citroen c3 aircross dhoni edition launched: धोनी lover’s का इतंजार हुआ खत्म ,क्योंकि Citroen ने अपना Special edition launch कर दिया हैं। बता दें कि, फ्रांस की Auto mobile maker company Citroen ने 18 जून को भारत में Citroen C3 Aircross का Dhoni edition launch कर दिया है।
Table of Contents
citroen c3 aircross dhoni edition: Why called Dhoni edition?
Mid- Size इस SUV के limited edition का design Indian Cricket team के Ex Captain महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी पर Based है, इसलिए इसका नाम C3 Aircross 7-Dhoni edition है और यह SUV सिर्फ 5+2 के seating Configuration के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।
citroen c3 aircross dhoni edition: Specialty
- बता दें कि SUV Citroen C 3 Aircross Dhoni edition की limited edition ही बाजार में उतारी गयी हैं।जिनकी संख्या मात्र 100 हैं।
- Customer को कंपनी की ओर से इस SUV के साथ धोनी के autograph वाले Wicketkeeping Gloves भी मिलेंगे, जिन्हें Gloves Box के अंदर रखा जाएगा। इसके अलावा 100 में से किसी एक SUV में Special Gift होने की बात कही जा रही हैं। हालांकि expert इसे marketing strategy बता रहे हैं।
citroen c3 aircross dhoni edition: Dhoni edition SUV में नया क्या ?
Citroen C 3 Aircross के इस Special Dhoni edition को कुछ Cosmetic changes के साथ बाजार में उतारा गया है। इसे MS धोनी body sticker और Accessories के साथ customize किया गया है। special edition में regular model वाले सभी color option मिलने के साथ ही इस SUV के बोनट, टेलगेट और रियर डोर पर धोनी की जर्सी का नंबर 7 वाला बेज दिया गया है। वहीं फ्रंट डोर और ORVM के नीचे Dhoni edition की बेजिंग दी गई है। कुल मिलाकर यह edition Dhoni lover ‘s के लिये ही बनायी गयी हैं।
citroen c3 aircross dhoni edition Interior
इस SUV के Interior की बात करें तो,इसके interior में कॉन्ट्रास्ट ब्लू और ऑरेंज इनसर्ट के साथ ब्लैक और बैज duel-tone seat coverमिल जाता है। वहीं, driver seat पर 7 नंबर की बेजिंग और front passenger seat पर धोनी के signature मिल जाता हैं। इसके अलावा कुशन, Acuminated sil plate और धोनी के जर्सी वाले नंबर और सिग्नेचर के साथ seatbelt cover को update किया गया हैं। इस Special edition में Front डैशकैम भी दिया गया है।
citroen c3 aircross Engine & power
Citroen C3 aircross SUV में कंपनी ने 1.2-लीटर जेन-3 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। यह 5,500 rpm पर 108 bhp की पावर और 1,750rpm पर 190 Nm का peak tark Generate करता है। Transmission की बात करें तो इस SUV में Transmission के लिए 6-speed manual Transmission के साथ -साथ Automatic Transmission का भी option मिलता है। milage की बात करें तो यह SUV 18.5 kmpl की माइलेज से 110 Bhp की maximum power generate कर सकती हैं।
citroen c3 aircross Feature
इस special edition में डैशकैम के अलावा कोई नया features शामिल नहीं किया गया है। SUV में 10.2-इंच touch screen Infotainment system, wireless android auto और Apple Car play connectivity, manual climate control, 7-इंच digital driver display, dual front Airbag, ABS, EBD, heal hold assistant, rear parking sensor, टायर pressure monitoring system (TPMS) और rear view camera जैसे फीचर मिलते हैं।
citroen c3 aircross Price
इस special edition के price की बात करें,तो कंपनी ने इस special Dhoni edition SUV की कीमत 11.82 लाख रुपए रखी है। जिसकी Booking देशभर में citroen डीलरशिप पर शुरू कर दी गई है। खास बात ये है कि कार की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है। regular Citroen C3 Aircross का बाजार में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और MG एस्टर से है।
कंपनी ने इस मौके पर क्या कहा
कंपनी के Brand director शिशिर मिश्रा ने Launching के मौके पर कहा कि हम हमारे brand ambassador महेंद्र सिंह धोनी जो लचीलापन,नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रतीक हैं, ये ऐसे गुण हैं,जो Citroen के dedication तथा moral के साथ मेल खाते हैं। special Dhoni edition को launch करते हुये रोमांचित महसुस कर रहा हूं। यह special edition धोनी की यादगार cricket carrier को समर्पित हैं। यह धोनी के प्रशंसकों के लिये और automobile इतिहास के लिये एक दुर्लभ और यादगार उपहार हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗