Air India Ki Fly Prior Service: अगर आप भी अपने काम के सिलसिले में, या घूमने के लिये अक्सर हवाई यात्रा करते रहते हैं,और आपके meeting Schedule में कुछ घंटों का change अचानक आ जाता हैं,तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।ये खबर आपके काम की हैं, और यात्रियों की इसी परेशानी का हल Air India लेकर आयी हैं, पढ़िये पूरी खबर…
Table of Contents
Air India Ki Fly Prior Service
यूं तो Airline अपने यात्रियों के लिये नयी -नयी पहल करते रहती हैं, जिससे उनकी Airline की एक अलग पहचान बन सके, इसी क्रम में, Tata group की स्वामित्व वाली Air India अपने यात्रियों की सुविधा के लिये एक पहल करते हुये Fly prior service की शुरुआत की हैं। इस नयी सेवा के अंतर्गत Airline अपने यात्रियों को यात्रा से 12घंटे पहले तक उसी दिन की flight में बदलाव (Changes) करने की सुविधा प्रदान करती हैं।
Air India Ki Fly Prior Service: कब ले सकते हैं, यात्री Fly prior service का लाभ ?
अपनी नयी service की जानकारी देते हुते Air India ने एक Press note जारी किया हैं, जिसके अनुसार.
- यात्री Fly prior service के साथ अब अपनी मूल रूप से book की गई flight से 12 घंटे पहले प्रस्थान करने वाली वैकल्पिक उड़ान (Optional flight)लेने का विकल्प है, बशर्ते दोनों flight की प्रस्थान तिथियां ( departure dates)एक ही तारीख पर निर्धारित हों। इससे यात्रियों को अपनी आवश्यकतानुसार अंतिम समय में अपनी उड़ान /यात्रा में बदलाव करने की सुविधा मिलती है, चाहे वह अनिर्धारित appointment लेना हो या अपने गंतव्य पर पहले पहुंचना हो।
- हालांकि, Fly Prior Service का लाभ केवल तभी उठाया जा सकता है जब मूल रूप से book की गयी Cabin/ Class में सीटें उपलब्ध हों।
- यह service विशेष रूप से भारत भर के हवाई अड्डों पर एयर इंडिया के ticket counter और cheak-in desk पर उपलब्ध है।
Air India Ki Fly Prior Service price
Fly prior service की price air route के आधार पर अलग-अलग होती हैं। शुक्रवार 8 November से शुरू हुई यह योजना Air India के flying returns loyalty program के Gold और platinum member के लिए free of cost है। और अन्य यात्री जो Air india के इस program के member नहीं हैं वे Air india द्वारा तय राशि का भुगतान करके सेवा Fly prior service की सुविधा ले सकते हैं।
- Air india के press note के अनुसार, Fly prior service का विकल्प चुनने पर Air india के यात्रियों को पहले रवाना होने वाली flight के लिए अपनी संशोधित (Change ) Booking की तुरंत पुष्टि प्राप्त होगी।
- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों के बीच उड़ानों के लिए यह शुल्क 2,199 रु. निर्धारित किया गया है ।
- भारत के अंदर घरेलू अन्य गंतव्यों के लिए उड़ानों के लिए prior service की शुल्क 1,499रु.रखा गया है।
यदि यात्री fly prior service का उपयोग करके अपनी flight बदलते हैं तो उनका चेक किया हुआ सामान स्वीकार किया जाएगा। परिवर्तन शुरू करने से पहले खरीदी गई सभी added services, जिनमें अतिरिक्त सामान, प्राथमिकता Handling और upgrade शामिल हैं, पहले वाली flight में transfer कर दी जाएँगी। हालाँकि, नई flight में सीट चयन और विशेष भोजन अनुरोध की व्यवस्था नहीं की जाएगी।
Air India Fly Prior Service Aim
domestic operations को मजबूत करने के साथ -साथ अपने network पर यात्रियों को बेहतर , आनंददायक यात्रा अनुभव देने के प्रतिबंद्धता के दिशा में एक नया प्रयास हैं। Part of Air india के transformation journey
इस नयी service को Air India के लिये Tata समूह द्वारा 2022 में शुरू की गयी 5वर्षीय महत्वकांक्षी योजना Vihan AI का Climbing phase भी माना जा रहा हैं।
#AirIndia, in its latest move to enhance travel flexibility, has launched ‘Fly Prior’, a new ancillary service.
— Mint (@livemint) November 8, 2024
The new service allows passengers to change to an earlier same-day flight up to 12 hours before departure.
Read more 🔗 https://t.co/LoGLAvdFYx pic.twitter.com/NS8kF4B7lF
जिसका लक्ष्य air india को advance बनाकर यात्रियों को बेहतर service प्रदान करना हैं। गौरतलब हैं कि Air India गत वर्षों में विशिष्ट भारतीय touch के साथ एक Globally airlines के रूप में उभरने व अपने बेड़े व service standard में सुधार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की हैं।जो Air india को खास बनाती हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗