HDFC bank profit Latest update: मुनाफा 35% बढ़ा कुल आय 83,701 करोड़ दर्ज किया गया।

      
                    WhatsApp Group                             Join Now            
   
                    Telegram Group                             Join Now            
   

HDFC bank profit Latest update: देश के private sector के सबसे बड़े bank HDFC Bank ने financial year 2024 -25 के पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। जिसके अनुसार, HDFC का अप्रैल-जून तिमाही में net profit यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 35.33% बढ़कर ₹16,175 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹11,951.77 करोड़ रहा था।

HDFC bank profit Latest update
HDFC bank profit Latest update

HDFC bank profit Latest update 2024

HDFC bank profit Latest update

यदि तिमाही आधार पर बैंक के net profit की बात करें तो Bank का net profit 2.04% घटा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 16,511.85 करोड़ रुपए रहा था। HDFC ने शनिवार 20 जुलाई को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

वहीं जून तिमाही में बैंक की Total income यानी आय सालाना आधार पर 44.77% बढ़कर 83,701.25 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 57,816.67 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 6.62% बढ़ी है।

ItemFY25 (Apr-Jun)FY24 (Jan-Mar)Change (%)
Interest Income73,03371,472+2.18%
Other Income1,3011,270+2.44%
Total Income74,33472,742+2.18%
Total Expense59,81660,364-0.90%
Net Profit14,51812,378+17.51%
Gross NPA33,02531,173+5.94%
Gross NPA %1.33%1.24%
Net NPA9,5088,091+17.51%
Net NPA %0.39%0.33%

HDFC bank profit Latest update: 6 माह में HDFC बैंक के शेयर ने 12.45% Return दिया

शुक्रवार को HDFC बैंक का शेयर 0.61% गिरकर 1,605 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं पिछले 6 माह में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 12.45% return दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 4.96% गिरा है।

HDFC bank profit Latest update: Nll 50% बढ़ी

जून तिमाही में HDFC बैंक की net Interest income इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 50.31% बढ़कर 73,033.14 करोड़ रुपए रही। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की net Interest income 2.18% बढ़ी है। जून तिमाही में बैंक की Total balance sheet का size 356.72 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 250.17 करोड़ रुपए रहा था।

HDFC bank profit Latest update
HDFC bank profit Latest update

HDFC bank profit Latest update: Total deposit 237.91 करोड़ रुपए रहा

पहली तिमाही में बैंक का Totel deposit यानी जमा 237.91 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 24.4% ज्यादा है। बैंक का CASA deposit 6.2%, बढ़ा है, जिसमें saving account deposit 59.64 करोड़ रुपए और current account deposit 26.73 करोड़ रुपए रहा। बैंक का gross advances 248.69 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 52.6% ज्यादा है।

HDFC bank profit Latest update: लोगों ने खूब जमा किया पैसा

HDFC बैंक पर लोगों ने विश्वास दिखाते हुये चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में खूब पैसा जमा किया। बैंक ने एक statement में बताया कि इस तिमाही में करीब 238 करोड़ रुपये जमा हुए। यह पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले करीब 24% ज्यादा है। वहीं सेविंग्स अकाउंट में करीब 60 करोड़ रुपये और करंट अकाउंट में करीब 27 करोड़ रुपये जमा हुआ।

HDFC bank profit Latest update: HDFC Bank Story

  • HDFC बैंक, banking और financial services provide करता है।
  • बैंक के founder हंसमुखभाई पारेख हैं।
  • इस बैंक को 1994 में स्थापित किया था।
  • इसका head quarter मुंबई में स्थित है।
  • बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) शशिधर जगदीशन हैं।
  • HDFC Bank की देश में 8,775 से ज्यादा ब्रांच और 21,132 से ज्यादा ATMs हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top