 के सबक का जिक्र एक बार फिर करते हुये उन्होंने बताया कि -जब वो जापान में थे और वहां एक माली से उनको ऐसी विचारधारा के बारे में सोचने का दृष्टिकोण मिला।
उन्होंने बताया कि वो माली क्योटो (जापान) में एक मंदिर के बगीचे में अपने काम को बखूबी करता था और बगीचे के आकार, छोटे औजारों और आने वाली गर्मी की आशंका के बावजूद अपने काम से बेहद खुश था। जेनसेन ने बताया कि जब उन्होंने उस माली से पूछा कि वो इस काम को कैसे अच्छे से पूरा करते हैं तो उसका जवाब था “मेरे पास बहुत समय है”
Nvidia CEO Jensen Huang ने युवाओ को दी सलाह
इस सत्र के दौरान Jenson Huang ने नवयुवाओं को सलाह दी कि आप जो भी कार्य करें, उससे पसंदीदा बनाये और उसे इस तरह करें कि उसे आपसे बेहतर कोई ना कर सके।
इसका एक उदाहरण देते हुते उन्होंने कहा कि – मेरी पहली नौकरी Dany में थी, मैंने वहां dishwasher से शुरुआत की, फिर waiter बना, अगर मैं आज वहां होता तो Dany का CEO होता, मेरी दूसरी नौकरी AMD में थी,जो मुझे बहुत पसंद थी फिर मैं LSI logic चला गया,वो भी मुझे पसंद था,पर मैंने अपने सहकर्मियों को नौकरी छोड़ने के लिये मनाया नहीं होता तो आज यहां नहीं होता।मेरे कहने का मतलब हैं कि मुझे अपना हर काम पसंद था,जिसमें बर्तन धोने और बाथरूम की सफाई करना भी शामिल था,पर मुझसे बेहतर बर्तनों और बाथरूम की सफाई और खाना परोसने का काम कोई नहीं कर सकता था।
तो आप जो भी करो, सबसे बेहतर करो। उन्होंने आगे कहा “यह सबसे अच्छी Carrier advice है जो मैं दे सकता हूं: अभी सबसे महत्वपूर्ण समय है, बस खुद को अभी के लिए समर्पित कर दें। मैं शायद ही कभी चीजों के पीछे भागता हूं… मैं अभी पर ध्यान केंद्रित करता हूं। मैं अपने काम का आनंद ले रहा हूं।”
EVER WONDER WHY JENSEN HUANG DOESN’T WEAR A WATCH?
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 10, 2024
NVIDIA CEO, Jensen Huang:
“I don’t wear a watch, and the reason why I don’t wear a watch is that now is the most important time.
I aspire to do better at what I’m currently doing.
I’m not reaching for more — I wait for the… pic.twitter.com/ZaYmt4n7oN
Nvidia CEO Jensen Huang Net Worth
Nvidia के CEO और Co-founder Jenson Huang के net worth की बात करें तो November 2024 में Huang का net worth 130 Crore USD dollar के करीब पहुंच गया हैं। जो कि इन्हें दुनिया का 9वां सबसे अमीर व्यक्ति बनाता हैं। इनके network में सबसे बड़ा roll Nvidia के शेयरों का हैं।
बीते सप्ताह Nvidia के market cap.में growth होने का सीधा असर Jenson Huang के net worth पर पड़ा है।
Nvidia 3.62 Cr. USD dollar के market camp के साथ world की सबसे valuable company बन गयी।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗