Blackbuck IPO GMP update: Logistics का IPO आज यानी बुधवार, 13 नवंबर 2024 को subscription के लिए Open हो चुका है। Blackbuck IPO के नाम से आ शुरू इस IPO के अंतर्गत एक रुपया face value वाले share का price band 259 रुपये से 273 रुपये तय किया गया है।
Retail investors इस issue में 18 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। इसके बाद allotment 19 नवंबर को और शेयरों की listing BSE और NSE पर 21 नवंबर को होगी। इसका Grey market premium (GMP)तेजी से नीचे आकर 0रु. हो गया हैं।Retail investors के लिए issue खुलने से पहले कंपनी ने मंगलवार को बड़े निवेशकों से 501.33 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
Table of Contents
Blackbuck IPO GMP update: क्या हैं कंपनी की योजना ?
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी के IPO में 550 करोड़ रुपये के नए शेयरों का issue और कंपनी के 2,06,85,800 शेयरों के offer for sale (OFS) शामिल है। इसके price band की Upper price पर IPO का कुल size 1,114.72 करोड़ रुपये का है। यह issue retail investors के लिए उपलब्ध होने से एक दिन पहले मंगलवार, 12 नवंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुला। इसके retail investors को कम से कम 54 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। Zinka logistics solutions limited ने अपने public issue के लिए price band 259-273 रुपए per शेयर तय किया है।
यदि आप IPO के upper price band 273 रुपए के हिसाब से 1 lot के लिए apply करते हैं, तो इसके लिए 14,742 रुपए invest करने होंगे।वहीं maximum , 14 lot यानी 756 share के लिए retail investors apply कर सकते हैं तो इसके लिए investors को upper price band के हिसाब से 206,388 रुपए invest करने होंगे।कंपनी के कर्मचारियों को IPO में 25 रुपए per equity शेयर की छूट मिलेगी।वहीं मौजूदा share holder और pramoter की ओर से 2.16 करोड़ शेयरों का Offer for sail रहेगा। Upper price band पर OFS की value लगभग 564.72 करोड़ रुपए होगी।
Blackbuck IPO GMP update: Retail investors के लिए कितना आरक्षण
कुल issue का कम से कम 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित किया गया है। इसमें गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% हिस्सा reserved किया गया है। Retail investors के लिए issue में 10% तक का हिस्सा आरक्षित किया गया है। कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 26,000 equity shares आरक्षित किए गए हैं।
कहां उपयोग किये जायेंगे issue से जुटाये पैसे इसके लिये नए issue से प्राप्त आय का उपयोग बिक्री और distribution cost को निधि देने, ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश करने के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए और products development तथा सामान्य corporate उद्देश्यों से संबंधित व्यय के लिए किया जाएगा।
- आज दोपहर यह issue 6 % book हुआ है।
- शाम तक Retail Category में 51% और NiI कैटेगरी में 1 % subscription मिला है।0.2%book किया गया था। वहीं QIB investors द्वारा यह IPO 26% Book किया गया हैं।
- और शाम तक कंपनी का IPO 24%Book हो गया था।
Blackbuck IPO GMP update: क्या करती हैं कंपनी?
Black buck app जो Zinka logistics की पेशकशों का केंद्र है, Truck ऑपरेटरों को अपने संचालन के विभिन्न पहलुओं का प्रबंधन करने में सक्षम बनाता है।
- Zinka logistics, truck Operators के लिए भारत का सबसे बड़ा degital platform है।
- कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी।
- Zinka logistics का plateform degital payments, phleet manegement, Load matching और wheecal finance के लिए अनुरूप हल उपलब्ध कराता है।
- Tolling segment में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 32.92% है।
- कंपनी को blackbuk के नाम से भी जाना जाता है।
- कंपनी के pramoter राजेश कुमार नायडू याबाजी, चाणक्य हृदय और रामसुब्रमण्यन बालसुब्रमण्यम हैं।
- App के माध्यम से, oprator toll और fuel payment भी किया जा सकता हैं।
- Telimatrics का उपयोग करके ड्राइवरों और बेड़े की निगरानी भी कर सकते हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗