Flipkart launched UPI service 2024: Indian e-commerce company Flipkart ने रविवार 3march को Axis Bank के साथ मिलकर अपनी खुद की UPI (Unified payment interface) service की शुरुआत भारत में कर दी हैं।
अभी यह service भारत में केवल android users के लिये ही उपलब्ध हैं। इससे ग्राहको को अब Shopping के दौरान online payment करने में सुविधा होगीं।
Table of Contents
Flipkart का सीधा मुकाबला Amazon pay से
Flipkart launched UPI service: बता दें कि Walmart की company Flipkart का सबसे बड़ा competitor amazon हैं, जो Paytm, phone pay, G-pay के अलावा अपना खुद का Amazon pay भी चलाता हैं। बता दें कि Flipkart ने 2016 में phone pay का
अधिग्रहण किया था,और 2022 के अंत में इससे अलग हो गया।
पिछले साल से चल रहा परीक्षण Flipkart phone pay से अलग होने के बाद पिछले साल से अपनी UPI launch का परीक्षण कर रहा है। यह service अपने users को other applications में switch किए बिना UPI payment की अनुमति देगी। company द्वारा अपनी स्वयं की UPI launch करना कुछ प्रमुख company’s पर UPI की अत्यधिक निर्भरता को कम करने की कोशिश हेतु महत्वपूर्ण हैं।
First order पर मिलेगा 25 रु. का discount
ग्राहक अब @fkaxis हैंडल से UPI के लिए resistor कर सकते हैं और Flipkart ऐप का उपयोग करके सभी fund transfer और cheque out , payment कर सकते हैं।
इसके अलावा,मोबाइल recharge,बिजली बिल भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही first order पर company द्वारा 25 रु. का discount दिया जायेगा।
Flipkart Launched UPI Service: Story Of Flipkart
Flipkart Launched UPI Service
- भारतीय E- commerce company Flipkart की स्थापना 2007 में amezan के ex employe सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा की गयी थी।
- कंपनी का मुख्यालय बैगलुरु (कर्नाटक)में हैं।
- Online book बेचने से हुई थी शुरुआत, एक flat से start होकर पूरे देश में फैल गया flipkart
- Amazon के बाद आज देश की दूसरी सबसे बड़ी व लोकप्रिय E- commerce company है।
- देश के 40%e – commerce industry में हैं flipkart का कब्जा।
- Flipkart की लोकप्रियता देखते हुये अमेरिकी company walmart ने 2018 मे company का
77% खरीद लिया हैं। - खुद के Product Flipkart Desiclip के नाम से बेचती हैं, Company
- कई Company कर रही हैं flipkart के साथ काम जिसमें mantra,dabang.com शामिल है।
- वर्तमान में company का Annual turn overलगभग 560 बिलीयन रु.से ज्यादा हैं।
- कल ही company ने अपनी UPI service lanch की,यह service company के 50 करोड़ पंजीकृत ग्राहक और 14 लाख sellers को सीधा लाभ पहुंचायेगा।
- यह रु.credit card से भी लिंक हो सकेगा ,इससे ग्राहकों की other UPI payment app पर निर्भरता कम होगी।
- हाल में ही zomato, whatsapp,Tata new,make my trip ने अपनी UPI service lanch किया हैं।
- फरवरी में flipkart में 1210 करोड़ UPI transition हुये हैं। जिसके जरिये लगभग 18.30 लाख करोड़ की राशि transfer की गयी हैं।
Flipkart Launched UPI Service 2024: UPI service launch होने पर Flipkart ने कहा
- Flipkart में fintech और payment group के Senior Vice president धीरज अनेजा ने कहा, “Flipkart UPI का launch ग्राहकों द्वारा हमसे अपेक्षित विश्वसनीय दक्षता के साथ यूपीआई की सुविधा और लागत-प्रभावशीलता को सहजता से जोड़ता है। फ्लिपकार्ट पर, हम डिलीवरी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
- Super coins , ब्रांड वाउचर और अन्य जैसे पुरस्कारों और लाभों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ-साथ सुरक्षित और सुविधाजनक payment options launch होने के बाद ग्राहकों को बेहतर Shopping अनुभव प्राप्त होगा। ”
Axis Bank ने कहा
Flipkart, in collaboration with Axis Bank, has launched for Android users. It offers convenient and zero-cost solutions for in-app payments, fund transfers, and rewards like Supercoins. Available via the Flipkart app, users can create a new UPI ID and use it for QR code payments. pic.twitter.com/9KPDEsLkr9
— The Unscrolled (@TheUnscrolled) March 4, 2024
: Partner ship पर बात करते हुए, Axis Bank के president Sanjeev Moghe ने कहा, “Flipkart के साथ हमारी partnership भारत के सबसे सफल सह- ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर अब flipkart UPI service lanuch करने तक एक लंबा सफर तय कर चुकी है।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗