GST Council Meeting 54th: 9 सितंबर को दिल्ली में होगी आयोजित report

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

GST Council Meeting 54th: GST Counselling की 54 वीं meeting कल 9 सितंबर सोमवार नयी दिल्ली में होगी। इस meeting में insurance premium पर लगने वाले GST समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कई expert health insurance पर GST खत्म करने या कम करने की बात कह रहे हैं।

GST Council Meeting 54th
GST Council Meeting 54th

GST Council Meeting 54th

GST Council Meeting 54th
GST Council Meeting 54th

सरकार इस पर क्या फैसला लेगी, यह कल पता चलेगा। अगर health insurance पर GST कम या खत्म होता है तो इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनके लिए insurance लेना सस्ता हो जाएगा।

इस meeting में इसके अलावा Online gaming पर condition report और केंद्र और राज्य Tax अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति life, health और re-Insurance premium पर लगाए गए GST और Revenue से जुड़ी एक report पेश करेगी।

GST Council Meeting 54th: Health insurance पर GST 18% से कम होने की उम्मीद

GST Council Meeting 54th
GST Council Meeting 54th

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और राज्य मंत्रियों वाली GST Counselling कल यह भी तय करेगी कि health insurance पर Tax का बोझ मौजूदा 18% से कम किया जाए या senior citizen जैसी कुछ category के लिए छूट दी जाए। meeting में life insurance premium पर भी GST में कटौती के संबंध में भी विचार-विमर्श होगा।

GST Council Meeting 54th: Online gaming के condition report पर चर्चा

Online gaming के संबंध में केंद्र और राज्य Tax officer GST counseling के समक्ष एक condition report पेश करेंगे। Report में बताया जाएगा कि 1 अक्टूबर 2023 से पहले और बाद में online gaming Field से GST revenue कितना मिला है। 1 अक्टूबर 2023 से ही online gaming, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28% GST लगाया गया था।

Online gaming Platform को 28% GST payment करना जरूरी इससे पहले कई online gaming कंपनियां 28% GST का भुगतान नहीं कर रही थीं। कंपनियों का तर्क था कि skills के खेल और Chance के खेल के लिए अलग-अलग Texas दरें हैं। अगस्त 2023 में अपनी मीटिंग में GST counsel ने स्पष्ट किया था कि online gaming Plate form को 28% GST Payment करना जरूरी हैं।

GST Council Meeting 54th: जून को हुई थी GST काउंसिल की 53 वीं मीटिंग 

GST council की 53 वीं meeting 22 जून को हुई थी। तब दूध के डिब्बों और सोलर कुकर पर 12% Tax लगाने का फैसला किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला ने कहा था कि फर्जी बिलों पर रोक लगाने के लिए चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में Biometric Authentication लागू किया जाएगा। वहीं, भारतीय रेलवे की प्लेटफॉर्म टिकट, रिटायरिंग रूम और वेटिंग रूम जैसी सर्विसेज को GST से छूट दी गई।

GST Council Meeting 54th: GST काउंसिल की 53वीं मीटिंग के बड़े फैसले

  • रेलवे की सर्विसेज जैसे बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल और इंट्रा-रेलवे सर्विसेज GST से मुक्त।
  • Milk canes / दूध के सभी तरह के डिब्बों पर एक समान 12% की दर तय की गई।
  • फायर स्प्रिंकलर्स समेत सभी प्रकार के स्प्रिंकलर्स पर 12% Tax
  • सभी सोलर कुकर पर 12% GST।
  • कार्टन बॉक्स पर 12% GST। पहले ये 18% था।
  • पोल्ट्री कीपिंग मशीनरी के पार्ट्स पर 12% GST।
  • शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के हॉस्टल पर भी GST में छूट।
  • Aircraft के parts, components, testing equipment, tools और tools-kits के import पर 5% IGST

GST Council Meeting 54th: पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का इरादा 

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि केंद्र सरकार का इरादा पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का है। इसके लिए किसी संशोधन की जरूरत नहीं है। राज्यों को इसमें शामिल होकर फ्यूल्स पर GST दर तय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए एक मंत्रियों के समूह (GoM) का गठन हुआ है, जो अगस्त में GST काउंसिल को रिपोर्ट देगा।

सरकार ने अगस्त में GST से ₹1.75 लाख करोड़ जुटाए सरकार ने अगस्त 2024 में GST से 1,74,962 (करीब 1.75 लाख) करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 10% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अगस्त में 1,59,069 (1.59 लाख) करोड़ रुपए GST कलेक्ट किया था।

GST Council Meeting 54th: इकोनॉमी की हेल्थ दिखाता है GST कलेक्शन 

GST collection economy की overall health का एक संकेतक है। अप्रैल महीने के GST collection के आंकड़ों पर KPMG के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का highest GST collection मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।

Leave a Comment