Canada Student Visa: दुनियाभर में अपने बेहतरीन education system के लिये famous और student के बीच popular education hub के रूप में पहचाने वाले देश कनाडा ने अपने foreign students को बड़ा झटका दे दिया हैं। जिसका असर कनाडा जाकर पढ़ने का सपना देखने वाले भारतीय विद्यार्थियों पर भी पड़ेगा। दरअसल, कनाडा सरकार ने 8नवम्बर को अपने अंतर्राष्ट्रीय विघार्थियों के लिये चलायें जा रहे Student Direct stream (SDS )Visa program को बंद करने की घोषणा किया हैं।
जिसका सीधा असर विशेष रूप से 14 देशों – एंटीगुआ और बारबुडा, ब्राजील, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो, और वियतनाम के विघार्थियों पर पड़ा है। क्योंकि यह program विशेष रूप से इन्हीं देश के विघार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिये उन्हें जल्दी Visa प्रदान करने के लिये प्रारंभ किया गया था।
Table of Contents
Canada Student Visa: कनाडा Government ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले में कनाडा सरकार ने अपने Official website में post शेयर करते हुये कहा हैं, कि कनाडा सरकार अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिये जारी अपने SDS program को सभी छात्रों के लिये Study permit application process को बिना किसी भेदभाव के एकसमान , निष्पक्ष पहुंच देने के प्रतिबद्धता के कारण बंद किया जा रहा हैं।
- आपको बता दें कि 8 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे तक प्राप्त सभी आवेदनों को SDS program के अनुसार ही आगे process किया जाएगा, और 2बजे के बाद प्राप्त आवेदन को लंबे प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
- इस नोटिस में आगे यह भी बताया गया हैं,कि इस बदलाव का असर कनाडा के मूल students पर नहीं पड़ेगा।
Canada Student Visa: What is Direct stream (SDS )Visa program?
2018 में Launch किये गये emigration refusegies, & Citizenship कनाडा (IRCC) द्वारा SDS का लक्ष्य ब्राजील, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस समेत 14 देशों के छात्रों के लिए Visa application process को आसान बनाना था।
जिसके लिये कुछ आवश्यकताओं को पूरा जरूरी होता था। जैसे $20,635 CAD मूल्य का कनाडाई गारंटीकृत निवेश प्रमाणपत्र (GIC) और अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा के Test score, Biomatrices शामिल थे। इस process से कुछ ही हफ्तों में Study Visa मिल जाया करती थी।
Canada Student Visa: अब students को क्या करना होंगा?
अब कनाडा में पढ़ने का सपना देखने वाले student को नियमित तौर पर Permit stream के अनुसार तय Application process से गुजरना पड़ेगा। इस कार्यक्रम के बंद होने से भारत सहित 13 अन्य देशों के छात्रों को अधिक लंबी Visa process से गुजरना पड़ेगा, जिसमें अधिक समय लगेगा।
- बता दें कि Canada सरकार विघार्थियों को उनके देश में पढ़ने के लिये duration of Course के आधार पर 6माह से लेकर 5 साल की अवधि के लिये Visa प्रदान करती हैं।
Canada Student Visa: भारतीयों कितना पड़ेगा असर
अपने quality education, Scholarship, स्कीमों, best quality life ,Best job opportunities के लिये विश्व प्रसिद्ध,भारतीय छात्र सहित कई अन्य देश के छात्रों के लिए कनाडा एक अच्छी जगह माना जाता है ,ऐसे में वहां बड़ी तादाद में भारतीय छात्र भी जाते हैं।
अगस्त महीने जारी किए गए भारतीय सरकार के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 13.35 लाख भारतीय छात्र विदेश में पढ़ रहे हैं. जिनमें से लगभग 4.27 लाख कनाडा में हैं। इस report में बताया गया कि 2013 से 2022 के बीच कनाडा में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की तादाद में 260 % का बढ़त देखा गया। अब इन छात्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं।
Canada Student Visa: फैसला लेने का कारण
अचानक कनाडा सरकार द्वारा SDS program को बंद कर देना चौका देने वाला फैसला था,इसके पीछे प्रमुख कारण बढ़ते राजनैतिक दबाव, अप्रवासियों की संख्या को कम करने के उपाय के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही साथ यह हालिया कदम आर्थिक समस्याओं की पृष्ठभूमि में उठाया गया है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में तनाव, जीवन की बढ़ती लागत और आवास संकट आदि शामिल हैं।
Canada Student Visa: चुनाव को देखते हुये लिया गया फैसला
एक प्रमुख कारण 2025में होने वाले चुनाव को भी माना जा रहा हैं। गौरतलब हैं कि, कनाडा कई वर्षों में पहली बार देश में आने वाले अप्रवासियों की संख्या में भारी कमी करने की कोशिश कर रहा है सत्ता बने रहने की कोशिशों में लगी ट्रूडो सरकार के इस कदम को नाटकीय नीतिगत बदलाव बताया जा रहा है।
Indians will be affected, Canada discontinues student visa scheme beginning immediately #Canada #CandaStudentVisa #StudentVisa #IndianAffectedhttps://t.co/MhCf0r4kKV #latest_news
— The National Bulletin (@TheNationalBul1) November 9, 2024
कनाडा वो देश था जो जो लंबे समय से नए लोगों का स्वागत करने पर गर्व करता रहा है लेकिन अब यही देश प्रवासियों के प्रति बयानबाजी कर रहा है, जिससे आवास संकट पैदा हो रहा है। यह मुद्दा कनाडा की राजनीति में सबसे विवादास्पद मुद्दों में से एक बन गया है, क्योंकि अक्टूबर 2025 से पहले कनाडा में चुनाव होने वाले हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗