demat account open in india: जून 2024 में 42 लाख से ज्यादा नये Demat account खुले हैं। central depository services (CDSL) और national security depository (NSDL) के Latest data से इस बात की जानकारी मिली है। Data के मुताबिक, जून में 42.4 लाख से ज्यादा Demat account open हुए हैं, यह 4 महीने का उच्चतम स्तर है। इस वजह से demat account की Total संख्या बढ़कर अब 16.2 करोड़ से ज्यादा हो गई है। ये पिछले महीने की तुलना में 4.24% और जून 2023 की तुलना में 34.66% ज्यादा है।
चार महीने पहले फरवरी में 43 लाख demat account open हुए थे। मार्च में 31.30 लाख, अप्रैल में 31 लाख और मई में 36 लाख डीमैट अकाउंट ओपन हुए थे। वहीं पिछले साल जून 2023 में 23.6 लाख demat account खुले थे।
Table of Contents
demat account open in india: चौथी बार नये demat account की संख्या 40 लाख पार हुई
चौथी बार नये demat account की संख्या 40 लाख पार हुई है। जून से पहले दिसंबर 2023, जनवरी 2024 और फरवरी 2024 में 40 लाख से ज्यादा demat account open हुए थे।
Analysts का कहना है कि बाजार स्थिर है और नई सरकार बनने से इसकी निरंतरता पर भरोसा बना हुआ है। यह स्थिरता निवेशकों को equity बाजारों की ओर आकर्षित करती है।
demat account open in india: What is demat account?
Demat account का मतलब Demarginalization account होता है। यह एक बैंक account की तरह ही होता है, जिसमें आप share certificate और अन्य securities को electronic form में रखते हैं। इसमें share, bonds, government securities , mutual fund, insurance और exchange trended funds (ETF) जैसे investment को रखने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।
demat account open in india: What is Demarginalization?
Demoralization physical शेयर प्रमाणपत्रों को electronic रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है, जिसका रखरखाव बहुत आसान है और इसे दुनिया भर में कहीं से भी assess किया जा सकता है। एक investor जो online trading करना चाहता है, उसे depositary participate(DP) के साथ demait account खोलने की आवश्यकता होती है। demoralization का उद्देश्य investors के लिए physical शेयर प्रमाणपत्र रखने की आवश्यकता को समाप्त करना और होल्डिंग्स की निर्बाध ट्रैकिंग और निगरानी की सुविधा प्रदान करना है।
demat account open in india: Demat account खुलवाने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी
Demat account खुलवाने के लिए 18 साल की उम्र होना जरूरी 18 साल की उम्र से ज्यादा का कोई भी व्यक्ति onli तरीके से demat और trending account खोल सकता है। इसके लिए पैन, बैंक account, पहचान और पते का proof होने जरूरी हैं।
Demat account खोलने का process :-
- Demait account खोलने हेतु सबसे पहले आप Broker की website या app पर आ जायें।
- यहां account Opening का फार्म भरें।
- इसके बाद आपके registered मोबाइल नं. OTP आयेगा।
- OTP डालकर ,आप अपने फार्म पर जाये, और अगर Broker charge लेता हैं,तो payment करें।
- इसमें मांगी गयी जानकारी जैसे नाम,पता pan और Bank details भरें।
- आपका demait account open हो जायेगा,इसकी detail आपके email और मोबाइल पर मिल जायेगी।
क्या कहते हैं, experts
Axis securities में analyst राजेश पालविया, बजट अवधि के आसपास 25,000 तक पहुंचने की अपेक्षा करता है और इसका लक्ष्य 28,000 का वर्ष-अंत लक्ष्य है.
HFDC securities के विश्लेषक दीपक जसानी ने उल्लेख किया है कि 40 लाख से अधिक नए जोड़े, पूरी तरह से नए निवेशक नहीं हैं; कुछ ब्रोकर के बीच शिफ्ट कर रहे हो सकते हैं या विभिन्न ब्रोकर के साथ कई अकाउंट खोल रहे हो सकते हैं. एक छोटे भाग में डुप्लीकेट या कई डीमैट अकाउंट शामिल हो सकते हैं. नए डीमैट ओपनिंग के कारणों में एक ब्रोकर से दूसरे ब्रोकर तक बेहतर डील या पिछले ब्रोकर के साथ असंतुष्टि की तलाश शामिल है।
New demat account openings hit a four-month high in June.
— Ravindra Sonavane (@rravindia) July 6, 2024
According to data from the #CDSL AND #NSDL, the number of #demat accounts opened in June totalled over 42.4 lk vs 36 lk additions a month ago and 23.6 lakh a year ago. @moneycontrolcomhttps://t.co/ueTbYCAHGQ
Demat account
- 1996 से पहले शेयर खरीदने – बेचने का सारा काम paper work के द्वारा होता था।
फिर 1996 में SEBI ने इसे सरल व मोबाइल से करने हेतु demait account के रुप में इसका electronic version पेश किया ,जिसका उपयोग आज हम मोबाइल द्वारा शेयरों की खरीदी -बिक्री हेतु करते हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗