hDFC bank limited share: हफ्तें के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिये अच्छा नहीं रहा,और आज शेयर बाजार में Flat कारोबार देखने को मिला आज शाम sensex 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 के स्तर पर बंद हुआ,वहीं Nifty 21 अंक की तेजी के साथ 24,323 पर बंद हुआ हैं। Sensex के 30 शेयरों में से आज HDFC बैंक Top looser व ONGC Top gainer रहा…
Table of Contents
hDFC bank limited share: आइये जानते हैं, HDFC के गिरावट के बारें में विस्तार से…
देश के सबसे बड़े private sector के बैंक HDFC बैंक के शेयर में आज , शुक्रवार, 5 जुलाई को 4.50% की गिरावट दर्ज की गयी है। बैंक ने 30 जून को समाप्त तिमाही (Q1FY25) में उम्मीद से कमजोर business को लेकर update दिया है।
अप्रैल-जून तिमाही में gross advantage सालाना आधार पर 52.6% बढ़कर ₹24.87 लाख करोड़ हो गए। Q4FY24 (जनवरी-मार्च तिमाही) में ये 25.07 लाख करोड़ रुपए थे। अप्रैल-जून तिमाही में corporate और Home loan में गिरावट के कारण gross advantages 0.8% कम हुए हैं।
hDFC bank limited share: What is Advantages?
Advantage उन पैसों को कहते हैं जो कोई बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान आपको तुरंत चुकाने की आवश्यकता के बिना देता है। यह लोन से इसलिये अलग कहलाता है क्योंकि इन पैसों का इस्तेमाल किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए नहीं किया जाता है, जैसे संपत्ति या उपकरण खरीदना।
hDFC bank limited share: जमा राशि सालाना आधार पर 24.4% बढ़ी
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में HDFC की जमा राशि सालाना आधार पर 24.4% बढ़कर ₹23.79 लाख करोड़ हो गई। बैंक का current account saving account (CASA) जमा Q1 में ₹8.63 लाख करोड़ था, जो एक साल पहले के की तुलना में 6.2% की बढ़ोतरी दर्शाता है।
hDFC bank limited share: इस साल करीब 3% गिरा HDFC का शेयर
HDFC बैंक का शेयर आज 4.50% की गिरावट के बाद 1,649.40 रुपए स्तर पर बंद हुआ। वहीं,एक साल में शेयर बैंक का शेयर 1.43% गिरा है। एक महीने में HDFC का शेयर 6% चढ़ा है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से 5 जुलाई तक की बत करें तो इसमें 2.87% की गिरावट रही है।
hDFC bank limited share: नोमुरा ने HDFC बैंक को ‘Neuter’ rating दी
इस update के बाद global brokerage farm नोमुरा ने HDFC बैंक को 1,660 रुपए प्रति शेयर के price target के साथ ‘Neutral’ rating दी है। एक और brokerage CLSA ने outperformance rating Maintained रखी है और target price 1,725 रू. का दिया है।
hDFC bank limited share: इतना रहा चौथी तिमाही का मुनाफा
HDFC ने 20 अप्रैल को Q4FY24 या 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च तिमाही में HDFC बैंक का standalone net profit सालाना आधार पर 37.05% बढ़कर ₹16,511.85 करोड़ रहा था। वहीं बैंक ने अपने निवेशकों को 19.50 रुपए प्रति equity शेयर का Divided देने का भी ऐलान किया था।
Don't know why people are spreading this much panic.
— Rohan (@frankrohan09) July 5, 2024
POV:-
Yesterday us market's where closed.
Yesterday #HDFCBank fell 41₹
Today #HDFCBank fell 79₹
Total:-41+79=120#ADR down 5$ but it's 3 times value to share so 5$ × 83.50 = 417
Now 417÷3 = 140 so it's down only 20₹ pic.twitter.com/KptE81yZAx
hDFC bank limited share: शेयर बाजार का प्रदर्शन
- शेयर बाजार की गिरावट में आज सबसे बड़ा हाथ HDFC Bank का रहा जो कि 517.16 point का रहा।HDFC बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयरों में बिकवाली ने सेंसेक्स को नीचे खींचा। और रिलायंस, SBI और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को ऊपर खींचा।
- एशियाई बाजार में आज मिला-जुला असर देखने को मिला। जापान के निक्केई में 0.0031% की गिरावट रही। साउथ कोरिया के कोस्पी में 1.32% और ताइवान वेटेड में 0.14% की तेजी रही। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.27% की गिरावट देखने को मिली।
- NSE पर उपलब्ध provisional data के अनुसार, Foreign institutional investors (FIIs) ने गुरुवार (4 जुलाई) को ₹2,575.85 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, इस दौरान Domestic institutional investors (DII) ने ₹2,375.18 करोड़ के शेयर बेचें।
3 जुलाई को sensex पहली बार 80 हजार के पार निकला था। sensex को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने लगे। 11 दिसंबर 2023 को sensex 70 हजार पर था, जो 3 जुलाई को 80 हजार पर पहुंच गया।
वहीं sensex 60 हजार से 70 हजार पर पहुंचने में 2 साल से ज्यादा लगे थे।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗