Starlink And Indian Government Data Security Rules से सहमत, भारत आगमन के दिशा में बड़ा कदम 2024

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Starlink And Indian Government Data security: Elon musk की Star link को लेकर एक बड़ी Update सामने आयी हैं। जिससे Starlink ने भारत में प्रवेश की ओर एक और कदम आगे बढ़ा लिया है। और अब Star link भारत में license process की ओर आगे बढ़ सकती हैं।

Starlink And Indian Government Data Security
Starlink And Indian Government Data Security
Starlink And Indian Government Data Security

दरअसल, भारत सरकार ने विदेशी कंपनियों को भारत में satellite internet service प्रदान करने की मंजूरी के लिये कुछ शर्तें रखी थी जो कि, भारत के data security rule data Coverage area, data localization से संबंधित थी। भारत सरकार की एक शर्त ये भी थी,कि satellite terminal को तब काम करना बंद कर देना चाहिए जब तक कि उसका location बदल नहीं जाता इससे किसी भी तरह के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकेगा।


Satellite broadband Company starlink Indian government के data localization security rules को पूरा करने के लिए राजी हो गई है।

  • Media reports के अनुसार, Telecom department के साथ हुई meeting में starlink ने satellite broadband services licenses के लिए अनिवार्य data localization और security policy rules को लेकर सहमति दी है, लेकिन कंपनी ने अभी agreement नहीं दाखिल किया है।

∆ Global mobile personal Communication by satellite services (GMPCS) license, satellite internet setup की दिशा में पहला कदम है। जिसके बाद तय application fees देकर testing के लिए spectrum हासिल किया जा सकता है।

Starlink And Indian Government Data Security के satellite से जुड़े नियमों के अनुसार देश में काम कर रही satellite Communication company को पूरा data देश में रखना अनिवार्य है। तो starlink को भी यह बताने की जरूरत पड़ सकती है कि अगर intelligence agencies को जरूरत पड़ी तो उन्हें internet data कैसे मिलेगा।

Starlink And Indian Government Data Security

गौरतलब हैं कि, Starlink ने अक्टूबर 2022 में इस license के लिए apply किया था। इसके बाद कंपनी ने space regulator, Indian national space promotion & Authorization center (IN-SPACe) से भी मंजूरी के लिए apply किया था। IN-Space के पास जो application है, वह भी आगे process चुका है, लेकिन final approval के लिए additional details मांगी गई है।

सरकार Pricing & Spectrum Allocation के rules तय करेगी

भारत में satellite broadband services तब शुरू होंगी, जब सरकार pricing & spectrum allocation के rules तय करेगी। यह process तभी शुरू हो सकती है, जब TRAI अपनी सिफारिशें जारी करेगा, जिसके दिसंबर के आखिरी तक आने की उम्मीद है।

भारतीय कंपनियों का स्टारलिंक जैसी Global Company से मुकाबला होगा

Satellite services sector की Indian Telecom Company जिसमें reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea शामिल हैं की amazon के मालिक जेफ बेजोस की कुइपर और मस्क की Starlink जैसी Global कंपनियों से मुकाबला होगा। जो चुनौती पूर्ण साबित हो सकता हैं।

बता दें कि,पिछले सप्ताह एक Open house session में तीनों भारतीय कंपनियों के representative ने कहा था कि शहरी या retail Consumer को satellite से जुड़ी services देने के लिए सिर्फ नीलामी वाले satellite spectrum का ही इस्तेमाल होना चाहिए।

वहीं starlink ने इस मांग को लेकर कहा था कि Telecom / जमीनी सेवाएं और satellite communication सैद्धांतिक रूप से अलग हैं, तो इनकी तुलना नहीं की जानी चाहिए। स्पेक्ट्रम नीलामी की बजाय प्रशासनिक तौर पर एलोकेट किया जाना चाहिए
Spectrum नीलामी की बजाय प्रशासनिक तौर पर allocation करने की थी मांग
Starlink india के director पर्निल उर्ध्वरेशे ने कहा था कि अगर Telicom कंपनियों के बीच 5G मोबाइल spectrum साझा किया जाता है, तो इसे नीलामी की बजाय प्रशासनिक तौर पर allocate किया जाना चाहिए।

IN-Space का अनुमान है कि भारत की space economic 2033 तक बढ़कर 4,400 करोड़ dollar की हो सकती है और इसकी global market में भागीदारी अभी के करीब 2% से बढ़कर 8% के करीब हो सकती है।

  • Satellite धरती के किसी भी हिस्से से beam internet coverage को संभव बनाती है। Satelite के network से User’s को high-speed, low -letency internet coverage मिलता है।
  • Latency का मतलब उस समय से होता है जो data को एक point से दूसरे point तक पहुंचाने में लगता है।
  • Starlink kit में Starlink dish, WiFi router, power supply cabal और mounting tripod होगा।
  • High-speed internet के लिए dish को खुले आसमान के नीचे रखना होगा।
  • iOS और android पर मौजूद starlink app जो setup से लेकर monitoring करेगा ।
  • मोबाइल को internet connection प्रदान करेगा।
  • Satellite internet धरती से 36000 km. पर स्थित होता हैं, starlink satellite 550km की दूरी पर स्थित होगा।
  • Normal satellite की internet latency 600 minut या उससे अधिक होती हैं। वहीं starlink की letency 20 mili second से कम होगी।
  • Starlink internet की speed 150MB/second होने का कंपनी दावा करती है।

Leave a Comment