gold in 10 minutes: वैसे तो भारत में त्यौहार आते ही बाजार सज जाते हैं, और बाजार में त्यौहार से संबंधित सामान बिकने लग जाते हैं, और Online/offline Shopping पर ग्राहकों को लुभाने के लिये तरह -तरह के plan और offer के लिये तैयार रहता हैं। तो इस अक्षय तृतीया में e Commerce website अपने ग्राहकों के लिये कुछ नया और अनोखा करने जा रहे हैं।
Table of Contents
gold in 10 minutes on Akshaya Tritiya
जैसा कि पौराणिक मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना -चांदी खरीदना शुभ माना जाता हैं, और इससे जीवन में सुख समृद्धि में बरकत होती हैं। तो आप भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर सोना चांदी खरीदना चाहते हैं, पर इतनी चिलचिलाती धूप और गर्मी में बाजार की गर्मी का सामना नहीं करना चाहते, तो Tension free हो जाइये क्योंकि इस अक्षय तृतीया पर आप सोने -चांदी की खरीदारी करना न केवल आसान बल्कि जल्दी घर बैठे होने वाला हैं।
जी हां Blinkit, Swiggy, instamart, Big basket, Zepto जैसे Quick E commerce Platform अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 मिनट के अंदर (ज्यादातर जगहों पर )सोने -चांदी के delivery का वादा कर रहें हैं। इस बात की घोषणा 9 may को की गयी थी। जिसके बारे में हम नीचे जानकारी दे रहे हैं।
gold in 10 minutes on Blinkit
Blinkit – Zomato की branch Blinkit तेजी से लोकप्रिय हुई इस अक्षय तृतीया पर Blinkit ना केवल Gold ,Silver items ,Coin की Quick10 मिनट में delivery कर रहा हैं। बल्कि साथ ही साथ अक्षय तृतीया पर्व में लगने वाले पूजा का सामान ,फूल, माला, भगवान की फोटो, ताजे फल फूल ,अक्षय तृतीया kit के नाम से order करने पर अपने ग्राहकों को भेज रहा हैं। इस kit को order करने के लिये ग्राहकों को Platform के Home page पर जाकर listed चीजों में से अपने आवश्यकतानुसार option select करके अपना order place करना होगा।
बता दें कि Blinkit के अलबिंदर ढिढ़सा CEO ने कल अपने X post में लिखा था कि अक्षय तृतीया के त्यौहार के अवसर पर Blinkit द्वारा सोने और चांदी के सिक्कों की delivery 10 मिनट के अंदर अपने ग्राहकों को करेगा, last में उन्होंने सभी को अक्षय तृतीया की शुभकामनायें भी दी। जो इस बात की पुष्टि करता हैं।
gold in 10 minutes on Swiggy insta mart
swiggi instamart ने Silver व Gold delivery के लिये Malabar Gold & diamondsऔर मुथूट एक्ज़िम के साथ partnership की हैं।और इसी क्रम में अपने असली सोने और चांदी के सिक्कों को launch करने से पहले एक टीज़र के रूप में चॉकलेट सोने के सिक्कों को भेजकर एक अजीब कदम उठाया हैं।जिससे ग्राहकों में चाकलेट सोने के सिक्कों को देखने व खरीदने का जिज्ञासा ,और उत्साह बढ़ गया, जानकार चाकलेट सोने और चांदी के सिक्कों को Swiggy insta mart की market Promotion Strategy बता रहें हैं।
gold in 10 minutes on Big basket
E Commerce Platform Big basket ने Gold और Silver items के लिये तनिष्क और MMTC-PAMP के साथ हाथ मिलाया है, जो सोने के सिक्कों में लक्ष्मी जी की प्रतिमा से लेकर बरगद के पेड़ की चांदी की छड़ों तक सब कुछ पेश कर रहा है। बता दें कि पूरे भारत में ग्राहक MMTC-PAAMP लक्ष्मी गणेश चांदी का सिक्का,(999.9%)शुद्धता के साथ 10 ग्राम खरीद सकते हैं।
वहीं बरगद का पेड़, सिल्वर बार, 10 ग्राम; तनिष्क 22 कैरेट सोने का सिक्का, 1 ग्राम; और तनिष्क 22 कैरेट सोने का सिक्का, लक्ष्मी आकृति (999.9%) शुद्धता के साथ, इस अक्षय तृतीया पर 1ग्राम में उपलब्ध हैं।
gold in 10 minutes on Zepto
अपने अस्तित्व को बचाये रखने और कुछ नया कर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये Reliance supported Zeptoभी इस दौड़ में शामिल होते हुए अपने ग्राहकों के लिए अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने और चांदी के सिक्के भी ऑफर कर रही है। वे 1 ग्राम और 0.5 ग्राम 24K सोने के सिक्कों के साथ-साथ 10 ग्राम चांदी के सिक्के जैसे product पेश कर रहे हैं।
इस तरह अक्षय तृतीया का जश्न मनाना, आसान और सुरक्षित साथ ही समय और थकान से बचाने वाला बन गया।
बता दें, कि देश में अक्षय तृतीया का पर्व इस बार 2दिन 10और 11may को मनाया जा रहा हैं। दोनों ही दिन खरीदारी के लिये शुभ माने जा रहे हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗