Cipla share price today : Indian pharmaceutical company के share आज 11 मार्च को BSE पर1519 रु.में कारोबार करते हुये अपना All time high बनाया,बता दें कि,बता दें कि यह stock अपने पिछले बंद price 1481.95
रु.से आज कारोबार करना प्रारंभ किया और 2.11%की तेजी के साथ All time high का record बनाया।और आज 1,504.10के भाव पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म भी stock को लेकर Bullish नजर आ रहे हैं।शेयरों की इस तेजी का असर कंपनी के market capital पर भी पड़ा और कंपनी का market cap.
Table of Contents
Cipla Share Price:-
1.22लाख करोड़ रु.हो गया हैं। बता दें कि Company का 52 week low price 852 रु. और 52 week high price 1519 रु.हैं।
- Cipla ने अपना पिछला all time high 4 march को
1495 रु. बनाया था। - इस साल कंपनी के share में 20% तक की रैली आ चुकी हैं।
Cipla Share Price :- Cipla में तेजी की उम्मीद
एक ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वर्तमान मे Cipla एक pharma Company से एक integrated health player बनने का लक्ष्य बना कर चल रही हैं।कंपनी का business में विस्तार होने की संभावना हैं। expertने Cipla के share में
Buy Call बरकरार रखते हुये इसका target price 1600 से बढ़ाकर 1750 रु प्रति शेयर कर दिया हैं।
Cipla Share Price :- Cipla Story
- Cipla की स्थापना स्थापना ख्वाजा अब्दुल हमीद ने 1935 में The Chemical , industrial & Pharmaceutical laboratories के रुप में की थी।
- 20 जुलाई 1984 को कंपनी का नाम बदलकर Cipla Limited कर दिया गया।
- कंपनी का headquarter मुंबई में हैं।
- Cipla antiretroviral medicine की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी हैं।
- कंपनी pharmaceutical product बनाने के साथ साथ generic based medicine बनाने पर भी focus कर रही हैं।,जिससे भारत में कम कीमत में अच्छी दवायें उपलब्ध हो सके।
हाल में ही एक filing में कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि Cipla ने अपना generic business का transfer पूरा कर लिया हैं। और कंपनी 1 मार्च 2024 को पूर्ण स्वामित्व वाली subsidy company बन गयी हैं।
Cipla Share Price :- Share का हाल
पिछले 1 माह में कंपनी के शेयर में 5% की तेजी दर्ज की गयी हैं। पिछले 3माह में stock ने 25% से ज्यादा का return दिया हैं। पिछले एक साल में stock 72% चढ़ा हैं और 4 सालों में stock ने 282% का निवेशकों को फायदा पहुंचाया हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗