Bank Nifty index India: Canara Bank सितंबर में होने वाले फेरबदल में बैंक Nifty index में शामिल हो सकता है, जो बंधन बैंक की जगह लेगा। इसके साथ ही Tata group की retail फर्म ट्रेंट लिमिटेड और सरकार की स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड Nifty 50 में शामिल हो सकते हैं, ये दोनो कंपनियां LTI माइंडट्री और डिविज लेबोरेटरीज की जगह लेंगी।
Table of Contents
Bank Nifty index India
Nuvama alternative & quantitative research ने अपने Latest note में यह बात कही है। sensex में 9% की बढ़त की तुलना में ट्रेंट लिमिटेड के शेयर्स में अब तक 89% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि के दौरान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 62% की बढ़ोतरी हुई है।
बता दें, कि Cutoff के तौर पर जुलाई के आखिर तक के average market cap के आधार पर इसके बारे में विचार किया जाएगा। अगस्त के तीसरे – चौथे हफ्ते में Nifty index में कंपनियों के फेरबदल के बारे में ऐलान किया जा सकता है।
Bank Nifty index India: Trent limited में आएगा 500 मिलियन डॉलर का इनफ्लो
Nuvama alternative & quantitative research के Head अभिलाष पगारिया ने कहा- हमें यकीन है कि Nifty 50 में Trent limited और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया जाएगा।
अगर यह बदलाव होता है तो ट्रेंड लिमिटेड में 500 मिलियन डॉलर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 440 मिलियन डॉलर का inflow आएगा। वहीं, LTI माइंडट्री में 210 मिलियन डॉलर और डिविज लेबोरेटरीज में 260 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है।
Bank Nifty index India: Trent limited ने इस साल अब तक 88% का return दिया
केनरा बैंक ने इस साल अब तक 21% का Positive return दिया है। जबकि बंधन बैंक के शेयर में 18% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, ट्रेंट लिमिटेड इस साल अब तक 88% और 61% से ज्यादा चढ़ चुका है।
जहां तक Nifty Bank की बात करें तो इस Index में अब बंधन बैंक की जगह canara बैंक को शामिल किया जा सकता हैं। Canara Bank में इस साल अब तक के शेयर में 21%की बढ़ोत्तरी देखी गयी हैं। वहीं बंधन बैंक की बात करें तो इस साल बंधन बैंक की शेयरों में 17% की गिरावट दर्ज की गयी हैं।
Bank Nifty index India: महीने के आखिर में हो सकता है ऐलान
यदि Canara Bank के शेयरों को Banking Index में शामिल किया जाता है, तो इसका ऐलान महीने के आखिर में NSE Index कर सकते हैं, तो इससे PSU bank stock में लगभग 45 million dollar का निष्क्रिय प्रवाह हो सकता है। जिससे निवेशकों को भी फायदा हो सकता है। इस बात की आधिकारिक घोषणा अगस्त के आखिर में होगी, जिसमें adjustment 30 सितंबर को होगा।
इसके विपरीत LTI माइंडट्री में इस साल अब तक 14% से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, डिविज लेबोरेटरीज ने 1 जनवरी 2024 से लेकर अब तक 23.43% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।
JSW Steel और NHPC सहित अन्य कंपनियां के Nifty next 50 में शामिल होने की उम्मीद Nuvama alternative को उम्मीद है कि Nifty next 50 में JSW steel limited, NHPC limited, union bank of india, हिंदुस्तान zink लिमिटेड और इंडियन overseas बैंक शामिल होंगे।
जबकि, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड, SRF लिमिटेड, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड और बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड Nifty next 50 से बाहर हो सकते हैं।
#CanaraBank is set to replace #BandhanBank in the Bank Nifty index and #Trent Limited and #BharatElectronics Limited joining the Nifty🔥#stockmarketsindia #StockMarket pic.twitter.com/jrnYfkZJ2t
— Tejas Shukla (@tejas485585) August 8, 2024
Bank Nifty index India: देश की टॉप 50 कंपनियों को Track करता है Nifty index
Nifty national stock exchange का Benchmark index है, जो देश की top 50 कंपनियों को track करता है। Nifty का calculation free -Flat capitalization के आधार पर किया जाता है। समय-समय पर Nifty के शेयरों के प्रर्दशन के आधार पर निश्चित समय पर बदलाव होता रहता है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗