Google Play Store launch new features: android user’s के लिये Good news, एक साथ होंगे 2 apps download.

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

Google Play Store launch new features: यूं तो Google अपने User’s के life को आसान बनाने के लिये समय -समय में कई update जारी करते रहता हैं। तो कभी Google play store में बदलाव करके अपनी service बेहतर बनाता हैं, तो लीजिए आ गया हैं, Google play store के एक कमाल के features का update क्या आप भी एक android user’s हैं और आपको भी Google play store से app download करने में problem होती हैं, और आपका काफी समय खराब हो जाता हैं.

तो ये खबर आपकी काम की हैं, जी हां Google play store ने android User’s के लिये एक नया धाँसूँ feature launch कर दिया हैं, जिसके माध्यम से user’s एक साथ 2 App download कर सकते हैं। मतलब कि अब अलग -अलग Apps download करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं Apple user’s एक साथ 3 apps download कर सकते हैं।

Google Play Store launch new features

Google Play Store launch new features: New App download के लिये useful हैं, Feature

Play store द्वारा launch ये नया features अभी सिर्फ new apps के download पर ही उपलब्ध हैं, यदि आप किसी पुराने app को download या update करेंगे तो Play stor अभी भी Q system यानि एक के बाद एक download होने वाला pattern ही अपनायेगा।

Google Play Store launch new features: एक बार में 2 App ही Download हो सकते हैं।

Google Play Store launch new features
Google Play Store

इस नये features के द्वारा एक समय में 2 App ही download किया जा सकता हैं, यदि आप उसी समय में कोई तीसरा app download करना चाहेंगें तो status pending show होगा। हालांकि playstore द्वारा 2 App को ही क्यों चुना गया इस बारें में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी हैं।

9 to 5 google ने सबसे पहले किया इस features को notice

बता दें कि 9 to 5 Google के लोगों ने Google play store के नये features को सबसे पहले देखकर उसके बारें में जानकारी दी थी कि play store से एक साथ 5 app download करने की सुविधा उपलब्ध हो सकती हैं, हालांकि ये अभी 2 तक ही सीमित हैं। हालांकि 9 to 5 Google ने कहा हैं, कि भविष्य में features के नये updates आने पर ऐसा हो सकता हैं। अभी ये इस features का trial माना जा सकता हैं।

Google Play Store launch new features: इन smartphone में की गयी testing

इस features को vivo V29 smartphone, और Motorola edage 30 में आजमा कर देखा गया, इस पर यह काम कर रहा था। साथ ही साथ ये Nothing सहित अन्य smartphone में उपलब्ध होने की बात की जा रही हैं।
ऐसे करे अपने android mobile में cheque

  • अपने android mobile के Play store में जाइये और एक साथ कोई भी 2 apps को download करना start कीजिये।
  • यदि apps download होना start हो जाते हैं, तो आपके Google play store में ये feature update हो चुका हैं।
  • लेकिन यदि app पर round round circle rotate होता हैं, तो इसका मतलब हैं कि आपको अभी इस features के लिये थोड़े समय इंतजार करना पड़ सकता हैं।

Google Play Store launch new features: शानदार हैं new features

Google Play Store launch new features

इस new features से setup process के साथ-साथ App install करने की पूरी प्रक्रिया भी speedly होगी। जिससे user’s की समय की बचत होगी। यह zenshin empect जैसे triple – a – title imaging का एक हिस्सा माना जा रहा हैं।

इसलिए लाया गया ये कमाल का features

पहले use’s apps download करते समय अटक जाते थे और वे play store से दूसरे app को install करने में थक जाते थे,इस problem को ध्यान में रखते हुये ये नया features लाया गया हैं। नई डाउनलोड सुविधा के साथ यूजर्स अब एक game download करते समय भी दूसरा app download कर पाने में सफल होंगें। बता दें कि अभी भी update एक-एक करके होंगे, एक ही समय में कई update नहीं होंगे।

Google I/O 2024 की date announced

साथ ही साथ Google ने अपने most awaited event की date lanch कर दी हैं, बता दें कि इस event की शुरुआत को 14 मई को होगीं। event के दौरान कंपनी Pixel 8a phone laughing की बात कही जा रही हैं। इसके अलावा भी कई Updates देखने को मिल सकते हैं। pixel 8a phone में samsung Galaxy S24 Ultra की तरह AI features होंगे।साथ ही Pixel 8a में 7 साल का OS upgrade भी मिलेगा।

Leave a Comment