JM financial share price : बुधवार 6मार्च को JM financial product limited के Share को तगड़ा झटका
लगा हैं, और आज कंपनी के शेयर में 19% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी हैं।बता दें कि शेयरों में यह गिरावट RBI
के फैसले के बाद देखी गयी,विदित हैं कि कल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा कंपनी को शेयर और डिबेंचर के बदले ऋण (loan) देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी हैं।इसमें IPO पर loan approval और distribution भी शामिल है।
RBI ban के बाद आज JM financial product limited के Share BSE पर 19.29% गिरकर ₹77.10 प्रति शेयर हो गया।
Table of Contents
JM Financial Share: Why RBI bans JM financial product limited?
RBI को Securities and Exchange Board of India (SEBI) द्वारा प्राप्त जानकारी के समीक्षा और account के जांच के दौरान कंपनी के IPO finance के साथ -साथ Non-convertible debentures (NCD) के खरीददारी के
लिये जारी किये lone में कुछ गंभीर खामियां पाये जाने पर जन हित में यह कदम उठाया गया।
RBI said – RBI द्वारा ये कहा गया हैं कि कंपनी normal collection और वसूली प्रक्रिया के माध्यम से अपने मौजूदा
Loan account से जुड़ी गतिविधियां जारी रख सकती हैं।
RBI ने यह भी कहा कि JM financial का एक special audit session पूरा हो जाने और खांमिया दूर करने वाले
कदमों से संतुष्ट हो जाने पर वह Bann हटाये जाने पर विचार करेगी।
JM Financial Share में आयी गिरावट
आज 6 march को कंपनी का share BSE पर 19.29% गिरकर 77.10 रु. आ गया,वही NSE पर 11% की गिरावट के साथ 85.28 रु.पर आ गया था। इस गिरावट के कारण कंपनी का market cap. 979.03 करोड़ रु.घटकर 8,149.13 करोड़ रु.रह गया।
बता दें कि इस सप्ताह कंपनी का Share 15% तक टूटा हैं।और इस माह में शेयरों में 23.56% तक गिरा हैं।इस साल YTD में यह शेयर 21% तक बढ़ा हैं। कंपनी का 52 Week high price 114.95 रु.और low price 57.38 रु. हैं।
#PAYTM #IIFL #JMFINANCIAL
— DARK HORSE OF STOCK MARKET 🇮🇳 (@BeyondTrading07) March 5, 2024
BACK TO BACK pic.twitter.com/g9slRbhRR6
JM Financial Share: JM finance ने जारी किया बयान
JM Financial Share; RBI के कार्यवाही के बाद JM finance द्वारा सफाई देते हुये एक बयान में कहा गया कि हमारी loan approval process में कोई भौतिक कमी नहीं हुई है. इसके अलावा, कंपनी ने लागू नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। और ना ही शासन संबंधी कोई भी समस्या है और हम अपने सभी व्यावसायिक मामलों को वास्तविक तरीके से संचालित करते हैं. कंपनी सलाह के अनुसार अपने मौजूदा ग्राहकों को सेवा देना जारी रखेगी।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗