Blinkit EMI Service Launch Offer: Zomato के स्वामित्व वाली Quick E -Commerce website Blinkit ने इस दीपावली कुछ नया हटकर करते हुते इस दीपावली अपने ग्राहकों को तौफा दिया हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर हर व्यक्ति की चाहत होती हैं, कुछ नया समान घर लाने की, और आजकल इसके लिये ज्यादातर लोग Online shopping को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन कई बार हम एक साथ नगद राशि ना होने के कारण shopping नहीं कर पाते हैं।
तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि इसी समस्या को मध्य नजर रखते हुते Blinkit ने 24 October से अपने ग्राहकों के लिये EMI services launch कर दी हैं,ऐसा करके Blinkit ने Amazon , Flipkart से टक्कर ली हैं, क्योंकि इन दोनों shopping plateform में EMI की सुविधा ग्राहकों के लिये पहले से ही उपलब्ध हैं।आइये इसके बारें में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Blinkit EMI Service Launch Offer: 2999 से अधिक के Order पर मिलेगा EMI का Option
2999 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए ग्राहकों को अब Blinkit पर EMI का Options देना शुरू किया गयाहै। Blinkit के इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों की खरीदने की क्षमता को बढ़ाना और उनकी financial planning को बेहतर बनाने में मदद करना है।
Blinkit के founder अलबिंदर ढींडसा ने social media X पर post करते हुते लिखा है कि हमने Blinkit पर EMI के साथ खरीदारी की शुरुआत की है। नई EMI सर्विस 2,999 रुपये से ऊपर के सभी order पर लागू होंगे। हालांकि इसमें सोने और चांदी के सिक्कों वाले Order शामिल नहीं हैं।
Blinkit EMI Service Launch Offer: Blinkit के EMI ऑप्शन का लाभ कैसे ले सकते हैं
यह EMI options 2,999 रुपये से ज़्यादा मतलब 3000 के order से लागू होगा। जिन ग्राहकों के पास इन बैंकों के credit card हैं, वे ही Blinkit के EMI विकल्प का फायदा उठा सकते हैं।
- HDFC bank के Credit card पर EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये processing charge देना होता है।
- SBI bankके Credit card पर EMI 15% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 99 रुपये processing charge ग्राहकों से लिया जाता है।
- ICICI bank का Credit card का EMI 15.99% प्रति वर्ष से शुरू होता है, जिसके लिए 199 रुपये processing Charge bank अपने ग्राहकों से वसूल करता हैं।
- वहीं Kotak Mahindra Bank के Credit card में EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये processing Charge देना होता है।
- Axis Bank के Credit card EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 1% processing charge लगता है।
- RBL bank credit card पर EMI 13% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 199 रुपये processing Charge निर्धारित किया गया है।
- CITI bank का Credit card में EMI 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है, जिसके लिए 1% processing charge लिया जाता हैं।
We have introduced buying with EMI on Blinkit!
— Albinder Dhindsa (@albinder) October 24, 2024
EMI options will be applicable on all orders above ₹2,999 (except orders that contain gold and silver coins)
We believe this will improve affordability and enable better financial planning for our customers. pic.twitter.com/htBrxnKMjk
Blinkit EMI Service Launch Offer: ऐसे चुने EMI का Option
- जो सामान आपको चाहिए उसे पहले Cart में add कर लें।
- इसके बाद Checkout page पर EMI option search कर इसे चुन लें।
- Note – आपके cart में जो सामान हो उसकी कीमत 2999 रुपये से अधिक होगी , तभी आप इस EMI serviceका फायदा उठा पाएंगे।
- Order delivered होने के बाद बैंक 3 से 5 दिनों के अंदर आपकी EMI process कर देगा।
Blinkit ने हाल में ही return & exchange services launch किया हैं,जिसके अंतर्गत कंपनी अपने ग्राहकों द्वारा order किये गये कपड़े व जूतों में size या Fitting की समस्या होने पर 10मिनट में return या exchange कर देगी।
यह सुविधा खासतौर पर कपड़े और footwear की category में size को लेकर होने वाली परेशानी को हल करेगी। Blinkit ने यह नई सर्विस दिल्ली NCR सहित इसे मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद और पुणे में जैसे चुनिंदा शहर के ग्राहकों के लिये उपलब्ध कराया हैं। धीरे -धीरे इस service का विस्तार किये जाने की उम्मीद हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗