Hyundai Company करीब 2.5 लाख करोड़ रु.के वैल्यूएशन पर लगभग 10% हिस्सा बेंचेगी..।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आटो निर्माता कोरियाई कंपनी
की भारतीय शाखा (unit) हुंडई मोटर्स ने भारतीय शेयर बाजार में कदम रखने का मन बना लिया हैं। कंपनी दीपावली के आसपास अक्टुबर -नवंबर में IPO ला सकती हैं, कंपनी करीब 2.5 लाख करोड़ रु.वैल्यूएशन पर करीब 10% हिस्सा बेंचेगी
इसके अनुसार कंपनी का IPO लगभग 25 हजार करोड़ रु.
होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं,यदि ऐसा हुआ तो ये अभी तक का सबसे बड़ा IPO होगा।
बता दे 2022 में सरकार ने LIC में अपनी 3.5% हिस्से दारी बेंची थी,इसके लिये करीब 21करोड़ रु.का IPO लाया गया था,जो अभी तक की सबसे बड़ी IPO हैं।
Table of Contents
Hyundai चौथी बड़ी Listed कंपनी होगी
ज्ञात सूत्रो के अनुसार ,Hyundai मोटर्स की IPO के लिये कई बैंको
से बात चल रही हैं।अगर हुंडई मोटर्स भारतीय शेयर बाजार में
लिस्टेड होती हैं, तो ये मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिन्द्रा &महिन्द्रा के बाद चौथी बड़ी आटो मोबाइल कंपनी होगी।
Hyundai का सफर
- भारतीय बाजार में 1996 से मौजूद हैं, हुंडई
- 13 माडल बेचती हैं, Hyundai मोटर्स इंडियाअभी भारत में
- भारतीय बाजार में Hyundai मोटर्स इंडिया 15% मार्केट शेयर रखती हैं।
- भारत में1336 सेल्स और 1549 सर्विस सेंटर हैं।
- भारत की दूसरी बड़ी कार कंपनी हैं, हुंडई
- कंपनी का Headquarter गुरूग्राम में स्थित हैं
- Hyundai मोटर्स का सबसे बड़ा manufacturing plant
तमिलनाडु में स्थित हैं - भारतीय बाजार में Hyundai की पहली कार sentro थी,
- 2019 में हुंडई ने भारत की पहली fully automatic
Electric car “Hyundai Kona” को lunch किया था। - 2023 में कंपनी ने सबसे सस्ते SUV “Hyundai Exter”
को lunch किया था,जिसमें कई शानदार safety features को शामिल किया गया था।
भारतीय बाजार में लिस्ट होने की चाहत, आ रहा है Hyundai का आईपीओ!#BWHindi @HyundaiIndia #HyundaiIPO #IPOAlert https://t.co/w18i5c0Agy pic.twitter.com/hTRXX2R9DP
— BWHindi (@BWHindi) February 6, 2024
Hyundai की जनवरी में 14% बढ़ी बिक्री
भारतीय बाजार में Hyundai मोटर्स की वार्षिक थोक वाहन बिक्री जनवरी 2024 में 8.5 % की वृद्धि के साथ 67,615 unit रही। कंपनी की वार्षिक घरेलू बिक्री 14%की वृद्धि के साथ 57,115 unit दर्ज की गयी।
बता दे,जनवरी 2023 में घरेलू बिक्री 50,106 unit थी
Export की बात करें तो हुंडई ने जनवरी 2024 में भारत से 10,500 unit दूसरे देशों में भेजा हैं।जनवरी 2023 में यह संख्या 12,170 unit दर्ज की गयी थी।
Jay Chavda He is the Founder and Writer of businesspulsecare.com. He is an I.T Engineer, Freelancer, Businessman. He posts Business, Stock/Share Market, Finance Related News and updates on the website. 🔗