दिल्ली की लग्जरी होटल चलाने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ( Apeejay Surrendra Park Hotels limited) का IPO (Initial public offering)
5 फरवरी से open होगा।रिटेल निवेशक 7 फरवरी तक बोली लगा सकेंगे। इस कंपनी का प्राइस बैंण्ड (price band) 147 से 155 रू. प्रति शेयर रखा गया हैं। इस कार्य से कंपनी 920
करोड़ जुटाना चाहती हैं।जिसमें से 600 करोड़ रू. के कंपनी नये शेयर जारी करेंगी और बाकी के 320 करोड़ रु. शेयर कंपनी के प्रमोटर को बेंचेगे।
Table of Contents
Apeejay Surrendra Park Hotels का IPO
IPO द्वारा जुटाये गये रकम का उपयोग कंपनी अपना पुराना कर्ज चुकाने और कार्पोरेट पर्पस ( corporate purpose)
हेतु करेंगी। कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 8 फरवरी को करेगी। वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 9 फरवरी को प्राप्त होगा। डीमैट खाते में शेयरों को 9 फरवरी को ट्रांसफर किया जाएगा।
कंपनी के शेयर 12 फरवरी को बांम्बे स्टाक एस्चेंज
(BSE) और नेशनल स्टाक एस्चेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
मिनिमम ₹14,880 कर सकते हैं इन्वेस्ट
इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 96 शेयर के लिए अप्लाई करना होगा। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹155 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,880 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1,248 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे।
APEEJAY SURRENDRA PARK HOTELS IPO Anchor List pic.twitter.com/CcnprQMeHu
— IPO India (@india_ipo) February 3, 2024
10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
What is IPO?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने कंपनी के शेयर लोंगो को offer करती हैं,तो इसे IPO कहते हैं।
- कंपनी के द्वारा IPO इसलिए जारी किया जाता हैं, जिससे कंपनी शेयर बाजार में आ सके।
- शेयर बाजार में प्रवेश के बाद एक बार ट्रेडिंग की इजाजत मिलने के बाद कंपनी के शेयरों की खरीदारी और बिक्री शेयर बाजार में की जा सकती हैं।
- इसके बाद शेयर को खरीदने और बेचने में होने वाले लाभ व हानि में भागीदारी निवेशकों की होती हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗