BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: BSNL के ग्राहकों के लिये ला रही हैं, best 4G And 5G Universal sim

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: भारत संचार निगम लिमिटेड विभाग ने शनिवार 10 अगस्त को बताया कि (BSNL) अपने ग्राहकों के लिये खास technology वाले 4G और 5G Sim card लाने वाला हैं। इस सरकारी Telecom कंपनी ने बताया कि उपभोक्ताओं को 4G, 5G compatible rady over-the-air (OTA) और Universal sim (USIM) कार्ड जारी किया जाएगा, जिसे वो कहीं भी activate कर सकेंगे। इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को अपना मोबाइल नंबर भी चुनने की स्वतंत्रता दी जाएगी।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India
BSNL 4G And 5G Universal Sim In India

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India

Social media Platform X पर दूरसंचार विभाग ने कहा- 4G और 5G service के rollout के बाद BSNL के पुराने उपभोक्ताओं को बिना biographical restrictions के अपना मोबाइल नंबर चुनने और बदलने में मदद मिलेगी। BSNL ने इस sim को pyro holding’s private limited के साथ मिलकर बनाया है।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: BSNL के रिवाइवल प्लान का हिस्सा है ये सिम

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India
BSNL 4G Universal Sim In India

Universal 4G और 5G-ready sim BSNL की रिवाइवल plan का हिस्सा है, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल तीसरे रिवाइवल पैकेज में 89,047 करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी थी।

इस पैकेज में equity investment के माध्यम से BSNL को 4G,5G spectrum आवंटित करना और इसकी authorized Capital को ₹1,50,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹2,10,000 करोड़ करना शामिल था।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: कर्ज के संकट से जूझ रही है BSNL

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India

Public sector की Government Telecom कंपनी BSNL पिछले कुछ समय से कर्ज के संकट से जूझ रही है। भारत सरकार ने अब तक तीन रिवाइवल पैकेज के माध्यम से कंपनी को सपोर्ट किया है।

साल 2019 में पहले रिवाइवल पैकेज में 69,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी, जिससे BSNL और MTNL में स्थिरिता आई थी। वहीं, साल 2022 में ₹1.64 लाख करोड़ के दूसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी। इस पैकेज में balance sheet को मजबूत करना और fiber network का Expansion करना शामिल था।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: BSNL president & CEO said

BSNL के president और CEO रवि A रॉबर्ट जेरार्ड ने भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम प्रतिस्थापन के लिए प्लेटफॉर्म की उपयोगिता पर जोर दिया, जिससे sim profile संशोधन और दूरस्थ फ़ाइल प्रबंधन सक्षम हो सके.

इस महीने की शुरुआत में, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की थी कि BSNL की योजना अक्टूबर के अंत तक 4G service के लिए 80,000 टावर लगाने की है, जबकि शेष 21,000 टावर मार्च 2025 तक पूरे हो जाएंगे। कंपनी ने स्वदेशी रूप से विकसित network उपकरणों का उपयोग करके पंजाब सहित चुनिंदा स्थानों पर पहले ही 4G service की शुरूआत कर दी गयी है।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: Airtel और Jio से काफी पीछे है कंपनी

PM मोदी 6G network का roadmap launch कर चुके हैं। 2030 तक भारत में 6G सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। इस मामले में BSNL काफी पीछे चल रहा है। कंपनी 4G के साथ 5G service launch करने की तैयारी कर रही है। जनवरी-2023 में union IT & telecom minister अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि BSNL अपनी 5G service अप्रैल 2024 तक शुरू कर देगी। वहीं, Airtel और Jio ने भारत में अक्टूबर-2022 में 5G service launch की थी।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: कभी देश में No.1 position में था BSNL

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 19 अक्टूबर 2002 को लखनऊ से BSNL mobile service की शुरुआत की थी। launch होने के मात्र 1-2 सालों में ये भारत की No.1 mobile service बन चुकी थी। निजी Operator’s ने BSNL के launch के महीनों पहले मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी थीं, लेकिन BSNL के ‘cellone’ Brand की मांग काफी बढ़ गई थी।

जब BSNL की services की शुरुआत हुई, उस वक्त private Operator 16 रुपए per मिनट call के अलावा 8 रुपए प्रति मिनट incoming के भी पैसे चार्ज करते थे। BSNL ने incoming को free किया था और outgoing calls की कीमत 1.5 रुपए रखा। 2002-2005 का ये वक्त BSNL का सुनहरा दौर था। हर कोई BSNL का sim चाहता था। इसके लिए 3-7 kilometer लंबी लाइनें लगती थीं।

BSNL 4G And 5G Universal Sim In India: देश में वर्तमान में 116 करोड़ से ज्यादा मोबाइल subscriber

भारत में Telecom कंपनियों का record रखने वाली संस्था telecom regulatory authority of india (TRAI) के फरवरी 2024 के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2024 के मुकाबले फरवरी में देशभर में 39,30,625 मोबाइल subscribers बढ़े। जनवरी में जहां देशभर में 116.07 करोड़ मोबाइल subscriber थे, फरवरी में उनकी संख्या बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top