Elon Musk Net Worth In Billion: Tesla king Elon musk के net worth में आज जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया हैं। आज Tesla Company के शेयर में 25 अक्टूबर को करीब 22% की तेजी देखने को मिली। इसके कारण एक दिन में ही musk के net worth में 26.4 billion dollar, यानी करीब 2.21 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। यह musk की मौजूदा Total network का करीब 11% है।
Table of Contents
Elon Musk Net Worth In Billion
Intraday में टेस्ला के शेयर में यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले 9 मई 2013 को टेस्ला के शेयर में इंट्राडे में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली थी। वहीं टेस्ला का market cap. अब 81.62 हजार करोड़ डॉलर हो गया है। 2024 के नतीजों के बाद टेस्ला के शेयर में यह तेजी देखने को मिली कंपनी के Q3 के नतीजों के बाद टेस्ला के शेयर में यह तेजी देखने को मिली है।
Q3-2024 यानी तीसरी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर 8% बढ़कर 25,182 मिलियन डॉलर रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q3-2023 में कंपनी का रेवेन्यू 23,350 मिलियन डॉलर रहा था।
वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी का gross profit सालाना आधार पर 20% बढ़कर 4,997 मिलियन डॉलर रहा। एक साल पहले की समान तिमाही (Q3-2023) में कंपनी का gross profit 4,178 मिलियन डॉलर रहा था।
Elon Musk Net Worth In Billion: Musk की network एक दिन में 26.4 billion dollar बढ़ी
Forbes real time billionaire के report अनुसार, musk की network में 26.4 billion dollar यानी 2.21 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब Elon musk 269.8 billion dollar यानी करीब 22.68 लाख करोड़ की network के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
Elon Musk Net Worth In Billion: Musk के इस बयान का भी पड़ा असर
गौरतलब हैं कि, बुधवार को elon musk ने अपने एक बयान में कहा था कि electric wheelcal meker टेस्ला अगले कुछ महीनों में कैलिफोर्निया और टेक्सास में public driwer less ride-haling service शुरू करने की planning कर रहा है, जिसका असर गुरुवार को देखने को मिला।
उन्होंने तिमाही रिजल्ट पेश करने के दौरान कहा था, ‘हमें लगता है कि अगले साल Driverless tesla vehicle द्वारा भुगतान किए गए riders उपलब्ध होंगे । और ये उछाल में Q3 result का भी योगदान रहा हैं। Q3 results के बाद ही Tesla के stock में growth दर्ज किया गया।
BREAKING: Elon Musk makes $26 billion today ALONE as Tesla stock, $TSLA, officially posts its largest daily gain since 2011.
— The Kobeissi Letter (@KobeissiLetter) October 24, 2024
Elon Musk is now the richest person in the world with a
$270 billion net worth.
He has a $58 billion lead on #2 on the list. pic.twitter.com/eKEMcXcSgy
वहीं, 17.84 लाख करोड़ की network के साथ ऑरेकल के मालिक अमेरिका के लैरी पेज दूसरे नंबर पर और 17.17 लाख करोड़ के साथ अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗