HDFC bank rule changed: अगर आपके पास भी HDFC Bank का Credit card हैं, तो ये खबर आपके काम की हैं। देश के सबसे बड़े private sector के Bank HDFC Bank ने अपने credit card से भुगतान करने के नियम में बदलाव कर दिये हैं, जो कि 1 अगस्त 2024 से लागू होगा,जिसके बाद credit card payment लोगों के लिये मंहगा हो जायेगा…।
Table of Contents
HDFC bank rule changed
दरअसल HDFC Bank credit card holder से अब third party payment app के माध्यम से किये जाने वाले सभी retail transition पर कुल amount का 1% वसूला जायेगा। जिसकी अधिकतम limit 3000 रु.per transition हैं।
ये होगा बदलाव
HDFC bank ने अपने credit Card holder के लिए 1 अगस्त से नये नियम और शर्ते लागू करने का फैसला किया है।जिसके अनुसार अब -third party app के द्वारा भुगतान, Reward redeem करने और education transition अलग-अलग लेनदेन पर शुल्क लागू किया गया है।
HDFC bank rule changed: किराये पर transition पर लगेगा Charge
1 अगस्त से अगर आप third party app CRED, Paytm, Mobi Kwik, Freecharge या फिर किसी अन्य app से transition करते हैं तो आपको फीस लगेगी।
1 अगस्त से अगर आप HDFC Credit card के द्वारा किराए का भुगतान ( Rent Payment) किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, Paytm, Mobi Kwik और Freecharge या किसी अन्य से करते हैं तो आपको उस transition पर 1 % charge लगेगा।
HDFC bank rule changed: Petrol लेन -देन payment पर शुल्क
इसी तरह से 15000 से ज्यादा के पेट्रोल-डीजल के लेनदेन पर 1 % शुल्क लगेगा। इससे कम की रकम पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. यानी 1 अगस्त से अगर आप HDFC credit card से third party app like UPI Phone pay, google pay के द्वारा 15,000 रुपये से अधिक के fuel transition करते हैं तो पूरी रकम पर 1 % का service charge लगेगा।
HDFC bank rule changed: Utility transition पर कितना लगेगा चार्ज
अगर आप 50 हजार से अधिक का लेनेदेन करते हैं तो आपको 1 % का शुल्क लगेगा। ये Charge प्रति लेनदेन 3000 रुपये तक सीमित है। हालांकि बीमा लेनदेन को इससे बाहर रखा गया है। इसी तरह से third party app के द्वारा शैत्रणिक भुगतान पर 1 % का शुल्क लगेगा।
HDFC bank rule changed: Educational payment
Bank ने स्कूल कॉलेज की website या POS मशीनों के द्वारा सीधे भुगतानों को इस नियम से बाहर रखा है।
Third party app: CRED, cheque, Mobikwik ,और अन्य app के माध्यम से किये गये transition पर 1 % Charge देय होगा। इस transition की limit भी 3000 तक सीमित रखी गयी हैं।
- वहीं international educational payment : इस नये नियम से बाहर रखे गये हैं, अर्थात इसमें HDFC credit card द्वारा payment पर cardholder को कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
- बीमा transition को भी इससे बाहर रखा गया हैं, अर्थात् बीमा की किश्त online credit card से पटाने पर भी आपको कोई भी extra charge नहीं देना होगा।
- International Cross -currency transition
नये नियम के तहत HDFC bank के credit card से payment करने पर सभी International Cross -currency transition पर 3.5% का markup charge लगेगा।
HDFC bank rule changed: EMI पेमेंट पर शुल्क
किसी भी online-offline store पर easy EMI विकल्प लेने के लिए आपको 299 रुपये तक का EMI processing fees देना होगा। वहीं statement credit या Cashback redeem करने पर 50 रुपये का Redemption charge देना होगा । देर से payment charge 100 रु.से 1300 रु. तक की balance amount के आधार पर revise किया जायेगा।
HDFC bank rule changed: Other changes
Tata new infinity & Tata new plus credit card :- 1 अगस्त 2024 से इन card के उपयोगकर्ताओं को Tata new UPI ID का उपयोग करने योग्य UPI transition में 1.5% new coins मिलेंगे।
इस नये बदलाव से HDFC bank के credit card user’s के जेब पर असर पड़ेगा। साथ ही इस बदलाव का असर HDFC credit card transition पर भी पडने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗